ब्रेकिंग न्यूज़

BJP legislature meeting : बिहार में सरकार गठन की तेज़ हलचल: भाजपा कल चुनेगी अपने नेता–उपनेता, इन दो नेताओं का नाम आगे Bihar Politics Analysis : इस चुनाव ने लालू को धरती सुंघा दी: बिहार में राजद की राजनीति का अवसान; शिवानंद तिवारी ने खोला मोर्चा Bihar Dengue Cases: बिहार में डेंगू का खतरा बढ़ा, पटना में पिछले 24 घंटे में 9 नए मामले; एक मौत CM residence accident : पटना से बड़ी खबर: सीएम आवास के पास दो गाड़ियों में भीषण टक्कर, बाल-बाल बचे बच्चे; दो लोग गिरफ्तार Bihar Politics: सरकार गठन से पहले JDU ने बुलाई अहम बैठक, आज होगा फैसला, नीतीश कुमार कब लेंगे CM पद की शपथ? Lalu family dispute : आज नहीं, बल्कि इतने सालों से लालू को नज़रअंदाज़ कर रहे थे तेजस्वी; राष्ट्रीय अध्यक्ष के मना करने के बावजूद भी करते थे मनमौजी; अब वायरल हुआ वीडियो Bihar Election 2025 : बिहार में करारी हार के बाद आरजेडी में मंथन तेज, तेजस्वी यादव ने बुलाई बड़ी समीक्षा बैठक Bihar Weather: कड़ाके की ठंड बढाने वाली है बिहार के लोगों की मुसीबत, मौसम विभाग का अलर्ट जारी Bihar politics: बिहार चुनाव में कैसे जीरो पर ऑल आउट हो गई VIP की पूरी टीम, समझिए NDA का क्या था मास्टर प्लान? Bihar Election 2025 : एनडीए का नया M-Y फॉर्मूला, तेजस्वी यादव भी नहीं निकाल पाए तोड़; बदला पूरा राजनीतिक समीकरण

Bihar Assembly Election: दिल्ली फतह के बाद मंत्री संतोष सुमन का ऐलान- बिहार कौरवों की क्रूरता को वापस नहीं आने देगा..आएंगे तो पांडव ही..'बिहार का सांच..एनडीए के हम पांच'

Bihar Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत के बाद HAM के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मंत्री संतोष सुमन ने कहा है कि बिहार में भी बड़ी जीत होगी. सूबे की जनता पिता पुत्र के भ्रष्टाचार-माफिया-अपराधियों की जमात को जमानत जब्त कराएगी.

1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Sat, 08 Feb 2025 07:39:35 PM IST

Delhi Election Result 2025, बिहार विधानसभा चुनाव 2025, बिहार पॉलिटिक्स, तेजस्वी यादव, minister Santosh Suman, ham, bihar samachar, today bihar news, jitanram manjhi, today bihar news

- फ़ोटो Google

Bihar News: बिहार के प्रावैधिकी और आपदा प्रबंधन मंत्री डॉक्टर संतोष कुमार सुमन ने कहा कि दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के प्रति अपार श्रद्धा और विश्वास प्रकट करते हुए दिल्ली में स्पष्ट बहुमत वाली सरकार बनवा दी। आम आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के ढकोसले और घोटालों के कारण ही जनता ने उन्हें हटाकर भाजपा के हाथों सत्ता सौंप दी है। भारतीय जनता पार्टी इस जीत के लिए बधाई की पात्र है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का देश के निरंतर विकास तथा सर्वजनहिताय कल्याणकारी योजनाओं के कारण ही देश और दिल्ली की जनता निरंतर उनमें भरोसा कर रही है।

बेईमानी और छल से कोई अधिक दिनों तक राज नहीं कर सकता

डॉ सुमन ने कहा कि दिल्ली की महान जनता ने भाजपा को शानदार जीत दिलाकर यह भी बता दिया कि बेईमानी और छल से कोई अधिक समय तक उनके दिलों पर कब्जा नहीं रख सकता। अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की बदनियती, बेईमानी और छलावे की बुनियाद पर टिकी सरकार को एक झटके में उखाड़कर जनता ने यह भी बता दिया कि चुनाव आयोग पर आरोप लगाने और हारने पर ईवीएम को नकली बताने वालों के झांसे तथा झूठ से जनता अब प्रभावित होने वाली नहीं है। डॉ सुमन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा सभी भाजपा नेताओं को दिल्ली की जीत के लिए बधाई और अनेक शुभकामनाएं दी हैं।

हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन ने भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली विधानसभा की शानदार जीत पर ढ़ेरों बधाई.. शुभकामनायें दी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पूरा देश पूरी तरह से एकजुट है, इसे दिल्ली ने साबित किया. 27 वर्षों के बाद पुन : दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है. यह विशेष जीत है.. झूठ और फरेब की राजनीति जनता नकार रही है. अब केवल ठगी के बूते खुद को जनता का मसीहा बताने वालों को समझना होगा. लालच की राजनीति को जनता ने नकार दिया है.झूठे वादे और गलत इरादे वाले राजनेता सतर्क हो जाएँ.. बिहार में इससे भी बड़ी जीत एनडीए की होगी और पिता पुत्र की भ्रष्टाचार के साथ माफिया और अपराधियों की जमात की जमानत जब्त कराएगी. विकास की चकाचौंध में लालटेन बुझ जाएगी.. कौरवों की क्रूरता को बिहार वापस नहीं आने देगा.. आएँगे तो पांडव ही."बिहार का साँच.. एनडीए के हम पाँच"

डॉ सुमन ने कहा कि आने वाले दिनों में बिहार विधानसभा चुनावों में भी बिहार की दिलदार और बेहद समझदार जनता राष्ट्र के विकास पुरुष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व को फिर शानदार समर्थन देगी और सूबे में दो-तिहाई बहुमत से जीत दिलाकर एनडीए सरकार की ताजपोशी कराएगी।