पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा मोबाइल पर पत्नी से बात करने के दौरान युवक ने उठा लिया बड़ा कदम, दो साल पहले किया था लव मैरिज BIHAR NEWS : पटना में DRI की बड़ी कार्रवाई, साधु वेश में वन्यजीव तस्करों का भंडाफोड़; करोड़ों के तेंदुए की खाल बरामद खगड़िया में तेजस्वी यादव की गाड़ी कीचड़ में फंसी, ट्रैक्टर की मदद से निकाला गया New Rail Bridge Bihar: बिहारवासियों को बड़ी खुशखबरी, इस दिन से शुरू होगा यह पुल; तीन जिले के लोगों को मिलेगा सीधा फायदा BIHAR NEWS : बिहार में उद्यमिता को बढ़ावा : मुख्यमंत्री उद्यमी योजना और लघु उद्यमी योजना से अब तक 1.15 लाख से अधिक लाभुकों को मिला सहारा Bihar News: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच गयाजी में एक साथ बैठकर किया पिंडदान, विदेशी श्रद्धालुओं ने निभाई भारतीय परंपरा बिहार पुलिस मुख्यालय का बड़ा फैसला : "मद्यनिषेध एवं राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो" का गठन, 339 पदों को मिली मंजूरी; इनके पास होगा फुल पावर
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 30 Mar 2025 07:40:24 AM IST
AMIT SHAH BIHAR VISIT - फ़ोटो FILE PHOTO
AMIT SHAH BIHAR VISIT: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी एक्टिव मोड में नजर आ रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खुद बिहार चुनाव की कमान संभाल ली है। ऐसे में वह दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं। सबसे पहले शनिवार को उन्होंने देर रात तक पटना स्थित पार्टी दफ्तर में नेताओं के साथ बैठक की और रणनीति पर रायशुमारी की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश पदाधिकारियों को टास्क भी दिए हैं। इसके बाद आज एक बार फिर वह नेताओं के साथ मीटिंग करेंगे, उसके बाद वह गोपालगंज निकल जाएंगे।
जानकारी के मुताबिक, गृहमंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। सुबह 10:50 बजे वह होटल मौर्य से बापू सभागार के लिए रवाना होंगे और 10:55 पर बापू सभागार पहुंचेंगे। वह 11:00 बजे से लेकर 11.45 बजे तक बापू सभागार में मौजूद रहेंगे। राजधानी पटना के बापू सभागार में गृह मंत्री राज्य के 5350 पैक्स 1000 दुग्ध उत्पादक समितियों 300 ब्लॉक लेवल सब्जी उत्पादक समितियों और 300 समितियों के अलावा मत्स्य जीवित सहयोग समितियों को नए अवसर देने की घोषणा करेंगे। मखाना प्रोसेसिंग सेंटर की स्थापना का भी ऐलान करेंगे।
वहीं, 11:45 पर गृह मंत्री बापू सभागार से पटना एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे और 12:00 बजे हेलीकॉप्टर के जरिए पटना एयरपोर्ट से गोपालगंज के लिए रवाना होंगे। 12:45 पर गृह मंत्री अमित शाह गोपालगंज एयरपोर्ट पहुंचेंगे और दोपहर 1:00 बजे से लेकर 2:00 तक जनसभा को संबोधित करेंगे। 2:30 पर वह गोपालगंज से पटना के लिए रवाना होंगे और 3:35 पर वह पटना एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे।
इसके बाद 3:55 से लेकर 17:25 तक गृह मंत्री अमित शाह एनडीए नेताओं के साथ बैठक करेंगे। विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम दलों के बड़े नेताओं के साथ गृह मंत्री की बैठक होगी। 3:50 घंटे तक अमित शाह मैराथन बैठक करेंगे। पहले तो एनडीए के तमाम घटक दलों के साथ गृह मंत्री की महत्वपूर्ण बैठक होगी और उसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ भी उनकी मुलाकात होगी।
इधर, आज शाम 5:30 बजे पर गृहमंत्री अमित शाह स्टेट गेस्ट हाउस से पटना एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और 5:45 पर गृह मंत्री अमित शाह पटना एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। 7:25 पर गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली पहुंचेंगे। दिल्ली स्थित पालम एयरपोर्ट से अपने आवास के लिए वह रवाना हो जाएंगे।