ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार में नहीं थम रहा भूमि विवाद का मामला: मुजफ्फरपुर में जमीन कारोबारी की हत्या, दूसरे की हालत गंभीर CBSE Board 12th Result 2025: गोल इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम PATNA: बिहार के शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के लिए अच्छी खबर, वेतन भुगतान के लिए 28 अरब से अधिक की राशि जारी Patna News: पटना में लेडीज स्पेशल पिंक बस के परिचालन का मार्ग निर्धारित, जानिए.. किराया और रूट Patna News: पटना में लेडीज स्पेशल पिंक बस के परिचालन का मार्ग निर्धारित, जानिए.. किराया और रूट Bihar News: अब विदेशी भाषा सीखेंगे बिहार के छात्र, राज्यभर के 15 इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई शुरुआत Bihar News: अब विदेशी भाषा सीखेंगे बिहार के छात्र, राज्यभर के 15 इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई शुरुआत Operation Sindoor: बिहार के लाल शहीद रामबाबू सिंह ने देश के लिए लुटा दी जान, हाल ही में हुई थी शादी; बॉर्डर पर चलाते थे एयर डिफेंस सिस्टम s 400 Operation Sindoor: बिहार के लाल शहीद रामबाबू सिंह ने देश के लिए लुटा दी जान, हाल ही में हुई थी शादी; बॉर्डर पर चलाते थे एयर डिफेंस सिस्टम s 400 PURNEA: विद्या विहार आवासीय विद्यालय में जश्न का माहौल, CBSE की 12वीं परीक्षा में शानदार प्रदर्शन

Bihar Politics :'हमलोगों के रहते कैसे कोई बना लेगा सरकार ...', बोले लालू यादव ... दिल्ली चुनाव का बिहार में नहीं पड़ेगा कोई असर

Bihar Politics: दिल्ली की सत्ता में बीजेपी की वापसी के बाद अब सभी सियासी दलों का फोकस बिहार पर शिफ्ट होने लगा है। इस साल बिहार में भी विधानसभा चुनाव है। बिहार चुनाव में नीतीश कुमार रिकॉर्ड पांचवीं बार बहुमत हासिल

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 13 Feb 2025 09:51:49 AM IST

Bihar Politics

लालू यादव - फ़ोटो REPOTER

Bihar Politics: दिल्ली की सत्ता में बीजेपी की वापसी के बाद अब सभी सियासी दलों का फोकस बिहार पर शिफ्ट होने लगा है। इस साल बिहार में भी विधानसभा चुनाव है। बिहार चुनाव में नीतीश कुमार रिकॉर्ड पांचवीं बार बहुमत हासिल करने का प्रयास करेंगे तो वहीं राजद तेजस्वी के नेतृत्व में दो दशक की एंटी इनकंबेंसी को भुनाने की कोशिश करती नजर आएगी। अब इसी बात को लेकर जब राजद सुप्रीमो लालू यादव से सवाल किया गया तो उन्होंने साफ़ =साफ़ लहजे में इसका जवाब दिया है। 


राजद सुप्रीमो लालू यादव ने साफ़-साफ़ लहजों में कहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के रिजल्ट का असर बिहार में नहीं पड़ने वाला है। यहां हमलोगों के रहते कोई दूसरा सरकार कैसे बना लेगा। अभी हमलोग यहीं हैं तो कोई भी इतनी आसानी से कैसे सरकार बना लेगा। बिहार का चुनाव चुनाव इतना आसान नहीं है। इससे पहले भी लालू यादव और तेजस्वी यादव दोनों यह कहते रहें कि बिहार विधानसभा चुनाव इतना आसन नहीं होने वाला है,बिहार को समझाना इतना आसान नहीं है। इसके बाद अब एक बार फिर लालू यादव ने यह एलान कर दिया है कि हमलोगों के रहते हुए बिहार में कोई सरकार नहीं बना सकता है।  


मालूम हो कि, इससे पहले लालू यादव ने नालंदा में एक कार्यक्रम में राजद नेताओं को यह कहा था कि यह कहा था कि आपको कहीं किसी के सामने सिर झुकाना है, न मैंने किसी के सामने सिर झुकाया है। हम सभी को मिलकर काम करना है और तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि देश की रक्षा के लिए सभी को एक साथ खड़ा रहना होगा। लालू यादव ने राजद की आगामी योजनाओं पर जोर देते हुए कहा कि उनकी सरकार बनी तो बिहार के लोगों को फ्री बिजली मिलेगी, रोजगार के अवसर बढ़ाए जाएंगे और सरकारी नौकरियां दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि हम जो कहते हैं, वो करते हैं। बिहार की जनता को कभी निराश नहीं होने देंगे। 


आपको बता दें कि, बिहार में इस साल नवंबर में विधानसभा चुनाव हो सकता हैं। यहां एनडीए गठबंधन में बीजेपी अभी जदयू के मुकाबले बड़े दल की भूमिका में है। बात अगर महागठबंधन की करें तो यहां राजद सबसे बड़ी पार्टी है, जबकि कांग्रेस और लेफ्ट सहयोगियों की भूमिका में हैं। इसके साथ ही बिहार में जदयू और राजद दोनों ही पार्टियां इस समय इलेक्शन मोड में हैं ऐसे में अब देखना यह है कि लालू का यह बयान कितना असर डालता है।