कटिहार सदर अस्पताल में सांप के काटने से महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप कायमनगर में महिला चौपाल: सोनाली सिंह ने सुनीं महिलाओं की समस्याएं, दी माई-बहिन मान योजना की जानकारी सनातन जोड़ो यात्रा के तीसरे चरण में उमड़ा जनसैलाब, राजकुमार चौबे बोले..बक्सर बन सकता है अयोध्या-काशी से भी आगे पैतृक गांव महकार में केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने सादगी से मनाया अपना बर्थडे, हम कार्यकर्ताओं ने दी जन्मदिन की बधाई IRCTC New Rule: 1 अक्टूबर से ऑनलाइन टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, आधार को लेकर सामने आई नई बात; जानिए.. नया नियम IRCTC New Rule: 1 अक्टूबर से ऑनलाइन टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, आधार को लेकर सामने आई नई बात; जानिए.. नया नियम बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 16वां जत्था, अब तक 2850 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन Bihar News: बिहार में ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, दो महीने पहले हुई थी शादी Bihar News: बिहार में ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, दो महीने पहले हुई थी शादी Bihar News: बिहार में इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक के टॉपर्स को लैपटॉप देगी सरकार, इंजीनियर्स डे पर मंत्री ने की घोषणा
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 02 May 2025 08:21:17 AM IST
ओवैसी और तेजस्वी - फ़ोटो Google
Bihar Vidhansabha Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मियां तेज हो गई हैं, और इस बार ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने जोरदार वापसी का ऐलान कर दिया है। पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने साफ कर दिया कि AIMIM न सिर्फ चुनाव लड़ेगी, बल्कि सीमांचल के लोग उन लोगों को सबक सिखाएंगे, जिन्होंने उनकी पार्टी के विधायकों को 'चुराया'। 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में AIMIM ने सीमांचल में पांच सीटें जीती थीं, लेकिन चार विधायक राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में शामिल हो गए थे। अब ओवैसी इस 'धोखे' का जवाब देने के लिए कमर कस चुके हैं।
हैदराबाद के सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने हाल ही में पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में RJD पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "2020 में सीमांचल के लोगों ने AIMIM पर भरोसा जताया, लेकिन RJD ने पैसे और सत्ता के दम पर हमारे चार विधायकों को अपनी पार्टी में शामिल कर लिया। यह सीमांचल के लोगों के साथ धोखा है। अब बिहार की जनता, खासकर सीमांचल, ऐसे दलबदलुओं को सबक सिखाएगी।" ओवैसी ने यह भी दावा किया कि उनकी पार्टी इस बार पहले से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और सीमांचल में अपनी पकड़ को और मजबूत करेगी।
AIMIM ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। पार्टी ने बहादुरगंज सीट से अपने उम्मीदवार के तौर पर तौसीफ आलम को मैदान में उतारा है, जो पहले कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे हैं। ओवैसी ने ऐलान किया कि वह 3 और 4 मई को बिहार के सीमांचल क्षेत्र में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इन सभाओं में वह सीमांचल के विकास, बाढ़ की समस्या, और क्षेत्र की उपेक्षा जैसे मुद्दों को उठाएंगे। AIMIM के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान ने भी कहा कि पार्टी इस बार मजबूत संगठन और रणनीति के साथ मैदान में उतरेगी।
सीमांचल, जो बिहार के उत्तर-पूर्व में स्थित है, चार जिलों पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, और अररिया का क्षेत्र है। इस क्षेत्र में 24 विधानसभा सीटें हैं, जहां मुस्लिम आबादी 40 से 70 प्रतिशत तक है। 2020 के विधानसभा चुनाव में AIMIM ने सीमांचल में पांच सीटें अमौर, कोचाधाम, जोकीहाट, बायसी, और बहादुरगंज जीती थीं। हालांकि, चार विधायकों के RJD में शामिल होने से पार्टी को झटका लगा, लेकिन ओवैसी का दावा है कि सीमांचल के लोग अब AIMIM के साथ और भी मजबूती से खड़े हैं।