Indigo Crisis: इंडिगो संकट के बीच स्पाइसजेट ने दिल्ली-मुंबई से पटना-दरभंगा के लिए शुरू की नई उड़ानें, विमानों का शेड्यूल जारी Indigo Crisis: इंडिगो संकट के बीच स्पाइसजेट ने दिल्ली-मुंबई से पटना-दरभंगा के लिए शुरू की नई उड़ानें, विमानों का शेड्यूल जारी Arwal road accident : NH-139 पर तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक सवार को कुचला, मैकेनिक की मौके पर मौत Bihar News: बिहार में स्कूल जा रही छात्राओं पर टूटकर गिरा बिजली का हाई टेंशन तार, हादसे में एक लड़की की मौत; कई झुलसीं Home Minister Bihar : गृह मंत्री सम्राट चौधरी का तीन महीने का अल्टीमेटम, DGP को मिले 5 बड़े टारगेट; पढ़िए क्या है पूरी खबर Patna news: पटना में ऑटो स्टैंड और वेंडरों की व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय, नगर आयुक्त और DM-SSP ने किया निरीक्षण; दिए यह निर्देश Patna news: पटना में ऑटो स्टैंड और वेंडरों की व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय, नगर आयुक्त और DM-SSP ने किया निरीक्षण; दिए यह निर्देश बिहार में नए साल के जश्न की तैयारी: ट्रक से 50 लाख से अधिक की शराब बरामद, सड़े हुए आलू में छिपाकर रखी थी बड़ी खेप बिहार में नए साल के जश्न की तैयारी: ट्रक से 50 लाख से अधिक की शराब बरामद, सड़े हुए आलू में छिपाकर रखी थी बड़ी खेप Patna tourism : पटना के मरीन ड्राइव पर दिखेगा बदला नजारा,पर्यटन और सांस्कृतिक पहचान को मिलेगा नया आयाम
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 07 Oct 2025 09:36:34 AM IST
- फ़ोटो
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का बिगुल बज चुका है। चुनाव आयोग ने बीते दिन चुनाव कार्यक्रम का ऐलान करते हुए बताया कि इस बार राज्य में दो चरणों में मतदान होगा। पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी। वहीं मतगणना 14 नवंबर को होगी और 16 नवंबर तक चुनावी प्रक्रिया पूरी तरह समाप्त हो जाएगी। चुनाव की घोषणा होते ही बिहार का सियासी माहौल गर्मा गया है। सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बयानबाजी का दौर तेज हो गया है।
इसी कड़ी में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एनडीए पर करारा हमला बोला है। उन्होंने मंगलवार सुबह अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' (पूर्व ट्विटर) पर तंज कसते हुए लिखा, "छह और ग्यारह NDA नौ दो ग्यारह"। लालू यादव ने कहा कि इन तारीखों से ही साफ है कि एनडीए की विदाई तय है। उनके मुताबिक, बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है और इस बार सत्ता परिवर्तन निश्चित है।
लालू यादव ने आरोप लगाया कि एनडीए सरकार ने पिछले 20 वर्षों में बिहार को ठगा है। उन्होंने कहा कि "यह सरकार सिर्फ झूठ, भ्रष्टाचार और घोटालों की प्रतीक बन गई है।" राजद प्रमुख ने दावा किया कि इस बार जनता महागठबंधन को भरपूर समर्थन देगी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार को घर बैठा देगी।
वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी लगातार नीतीश सरकार और भाजपा पर हमला बोल रहे हैं। उन्होंने कहा है कि "जनता अब विकास के नाम पर झूठे वादों में नहीं फंसेगी। इस बार रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर वोट पड़ेगा।"
बिहार विधानसभा की कुल 243 सीटों में से पहले चरण में 121 सीटों पर मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण में 122 सीटों पर वोटिंग होगी। पहले चरण में पटना, गया, नालंदा, भोजपुर, औरंगाबाद जैसे जिलों में मतदान होगा। दूसरे चरण में सीवान, सारण, दरभंगा, मधुबनी और भागलपुर जैसे जिले शामिल होंगे।
इस बार का चुनाव बेहद दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि एनडीए और महागठबंधन के अलावा जन सुराज पार्टी, जाप, भीम आर्मी और अन्य क्षेत्रीय दल भी अपनी दावेदारी ठोंक रहे हैं। जन सुराज पार्टी के संयोजक प्रशांत किशोर लगातार जनता के बीच जनसंवाद कर रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि “इस बार बिहार में एक नई राजनीति की शुरुआत होगी।”
राजनीतिक पंडितों का कहना है कि इस बार का मुकाबला त्रिकोणीय या बहुकोणीय हो सकता है। एनडीए जहां विकास और स्थिरता के नाम पर वोट मांग रही है, वहीं महागठबंधन बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को लेकर जनता के बीच जा रहा है।
बहरहाल, लालू यादव के तंज ने बिहार की सियासत में नई गर्मी पैदा कर दी है। अब देखना होगा कि ‘छह और ग्यारह’ की तारीखें किसके लिए शुभ साबित होंगी और किसके लिए विदाई का संकेत बनेंगी।