ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Weather: बिहार में दिवाली के बाद प्रदूषण चरम पर, पटना का AQI 300 से ऊपर Bihar Crime News: दीवाली पर खौफनाक मर्डर: बात करते ही तीन बदमाशों ने युवक को मारी 4 गोलियां, हत्या से मचा हड़कंप Bihar Crime News: विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच बिहार में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, हथियार और गोलियां बरामद Govardhan Asrani Death: दिवाली के जश्न के बीच दुखद खबर, हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता गोवर्धन असरानी का निधन Govardhan Asrani Death: दिवाली के जश्न के बीच दुखद खबर, हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता गोवर्धन असरानी का निधन Bihar News: मातम में बदली दिवाली की खुशियां, करंट लगने से बाप-बेटे की गई जान; लोगों में बिजली विभाग के खिलाफ गुस्सा Bihar News: मातम में बदली दिवाली की खुशियां, करंट लगने से बाप-बेटे की गई जान; लोगों में बिजली विभाग के खिलाफ गुस्सा Bihar Election 2025: RJD उम्मीदवार का नामांकन रद्द नहीं होने पर भड़के मुकेश सहनी के भाई, केस करने की दे दी चेतावनी Bihar Election 2025: RJD उम्मीदवार का नामांकन रद्द नहीं होने पर भड़के मुकेश सहनी के भाई, केस करने की दे दी चेतावनी Bihar News: बिहार में गंगा स्नान के दौरान बड़ा हादसा, दो बच्चों की डूबकर मौत; दो की बाल-बाल बची जान

पिता की लापरवाही और दुकानदार की चूक से गई मासूम की जान, पानी समझ थिनर पीने से हुई दर्दनाक मौत

चार साल के बच्चे ने गलती से थिनर को पानी समझकर पी लिया। पिता की लापरवाही और दुकानदार की चूक से मासूम की जान चली गयी। इस घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 25 Sep 2025 02:48:51 PM IST

UP

परिजनों के बीच मचा कोहराम - फ़ोटो सोशल मीडिया

DESK: पानी की जगह थिनर पीने से 4 साल के बच्चे की मौत हो गयी। पिता की लापरवाही और दुकानदार की चूक के कारण आज मासूम बच्चा इस दुनियां से विदा हो गया। हृदयविदारक यह घटना बुधवार की रात उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ की है। जब बच्चे को लेकर माता-पिता एक कॉस्मेटिक दुकान पर कुछ सामान खरीदने गये हुए थे। तभी बच्चे को प्यास लग गय गई। तब पिता ने दुकानदार से मिनरल वाटर देने को कहा। कॉस्मेटिंक दुकानदार शिवा ने वहां रखे बोतल की ओर इशारा किया लेकिन यह नहीं बताया कि किसमें पानी है और किसमें थिनर। 


पिता ने उस बोतल को उठा लिया जिसमें थिनर था और बच्चे को पीने के लिए दे दिया। बच्चे ने जब उस बोतल को मुंह में लगाया तो पीते ही गले में जलन होने लगी और अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। जब पिता ने बोतल को सूंघा तो उसमें पानी नहीं था बल्कि थिनर था. वह तुरंत बच्चे को लेकर अस्पताल चले गये जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। थिनर पीने की वजह से बच्चे की मौत की बात डॉक्टर ने बताया। घटना सिविल लाइन क्षेत्र के सुरेंद्र नगर डाकघर के पास स्थित एक कॉस्मेटिक दुकान की है। 


जानकारी के मुताबिक, सिविल लाइन क्षेत्र के घनश्यामपुरी निवासी एडवोकेट रवींद्र अपनी पत्नी और अपने चार साल के बेटे प्रियांशु के साथ बुधवार कि रात लगभग 8 बजे कॉस्मेटिक दुकान पर पहुंचे थे। दुकानदार पत्नी को सामान दिखाने लगा। इस बीच बच्चे को प्यास लगी तो दुकानदार ने वहां रखीं बोतलों की ओर इशारा कर दिया। रवींद्र सिंह ने बिना जांच किए ही एक बोतल उठाकर बेटे को थमा दी। बच्चे ने जैसे ही उसे पिया, उसके गले में जलन होने लगी और तबीयत बिगड़ गई। तभी पता चला कि बोतल में पानी नहीं बल्कि थिनर था।


घबराए परिजन तुरंत बच्चे को पास के बरुण अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार बच्चे को लेकर घर लौट आया, लेकिन कुछ देर बाद उसके शरीर में हरकत दिखी। इसके बाद उसे मैक्स अस्पताल और फिर जेएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन हर जगह उसे मृत ही घोषित किया गया। परिजन ने बताया कि बच्चे के मुंह से पानी निकल रहा था, जिसमें थिनर की गंध आ रही थी। पिता ने सीपीआर देकर जान बचाने की कोशिश भी की, लेकिन सब व्यर्थ रहा। इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मां बेसुध हो गईं और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। पिता ने किसी तरह की कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया है। इलाके के लोग भी इस घटना से हैरान हैं।