Bihar politics : खगड़िया में तेजस्वी यादव की जनसभा रद्द, प्रशासन ने अनुमति नहीं दी; जानिए क्या रही वजह Chhath Puja Special Trains: रांची-बिहार के बीच कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन, यात्रियों को बड़ी राहत Bihar Election 2025 : जीपीएस से लैस फ्लाइंग स्क्वाड टीमों से आयोग करवा रही निगरानी, पुलिस अलर्ट मोड में; जानिए क्या है पूरा प्लान Bihar Mausam: खरना के बाद बिहार के इन जिलों में बारिश का अलर्ट, 5 दिनों तक झेलनी होगी मौसम की दोहरी मार Chhath Puja : भगवान भास्कर की आराधना का महापर्व छठ आज से, नहाय-खाय के साथ शुरू होगा चार दिवसीय अनुष्ठान Bihar Election 2025 : अल्लाबरू ने पूरी तरह से डुबो दी कांग्रेस की लुटिया ! 3 महीने सर्वे के बाद भी तेजस्वी से नहीं ले पाए मजबूत सीट; दो सीटिंग भी छोड़नी पड़ी Bihar Election 2025: ‘बिहार के बच्चे ट्रेनों में धक्के खा रहे हैं’, प्रशांत किशोर का पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला Bihar Election 2025: ‘बिहार के बच्चे ट्रेनों में धक्के खा रहे हैं’, प्रशांत किशोर का पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला एक बोरी सिक्का लेकर बेटी को स्कूटी दिलाने पहुंचा पिता, शोरूम के कर्मचारियों ने किया स्वागत Bihar News: बिहार में चेकिंग के दौरान CRPF जवानों और दारोगा के परिवार के बीच मारपीट, बीच सड़क पर खूब चले लात-घूंसे; वीडियो वायरल
1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Wed, 03 Sep 2025 10:47:47 AM IST
- फ़ोटो Google
Bihar News: एक दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता की ऐसी बेइज्जती होगी, वे सपने में भी नहीं सोचे होंगे. बेइज्जत किसी बड़े नेता ने नहीं, बल्कि प्रदेश प्रवक्ता ने कर दिया, वो भी सार्वजनिक जगह पर कैमरे के सामने. बेचारे राष्ट्रीय प्रवक्ता ऑन कैमरा झेप गए, ऐसी बेइज्जती हुई, जुबान से एक शब्द तक नहीं निकला. अब वो वीडियो वायरल हो रहा है. विपक्षी नेतााओं से लेकर आम लोग उस वीडियो को शेयर कर राष्ट्रीय प्रवक्ता की खिल्ली उड़ा रहे हैं.
प्रदेश प्रवक्ता के इशारा मात्र से डर गए राष्ट्रीय प्रवक्ता
दो दिन पहले राजधानी में विपक्षी नेताओं का महाजुटान था. इस महाजुटान में जिला से लेकर प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के नेता मौजूद थे. बिहार में सबसे बड़े घटक के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी मैदान में मौजूद थे. वे विभिन्न मीडिया चैनलों को बाइट दे रहे थे. राष्ट्रीय प्रवक्ता जो दिल्ली में सक्रिय रहते हैं, मीडिया से लेकर सदन के अंदर तक अपने दल का पक्ष मजबूती से रखते हैं, वे अपनी बात रख रहे थे. इस बीच बिहार वाले प्रवक्ता 'मुनी' की नजर राष्ट्रीय प्रवक्ता पर पड़ी. प्रदेश प्रवक्ता ने देखा कि हमारे राष्ट्रीय प्रवक्ता झा जी....मीडिया को बाइट दे रहे . बस क्या था...प्रदेश प्रवक्ता मुनी जी गुस्से में आ गए. उन्होंने अपने राष्ट्रीय प्रवक्ता का नाम लेकर तेज आवाज में अंगुली दिखाते हुए कहा....''###जी चुप रहिए अभी''. राष्ट्रीय प्रवक्ता के कान तक जैसे ही यह आवाज पहुंची, वे पीछे मुड़े. राष्ट्रीय प्रवक्ता की नजर प्रदेश प्रवक्ता पर पड़ी. बस क्या था...वे सन्न रह गए। जो राष्ट्रीय प्रवक्ता फ्लो में बोले जा रहे थे, अचानक चुप हो गए. उनकी जुबान से एक शब्द नहीं निकला और थैंक्यू कह कर चुप हो गए. यूं कहें....प्रदेश प्रवक्ता की हिदायत मिलते ही राष्ट्रीय प्रवक्ता सटक गए.
राष्ट्रीय प्रवक्ता पर भारी हैं प्रदेश प्रवक्ता
अब आप कहेंगे कि ये राष्ट्रीय प्रवक्ता और क्षेत्रीय प्रवक्ता किस दल के और कौन हैं. बता दें, दोनों प्रवक्ता विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी से जुड़े हैं, एक प्रदेश की राजधानी में पार्टी का पक्ष रखते हैं तो दूसरे देश की राजधानी में. समय-समय पर राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदेश की राजधानी में भी यह जिम्मा संभालते दिखते हैं. वैसे राष्ट्रीय प्रवक्ता न सिर्फ प्रवक्ता हैं, बल्कि देश की ऊपरी सदन के सदस्य भी हैं. इतना ही नहीं वे अध्यापक भी हैं. वहीं प्रदेश प्रवक्ता इन दिनों नेतृत्व के कोर टीम में शामिल हो गए हैं. वैसे राष्ट्रीय प्रवक्ता भी कोर टीम के सदस्य बताये जाते हैं, प्रदेश वाले प्रवक्ता चूंकि हाऊस के नजदीक हैं, जाति के हैं, लिहाजा राष्ट्रीय पर हावी हैं.
वीडियो हो रहा वायरल, तरह-तरह की चर्चा-काबिलियत कहां चली गई ?
बताया जाता है कि यह वीडियो दो दिन पहले का है. जब राष्ट्रीय प्रवक्ता मीडिया बाइट दे रहे थे, तभी प्रदेश प्रवक्ता ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया. चूंकि कैमरे के सामने सबकुछ हुआ, लिहाजा वो वीडियो अब वायरल हो रहा है. न सिर्फ विपक्ष के नेता बल्कि आमलोग भी राष्ट्रीय प्रवक्ता की खिल्ली उड़ा रहे हैं. एक शख्स ने वो वीडियो शेयर कर लिखा, '' ###झा कितने पानी में हैं, आखिर एक साक्षर नेता का केवल एक इशारा इन पर भारी पड़ गया। झा जी की काबिलियत कहां चली गई''।