Bihar Election 2025: ‘वो खुद पागल हो चुका है, दूसरों को क्या पागल बनाएंगे’, खेसारी लाल यादव पर पवन सिंह का पलटवार Bihar Election 2025: ‘वो खुद पागल हो चुका है, दूसरों को क्या पागल बनाएंगे’, खेसारी लाल यादव पर पवन सिंह का पलटवार क्या BJP में जायेंगे तेजप्रताप? रविकिशन से दूसरी बार मुलाकात, एक दूसरे ने की कान में बात, कहा..महादेव जी सब तय करले बा Bihar Election 2025: ‘दुनिया की कोई ताकत बिहार में NDA की सरकार बनने से नहीं रोक सकती’, रोहतास में राजनाथ सिंह की हुंकार Bihar Election 2025: स्ट्रांग रूम का वीडियो शेयर कर आरजेडी ने गड़बड़ी के लगाए आरोप, DM ने दिए जांच के आदेश Bihar Election 2025: स्ट्रांग रूम का वीडियो शेयर कर आरजेडी ने गड़बड़ी के लगाए आरोप, DM ने दिए जांच के आदेश Bihar News: अपने घर 'मगध' में ही फंसे मांझी...'अतरी' में दांव पड़ रहा उल्टा ! चहेते कैंडिडेट के खिलाफ NDA वोटर्स में भारी नाराजगी..सबक सिखाने की तैयारी Bihar election 2025 : पवन सिंह और खेसारी लाल यादव में कौन है ज्यादा अमीर? जानिए दोनों की संपत्ति और राजनीतिक जुड़ाव Train Accident: बिहार में मिलिट्री गुड्स ट्रेन के दो खाली डिब्बे पटरी से उतरे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी पटना में जिम के गेट पर झोले में मिली नवजात: मच्छरों से सूजा चेहरा देखकर जिम ऑनर ने गोद लिया, नाम रखा ‘एंजल’
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 08 Nov 2025 03:57:03 PM IST
- फ़ोटो GOOGLE
UPSC IFS Mains 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (IFS) मेन्स परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे अपना एडमिट कार्ड UPSC की अधिकृत वेबसाइट upsc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। शेड्यूल के अनुसार, IFS मेन्स परीक्षा 16 नवंबर से 23 नवंबर 2025 तक देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा प्रतिदिन दो शिफ्टों में होगी – पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से 5:30 बजे तक। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड की प्रिंट कॉपी और वैध फोटो आईडी प्रूफ साथ लेकर जाना अनिवार्य है। बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।
एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें
IFS मेन्स परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएँ। इसके बाद होमपेज पर E-Admit Card for Indian Forest Service (Main) Examination 2025 के लिंक पर क्लिक करें। अब लॉगिन के लिए रजिस्ट्रेशन आईडी या रोल नंबर डालें। इसके बाद जन्मतिथि और स्क्रीन पर दिख रहे वेरिफिकेशन कोड को भरें और सबमिट पर क्लिक करें। एडमिट कार्ड डाउनलोड करके भविष्य के लिए प्रिंट कर लें।
एडमिट कार्ड पर दी जाने वाली जानकारी
IFS मेन्स एडमिट कार्ड में उम्मीदवार से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी जाती है, जिसमें उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन आईडी, फोटो और सिग्नेचर, परीक्षा केंद्र का नाम व पता, परीक्षा की तारीख और रिपोर्टिंग टाइम शामिल हैं। इसके अलावा, प्रत्येक पेपर की डिटेल, समय और परीक्षा से संबंधित आवश्यक निर्देश भी एडमिट कार्ड में दिए जाते हैं। आयोग ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वह सभी जानकारी ध्यानपूर्वक जांचें और किसी भी गलती होने पर तुरंत UPSC से संपर्क करें।
IFS मेन्स परीक्षा का पैटर्न
IFS मेन्स परीक्षा में कुल 6 पेपर होते हैं। पहला पेपर जनरल इंग्लिश का होता है (300 अंक) और दूसरा पेपर जनरल नॉलेज का होता है (300 अंक)। इसके अलावा, उम्मीदवारों को दो वैकल्पिक विषय चुने हुए होते हैं, जिनके प्रत्येक पेपर के अंक 200 होते हैं। हर पेपर की अवधि 3 घंटे होती है।
IFS मेन्स परीक्षा शेड्यूल 2025
16 नवंबर: पहली शिफ्ट – जनरल इंग्लिश, दूसरी शिफ्ट – जनरल नॉलेज
18 नवंबर: पहली शिफ्ट – मैथ्स पेपर-I / स्टैटिस्टिक्स पेपर-I, दूसरी शिफ्ट – मैथ्स पेपर-II / स्टैटिस्टिक्स पेपर-II
19 नवंबर: पहली शिफ्ट – सिविल, केमिकल, मैकेनिकल इंजीनियरिंग / जूलॉजी पेपर-I, दूसरी शिफ्ट – समान पेपर-II
20 नवंबर: पहली शिफ्ट – एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग / फिजिक्स / एनिमल हसबैंडरी पेपर-I, दूसरी शिफ्ट – संबंधित पेपर-II
21 नवंबर: पहली शिफ्ट – केमिस्ट्री / बॉटनी पेपर-I, दूसरी शिफ्ट – संबंधित पेपर-II
22 नवंबर: पहली शिफ्ट – जियोलॉजी पेपर-I, दूसरी शिफ्ट – जियोलॉजी पेपर-II
23 नवंबर: पहली शिफ्ट – एग्रीकल्चर / फॉरेस्ट्री पेपर-I, दूसरी शिफ्ट – संबंधित पेपर-II
तैयारी और सलाह
UPSC ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि परीक्षा से पहले एडमिट कार्ड की जानकारी सही ढंग से जांचें, परीक्षा केंद्र समय से पहुँचें और सभी जरूरी दस्तावेज साथ लेकर जाएँ। साथ ही, उम्मीदवार परीक्षा पैटर्न और प्रत्येक पेपर के विषयों की तैयारी पर ध्यान दें।