ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार में कोचिंग से पढ़ाकर लौट रही युवती को भाई के सामने मारी गई गोली, मौत के बाद बवाल BJP observers Bihar : बिहार में बीजेपी का जातीय दांव: दलित–ओबीसी नेताओं को पर्यवेक्षक बनाकर क्या संदेश देना चाहती है पार्टी Bihar Weather: बिहार में इस दिन से ठंड करेगी लोगों का जीना मुश्किल, समय रहते कर लें तैयारी Indian Railways News: बिहार से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द, यात्रा से पहले देख लें शेड्यूल Bihar Politcis: CM नीतीश कुमार आज देंगे इस्तीफा, राजभवन में पेश करेंगे सरकार बनाने का दावा PM Kisan: बिहार किसानों के लिए खुशखबरी! आज जारी होगी PM किसान की अंतिम किस्त, जानें पूरी डिटेल Bihar Politics: बिहार में नई सरकार का खाका होगा तैयार, आज चुने जाएंगे NDA विधायक दल के नेता सृजन घोटाले में तीन दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई सजा और लगाया भारी जुर्माना मुजफ्फरपुर में शिक्षिका की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम Train news: बिहार से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द, कई के परिचालन में हुआ बदलाव, यात्रा का है प्लान तो पढ़ लें यह जरूरी खबर

Bihar Politcis: CM नीतीश कुमार आज देंगे इस्तीफा, राजभवन में पेश करेंगे सरकार बनाने का दावा

Bihar Politcis: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज को अपने पद से इस्तीफा देंगे। वे राजभवन जाकर अपना इस्तीफा राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को सौंपेंगे। इस्तीफा सौंपने के बाद नीतीश कुमार नई सरकार गठन को लेकर अपना दावा राज्यपाल के सामने पेश करेंगे।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 19 Nov 2025 07:43:30 AM IST

Bihar Politcis

बिहार की राजनीतिक में हलचल - फ़ोटो GOOGLE

Bihar Politcis: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज को अपने पद से इस्तीफा देंगे। वे राजभवन जाकर अपना इस्तीफा राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को सौंपेंगे। इस्तीफा सौंपने के बाद नीतीश कुमार नई सरकार गठन को लेकर अपना दावा राज्यपाल के सामने पेश करेंगे। इसी दिन 17वीं बिहार विधानसभा भी भंग हो जाएगी, जिससे नई राजनीतिक प्रक्रिया के लिए रास्ता साफ हो जाएगा।


राजनीतिक परंपरा के अनुसार, जदयू विधायक दल की बैठक बुधवार सुबह 11 बजे आयोजित की जाएगी। बैठक मुख्यमंत्री और मौजूदा ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के आवास पर होगी। इसमें नीतीश कुमार को पार्टी विधायक दल का नेता चुना जाएगा।


वहीं, भाजपा विधायक दल की बैठक दिन के 10 बजे प्रदेश कार्यालय के अटल सभागार में आयोजित होगी। इसमें भाजपा के सभी नवनिर्वाचित विधायक उपस्थित होंगे। बैठक में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मौजूद रहेंगे। बैठक में सर्वसम्मति से विधायक दल के नेता का चयन किया जाएगा। इसके लिए केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार की देर शाम पटना पहुँच चुके थे।


इससे पहले भाजपा और जदयू के वरिष्ठ नेता दिल्ली जाकर शीर्ष नेताओं से विचार-विमर्श कर चुके हैं। जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ लल्लन सिंह भी मंगलवार को पटना पहुंचे थे।


बुधवार को एनडीए के सभी पांच घटक दल—भाजपा, जदयू, लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास), हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा और राष्ट्रीय लोक मोर्चा—अपने-अपने विधायकों के साथ बैठक करेंगे। सभी दल अपने-अपने विधायक दल के नेताओं के नामों की आधिकारिक घोषणा कर देंगे।


इसके बाद दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री आवास पर एनडीए के सभी 202 विधायक बैठक करेंगे और अपने नेता का चुनाव करेंगे। बैठक में नीतीश कुमार को एनडीए विधायक दल का नेता चुना जाएगा। इसके तुरंत बाद नीतीश कुमार अपने सहयोगियों के साथ राजभवन जाकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे, जिससे नई सरकार गठन की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो जाएगी।


साथ ही, नई सरकार के मंत्रियों के विभागों के बंटवारे और शपथ ग्रहण की तैयारियाँ भी जोर-शोर से चल रही हैं। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार 20 नवंबर को औपचारिक रूप से गठन पाएगी। शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे। सुरक्षा और बैठने की व्यवस्थाओं का निरीक्षण मुख्यमंत्री ने पहले ही कर लिया है।