ब्रेकिंग न्यूज़

Pahalgam Terror Attack: भारत में रिलीज नहीं होगी पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म, पहलगाम हमले के बाद बड़ा फैसला Premanand Maharaj on Pahalgam Attack: पहलगाम हमले पर बोले प्रेमानंद महाराज, बताया आतंकियों के साथ क्या करना चाहिए? Premanand Maharaj on Pahalgam Attack: पहलगाम हमले पर बोले प्रेमानंद महाराज, बताया आतंकियों के साथ क्या करना चाहिए? Bihar News: “चाहे कुछ भी हो जाए, साथ जिएंगे साथ मरेंगे” प्रेम विवाह के बाद भागलपुर में हाई वोल्टेज ड्रामा Pahalgam Terror Attack: बितान के 3 वर्षीय बेटे का पूरा जिम्मा उठाएंगे सुभेंदु अधिकारी, कोलकाता एयरपोर्ट पर नम आँखों से दी श्रद्धांजलि Bihar Politics: युवा चेतना सुप्रीमो रोहित सिंह ने पीएम मोदी का जताया आभार, पाक के खिलाफ सरकार के फैसले को बताया सही Bihar Politics: युवा चेतना सुप्रीमो रोहित सिंह ने पीएम मोदी का जताया आभार, पाक के खिलाफ सरकार के फैसले को बताया सही UPSC Success Story: मिट्टी का घर, तिरपाल की छत… किसान का बेटा बना UPSC टॉपर, पवन कुमार ने रचा इतिहास KHAGARIA:26 साल बाद साकार हुआ रामविलास पासवान का सपना, अलौली से शुरू हुई ट्रेन सेवा, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन Bihar Crime News: 2.50 करोड़ की हेरोइन के साथ दो भाई अरेस्ट, यूपी से नशे की खेप लेकर पहुंचे थे बिहार

Nitish Kumar: नीतीश कुमार के 'अटपटे व्यवहार' पर बवाल...मुख्यमंत्री ही बन गए मुद्दा, अंदर से टेंशन में भाजपा...CM का कब-कब दिखा बदला व्यवहार, जान लें....

Nitish Kumar: नीतीश कुमार ने एक कार्यक्रम में राष्ट्रगान के दौरान कुछ ऐसा किया जो अटपटा लगा. इसके बाद नीतीश कुमार बिहार में बड़ा मुद्दा बनते जा रहे हैं.

1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Sun, 23 Mar 2025 02:37:05 PM IST

Nitish Kumar son Nishant KUMAR, Tejashwi YADAV, NISHANT Marriage, BIHAR POLITICS, LDU SPOKESPERSON ARVIND NISHAD, निशांत कुमार, निशांत की शादी, नीतीश कुमार के पुत्र निशांत,नीतीश कुमार, राष्ट्रगान विवा

- फ़ोटो Google

Nitish Kumar: 20 मार्च की शाम पटना के पाटलिपुत्र स्टेडियम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुछ ऐसा किया, जिससे सब हैरानी में पड़ गए. आज की तारीख में नीतीश कुमार ही बिहार में सबसे बड़ा मुद्दा बनते दिखाई पड़ रहे हैं. नीतीश कुमार के अटपटे व्यवहार से हर कोई सकते में है. सहयोगी दल भाजपा ऊपर से भले ही नीतीश कुमार का समर्थन करते दिख रही हो, लेकिन अंदर ही अंदर पार्टी काफी चिंतित है. चिंता की वजह यह कि सामने विधानसभा का चुनाव है, भाजपा ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान कर रखा है. अगर सेनापति ही इस तरह का अटपटा व्यवहार करे तो चिंतित होना लाजिमी है. 

नीतीश कुमार के 'अटपटे' व्यवहार पर सवाल...

