ब्रेकिंग न्यूज़

Indigo Crisis: इंडिगो संकट के बीच स्पाइसजेट ने दिल्ली-मुंबई से पटना-दरभंगा के लिए शुरू की नई उड़ानें, विमानों का शेड्यूल जारी Indigo Crisis: इंडिगो संकट के बीच स्पाइसजेट ने दिल्ली-मुंबई से पटना-दरभंगा के लिए शुरू की नई उड़ानें, विमानों का शेड्यूल जारी Arwal road accident : NH-139 पर तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक सवार को कुचला, मैकेनिक की मौके पर मौत Bihar News: बिहार में स्कूल जा रही छात्राओं पर टूटकर गिरा बिजली का हाई टेंशन तार, हादसे में एक लड़की की मौत; कई झुलसीं Home Minister Bihar : गृह मंत्री सम्राट चौधरी का तीन महीने का अल्टीमेटम, DGP को मिले 5 बड़े टारगेट; पढ़िए क्या है पूरी खबर Patna news: पटना में ऑटो स्टैंड और वेंडरों की व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय, नगर आयुक्त और DM-SSP ने किया निरीक्षण; दिए यह निर्देश Patna news: पटना में ऑटो स्टैंड और वेंडरों की व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय, नगर आयुक्त और DM-SSP ने किया निरीक्षण; दिए यह निर्देश बिहार में नए साल के जश्न की तैयारी: ट्रक से 50 लाख से अधिक की शराब बरामद, सड़े हुए आलू में छिपाकर रखी थी बड़ी खेप बिहार में नए साल के जश्न की तैयारी: ट्रक से 50 लाख से अधिक की शराब बरामद, सड़े हुए आलू में छिपाकर रखी थी बड़ी खेप Patna tourism : पटना के मरीन ड्राइव पर दिखेगा बदला नजारा,पर्यटन और सांस्कृतिक पहचान को मिलेगा नया आयाम

Bihar vidhansabha chunav 2025: बिहार में होली और जुमे पर वोट की राजनीति, लेकिन सियासतदानों की दाल न गली

Bihar vidhansabha chunav 2025; होली 2025 की चर्चा इस बार सिर्फ रंगों और अबीर तक सीमित नहीं रही, बल्कि राजनीति के अखाड़े में भी इसका रंग गहराया। इस साल बिहार में होली और रमजान का जुम्मा एक ही दिन पड़ने से सियासी पारा चढ़ गया।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 14 Mar 2025 06:01:39 PM IST

बिहार,Bihar, होली,Holi, रमजान,Ramzan, जुम्मा,Jumma, राजनीति,Politics, चुनाव,Election, वोटबैंक,Votebank, हिंदुत्व,Hindutva, ध्रुवीकरण,Polarization, बीजेपी,BJP, विपक्ष,Opposition, कांग्रेस,Congress, राज

प्रतीकात्मक तस्वीर - फ़ोटो google

Bihar vidhansabha chunav 2025: बिहार में इस बार होली और रमजान का जुम्मा एक ही दिन पड़ने से सियासी सरगर्मी तेज हो गई थी। बिहार में इसी साल चुनाव होने हैं, लिहाजा वोटों की फसल उगाने के लिए राजनीतिक दल अपने-अपने तरीकों से सोशल इंजीनियरिंग और जनता के हिमायती बनने की पुरजोर कोशिश में जुट गए हैं। चुनावी साल में हर मुद्दे पर राजनीति होना लाजिमी है, और इस बार भी वोटबैंक साधने की कोशिशें हो रही हैं। लेकिन जनता ने अपने अंदाज में जवाब दिया—"होली और जुम्मा दोनों मिलकर गंगा-जमुनी तहजीब में मनाएं जायेंगे .

होली, रमजान और राजनीति का तड़का!

बिहार में राजनीति सिर्फ जाति तक सीमित नहीं है, बल्कि धर्म भी इसमें एक बड़ा कारक है। चुनाव से पहले सत्ता पक्ष हो या विपक्ष, सभी वोटों की राजनीति में जुटे हैं। ऐसे में जब होली और जुमे का दिन एक साथ पड़ा, तो नेता दो धड़ों में बंट गए। बीजेपी के कुछ नेताओं ने तीखे बयान दिए और कहा—"मुस्लिम समाज को अगर रंगों से परहेज है तो अपने त्योहार के दिन घर से बाहर  दिल बड़ा कर के निकलें," जबकि विपक्षी दलों, राजद और कांग्रेस ने इसे "ध्रुवीकरण की साजिश" करार दिया। लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही देखने को मिली पटना से लेकर दरभंगा, औरंगाबाद से लेकर भागलपुर तक, हिंदू-मुस्लिम न केवल साथ में रंग खेले, बल्कि मस्जिदों के आसपास भी होली के रंग गुलाल उड़ाते  दिखे। वहीं, जेडीयू नेताओं ने इस पर चुटकी लेते हुए कहा—"नीतीश कुमार के सुशासन में कुछ भी गड़बड़ नहीं हो सकता।"

दरभंगा में मेयर की 'ब्रेक' पॉलिटिक्स, लेकिन जनता ने दिखाया आईना

दरभंगा की मेयर अंजुम आरा के "होली के लिए दो घंटे का ब्रेक" वाले बयान ने राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया था। बीजेपी नेताओं ने इसे तुष्टिकरण की राजनीति बताया, जिसके बाद मेयर को बैकफुट पर आकर माफी मांगनी पड़ी। दिलचस्प बात यह रही कि इस बयान के बावजूद, दरभंगा में न केवल होली जमकर खेली गई, बल्कि मुस्लिम समुदाय ने भी पूरे इत्मिनान से नमाज अदा की। बिहार में बीजेपी पहले से ही ‘हिंदुत्व कार्ड’ खेलने की कोशिश में है, और होली-जुमे का मुद्दा उसे बैठे-बिठाए मिल गया। 

बिहार में फिर मंदिर और हिंदुत्व पॉलिटिक्स का गेम चलेगा?

हाल ही में गृहमंत्री अमित शाह ने सीता मंदिर बनाने की घोषणा की, जिससे संकेत मिलता है कि बीजेपी बिहार में हिंदुत्व पॉलिटिक्स को आगे बढ़ाने की कोशिश कर सकती है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि बिहार के वोटर नेताओं के बिछाए जाल में फंसकर ध्रुवीकरण की राजनीति का हिस्सा बनेंगे या फिर बेरोजगारी, पलायन और बुनियादी सुविधाओं जैसे असली मुद्दों पर वोट डालेंगे।

हालांकि, जनता ने दिया कड़ा संदेश!

बिहार में राजनीति चाहे जितनी भी हो, लेकिन इस बार जनता ने साफ कर दिया कि होली हो या जुम्मा, त्योहार भाईचारे और सौहार्द्र से मनाए जाएंगे। वोटबैंक की राजनीति करने वाले नेताओं को अपने अपने तरीके से संदेश भी दे रही है .