1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 05 Jan 2026 10:21:00 PM IST
सिंगापुर में बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग - फ़ोटो social media
DESK: बिहार के पूर्व सीएम और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के नाती और रोहिणी आचार्य के बेटे आदित्य बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग पर सिंगापुर गया हैं। बेटे की इस सफलता से रोहिणी आचार्य काफी खुश हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखा है और बेटे पर गर्व जताया है।
रोहिणी आचार्य ने एक्स पर भावुक पोस्ट लिखा है, जो इस प्रकार है...आज मेरा दिल गर्व से भरा हुआ है , आज अपनी प्री - यूनिवर्सिटी ( Pre - University ) की पढ़ाई पूरी करने के बाद 18 साल की उम्र में हमारा बड़ा बेटा आदित्य 2 साल की Basic Military Training के लिए गया है .. आदित्य .. तुम बहादुर , साहसी और अनुशासन के साथ रहने वाले हो, जाओ कमाल कर दिखाओ , हमेशा याद रखना जीवन की सबसे कठिन लड़ाइयों में ही योद्धा बनते हैं .. हम सबों का सारा प्यार और हौसला हमेशा तुम्हारे साथ है..
बता दें कि सिंगापुर में बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग (BMT) शुरुआती सैन्य प्रशिक्षण है। इसमें सैनिक अनुशासन, शारीरिक फिटनेस, टीम वर्क, नेतृत्व कौशल और बुनियादी युद्ध कौशल सिखाए जाते हैं। इस ट्रेनिंग में दौड़, पुश-अप, सिट-अप, परेड, मार्चिंग, हथियारों की जानकारी, फायरिंग, जंगल और मैदान में रहकर जीवित रहने की स्किल और फर्स्ट एड शामिल है।
BMT पूरा होने के बाद भर्ती सैनिक को उसकी योग्यता और प्रदर्शन के आधार पर आगे की ट्रेनिंग दी जाती है। इसमें इन्फैंट्री, नेवी, एयर फोर्स, सिविल डिफेंस और सपोर्ट यूनिट्स शामिल हैं। बता दें कि रोहिणी आचार्य सिंगापुर में अपने परिवार के साथ रहती हैं। उन्होंने अपने बीमार पिता लालू यादव को अपनी एक किडनी भी दी थी, जिसके लिए पूरे देश में उनकी प्रशंसा हुई थी।
आज मेरा दिल गर्व से भरा हुआ है , आज अपनी प्री - यूनिवर्सिटी ( Pre - University ) की पढ़ाई पूरी करने के बाद 18 साल की उम्र में हमारा बड़ा बेटा आदित्य 2 साल की Basic Military Training के लिए गया है ..
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) January 5, 2026
आदित्य .. तुम बहादुर , साहसी और अनुशासन के साथ रहने वाले हो, जाओ कमाल कर दिखाओ… pic.twitter.com/itVx1DPQWi