वैसे, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अटपटे व्यवहार की कई तस्वीर पहले भी सामने आ चुकी है. लेकिन 20 मार्च को सारी सीमाएं लांघ गए। दरअसल 20 मार्च की शाम राजधानी के पाटलिपुत्र स्टेडियम में आयोजित सेपक टाकरा वर्ल्ड कप-2025 का उद्घाटन कार्यक्रम था. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे थे. इस दौरान नीतीश कुमार ने कुछ ऐसा किया, जिससे सब हैरानी में पड़ गए. कार्यक्रम में राष्ट्र गान के दौरान नीतीश कुमार अपने बगल में खड़े प्रधान सचिव दीपक कुमार का शरीर छूकर बात करने की कोशिश करने लगे. प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सीधे खड़े होने का इशारा करते रहे थे, फिर भी वे नहीं मान रहे थे.नीतीश कुमार हंसते रहे, इसी बीच मंच के सामने पत्रकार दिख गए, फिर क्या था..उनकी तरफ हाथ जोड़कर अभिवादन करने लगे.यह तब जब राष्ट्रगान हो रहा था. सभी अतिथि राष्ट्रगान गा रहे थे इसी कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने सेपक टाकरा खेल का प्रतीक चिह्न ले जाकर एक टीवी चैनल के पत्रकार को दे दिया. वीडियो सामने आने के बाद विपक्षी दलों ने इसे बड़ा मुद्दा बना लिया है. सदन से लेकर सड़क तक, राजधानी से लेकर गां-गांव इस मुद्दे को भूनाने की कोशिश शुरू हो गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्य़मंत्री से इस्तीफे की मांग की है, साथ ही राष्ट्रगान के अपमान पर देशवासियों की मापी मांगने को कहा है. 

बता दें, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कई विवादित तस्वीरे- बयान सामने आ चुका है.सदन से लेकर जनसभा में कुछ ऐसा हुआ, जो राष्ट्रीय सुर्खियां बनीं. बिहार विधानमंडल में महिला-पुरूष संबंध(प्रजनन) को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो बातें कहीं, जो देश स्तर पर सुर्खियों में रही. 

07 नवंबर 2023 को विधानसभा और परिषद में यौनिकता से जुड़ा विवादित बयान दिया था.बयान देने के बाद सदन के अंदर मौजूद महिला सदस्य झेंप गई थीं. तब नीतीश कुमार का गठबंधन राजद के साथ था. 

09 नवंबर 2023 को बिहारविधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक पूर्व सीएम जीतन राम मांझी पर भड़क गएथे. नीतीश कुमार ने तब कहा था, उनकी (नीतीश) मूर्खता से ये मुख्यमंत्री बना था

22 दिसंबर 2023 को डेयरी एंड कैटल एक्सपो के दौरान मंच पर मौजूद महिला एंकर के कंधे पर नीतीश कुमार ने हाथ रखकर कहा था, आपका भी अभिनंदन.

01 मई 2024 को चुनावी रैली के दौरान उन्होंने नारा लगाया, अबकी बार, 4000 पार. ये ग़लती उन्होंने अलग-अलग मौक़ों पर कई बार दोहराई थी. तब भी यह खबर सुर्खियां बटोरी थी. 

19 जून 2024 को नालंदा में आयोजित एक कार्यक्रम में मौजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हथेली पकडकर देखने लगे थे.यह देख पीएम मोदी हंसने लगे थे

15 अक्तूबर 2024 को गांधी मैदान में आयोजित रावण वध समारोह में रावण पर चलाने के लिए दिए गए तीर धनुष को अचानक फेंक दिया था. 

29 नवंबर 2024 को विधानसभा में मंत्री अशोक चौधरी बोल रहे थे, तभी उनके पास बैठे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके ब्रेसलेट से खेलने लगे थे. 

18 जनवरी 2025 को प्रगति यात्रा के दौरान नीतीश कुमार ने कहा था कि 2005 से पहले महिलाएँ कुछ पहनती थी क्या ? 

30 जनवरी 2025 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की स्मृति में मौन रखने के बाद अचानक ताली बजाने लगे थे.

08 मार्च 2025:होली मिलन समारोह में बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद के पैर छूने लगे.

वैसे, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई नेताओं के पैर छूने की कोशिश कर चुके हैं. मंत्री अशोक चौधरी और एक पत्रकार का सिर लड़ाने का वीडियो भी सामने आ चुका है. यहां तक कि निर्माण कंपनी के बड़े अधिकारियों से लेकर सरकार के अधिकारियों के पैर छूने की कोशिश करने का वीडियो सामने आ चुका है. बजट सत्र-2025 के दौरान भी नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष को कई बार इशारे करने, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ बार-बार उलझने को लेकर भी चर्चा में हैं.