Bihar politics : खगड़िया में तेजस्वी यादव की जनसभा रद्द, प्रशासन ने अनुमति नहीं दी; जानिए क्या रही वजह Chhath Puja Special Trains: रांची-बिहार के बीच कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन, यात्रियों को बड़ी राहत Bihar Election 2025 : जीपीएस से लैस फ्लाइंग स्क्वाड टीमों से आयोग करवा रही निगरानी, पुलिस अलर्ट मोड में; जानिए क्या है पूरा प्लान Bihar Mausam: खरना के बाद बिहार के इन जिलों में बारिश का अलर्ट, 5 दिनों तक झेलनी होगी मौसम की दोहरी मार Chhath Puja : भगवान भास्कर की आराधना का महापर्व छठ आज से, नहाय-खाय के साथ शुरू होगा चार दिवसीय अनुष्ठान Bihar Election 2025 : अल्लाबरू ने पूरी तरह से डुबो दी कांग्रेस की लुटिया ! 3 महीने सर्वे के बाद भी तेजस्वी से नहीं ले पाए मजबूत सीट; दो सीटिंग भी छोड़नी पड़ी Bihar Election 2025: ‘बिहार के बच्चे ट्रेनों में धक्के खा रहे हैं’, प्रशांत किशोर का पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला Bihar Election 2025: ‘बिहार के बच्चे ट्रेनों में धक्के खा रहे हैं’, प्रशांत किशोर का पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला एक बोरी सिक्का लेकर बेटी को स्कूटी दिलाने पहुंचा पिता, शोरूम के कर्मचारियों ने किया स्वागत Bihar News: बिहार में चेकिंग के दौरान CRPF जवानों और दारोगा के परिवार के बीच मारपीट, बीच सड़क पर खूब चले लात-घूंसे; वीडियो वायरल
1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Mon, 01 Sep 2025 02:34:54 PM IST
- फ़ोटो Google
Bihar News: जेडीयू के भीतर भूचाल है. मोकामा को लेकर दल के अंदर जंग के हालात हैं. विधानपार्षद सह जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार खुलकर मैदान में उतर गए हैं. बाहुबली अनंत सिंह के बहाने अब वे मंत्री अशोक चौधरी से लेकर पार्टी के कद्दावर नेता ललन सिंह को निशाने पर लिया है. नीरज कुमार ने बिना नाम लिए अशोक चौधरी के बारे में तक कहा, ''वे सर्वदलीय नेता हैं'', शरीर इस दल में और आत्मा दूसरे दल में है. ललन सिंह और अनंत सिंह के रोड-शो पर जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि कोई एक व्यक्ति पार्टी ने हो सकता है. वह कार्यक्रम जेडीयू का नहीं था.
नीरज ने अनंत-अशोक-ललन पर किया बड़ा हमला
जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने बिना नाम लिए फिर से अनंत सिंह, अशोक चौधरी और ललन सिंह पर प्रहार किया है. अनंत सिंह का तो मजाक उड़ाते हुए कहा कि बेचारा पिछला सीट पर बैठा हुआ था. उन्होंने ऐलान किया कि वे न सर झुका के जिए हैं और न जीयेंगे..चाहे जो हो जाए. मीडिया से बात करते हुए नीरज कुमार ने कहा कि बिहार की राजनीति में भाषाई मर्यादा तार तार हो रही है .मोकामा जहां मेरा घर है, नीतीश कुमार ने इस क्षेत्र को सीचा है. यह समाजवादी आंदोलन का महत्वपूर्ण केंद्र रहा है. चंद्रशेखर बाबू, विशुनधारी लाल जैसे लोग रहे हैं. अब एक दल विशेष के कार्यकर्ता को कोई लफुआ कहे, भाजपा के कार्यकर्ता को लफुआ कहा गया है. उनसे पूछा गया कि किसने लफुआ कहा, इस पर नीरज कुमार का जवाब था...पूर्व डीजीपी आनंद शंकर तो नहीं कहेंगे, अनंत सिंह जैसे लोग कहते हैं. हमारा सवाल यह है की भाषा की मर्यादा तो होनी चाहिए .
तरकश में इतना तीर है ना, अभी चलने तो दीजिए....
नीरज कुमार ने आगे कहा कि तरकश में इतना तीर है ना, अभी चलने तो दीजिए. सर झुका के न जिए हैं ना सर झुका के जिएंगे. टाहे वह फळां सिंह रहे, अशोक महतो रहे या शहाबुद्दीन रहे . उन्होंने कहा कि हम किसी के खिलाफ मोर्चा नहीं खोले हैं. मोकामा और हरनौत ने बाढ़ लोकसभा क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका अदा किया है .आज वहां के कार्यकर्ता लफुआ हो गया ?
अनंत सिंह के बारे में कोर्ट का ऑब्जर्वेशन पढ़ना चाहिए-नीरज
नीरज कुमार ने कहा कि जो लोग अनंत सिंह को अपराधी नहीं बता रहे हैं, उनको जरा हाईकोर्ट का जजमेंट पढ़ा दीजिए. कोर्ट का ऑब्जर्वेशन है..यह समाज के लिए कलंक है. हाई कोर्ट का ऑब्जरवेशन पढ़ना चाहिए. अनंत सिंह तो कितना दफे सरकार में रहते हुए भी जेल गए।
कोई एक व्यक्ति पूरी पार्टी (जेडीयू) है क्या...ललन सिंह पर निशाना
केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के साथ गाड़ी की पिछली सीट पर बैठने का मजाक उड़ाते हुए नीरज कुमार ने कहा कि...बेचारा पिछला सीट पर बैठा हुआ था. इतना दुर्दशा तो हम देखे ही नहीं है. हे भगवान...अपने आप को दावा करता है कि बड़ा ताकतवर है और पिछली सीट पर बैठा हुआ था. रोड शो किस बात का ...जनता दल यूनाइटेड का रोड शो नहीं था. बिना नाम लिए ललन सिंह को निशाने पर लेते हुए नीरज कुमार ने कहा कि हम चले जाएं तो पार्टी हो गया ? नीरज कुमार अकेले पार्टी नहीं न है?
अशोक चौधरी हैं सर्वदलीय नेता
मंत्री अशोक चौधरी पर भी नीरज कुमार ने जबर्दस्त प्रहार किया. नीरज ने कहा कि एवं नेताजी हैं जो किसी भी पार्टी से टिकट दिलवा देंगे. कुछ आदमी है वह एक पार्टी का नहीं बल्कि सर्वदलीय है. शरीर है इस पार्टी में और आत्मा उस पार्टी में.