ब्रेकिंग न्यूज़

Diwali 2025: 100 साल बाद दिवाली पर बनेगा महालक्ष्मी राजयोग, जानिए.. शुभ मुहूर्त और पूजन के खास उपाय Diwali 2025: 100 साल बाद दिवाली पर बनेगा महालक्ष्मी राजयोग, जानिए.. शुभ मुहूर्त और पूजन के खास उपाय Bihar Crime News: बिहार पुलिस के तीन पैंथर जवान अरेस्ट, शराब के नशे में करते थे अवैध उगाही Bihar Crime News: बिहार पुलिस के तीन पैंथर जवान अरेस्ट, शराब के नशे में करते थे अवैध उगाही अयोध्या दीपोत्सव 2025: रामनगरी में 26 लाख दीयों से जगमगाई सरयू, सीएम योगी ने किया श्रीराम का राज्याभिषेक अयोध्या दीपोत्सव 2025: रामनगरी में 26 लाख दीयों से जगमगाई सरयू, सीएम योगी ने किया श्रीराम का राज्याभिषेक चुनाव से पूर्व जांच में ₹1.58 लाख कैश बरामद, पश्चिम चम्पारण में दो चेक पोस्टों पर कार्रवाई Narak Chaturdashi 2025: यम का दीपक जलाते समय डाले ये चीजें, यमराज को प्रसन्न करने के लिए इस शुभ मुहूर्त में जलाएं दीप Narak Chaturdashi 2025: यम का दीपक जलाते समय डाले ये चीजें, यमराज को प्रसन्न करने के लिए इस शुभ मुहूर्त में जलाएं दीप Diwali 2025: दिवाली को लेकर फायर डिपार्टमेंट ने बनाया बड़ा प्लान, पटना को 4 जोन में बांटा; 45 पॉइंट्स पर टीमें तैनात

तेजस्वी की धमकी के बाद पलटी कांग्रेस: जाले से मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट देकर वापस लिया, अब आरजेडी के नेता बनाये गये कांग्रेसी उम्मीदवार

तेजस्वी यादव की चेतावनी के बाद कांग्रेस ने दरभंगा की जाले सीट से अपने मुस्लिम उम्मीदवार का टिकट वापस ले लिया। अब कांग्रेस ने आरजेडी प्रवक्ता और पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा को जाले से उम्मीदवार बनाया है। तेजस्वी ने साफ कहा था कि विवादित उम्मीदवार देने से

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 17 Oct 2025 02:25:06 PM IST

तेजस्वी की धमकी के बाद पलटी कांग्रेस: जाले से मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट देकर वापस लिया, अब आरजेडी के नेता बनाये गये कांग्रेसी उम्मीदवार

- फ़ोटो

PATNA : दरभंगा की जाले सीट को फंसे विवाद में आखिरकार कांग्रेस को झुकना पड़ा है. तेजस्वी यादव की धमकी के बाद कांग्रेस ने जाले सीट से मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट देकर वापस ले लिया है. कांग्रेस की ओऱ से खास तौर पर लेटर जारी कर जाले के नये उम्मीदवार के नाम की जानकारी दी गयी है. इस सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार बनाये नेता आज तक आऱजेडी के पदाधिकारी हैं.  


पीएम को गाली देने के आरोपी को कांग्रेस ने दिया था टिकट

कांग्रेस ने दरभंगा जिले की जाले सीट से उस नेता को टिकट दिया था, जिस पर खुले मंच प्रधानमंत्री मोदी को गालियां दिलवाने का आरोप लगा था. कांग्रेस ने मो. नौशाद का जाले से उम्मीदवार बनाया था. मो. नौशाद वही नेता है, जिसके मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गालियां दी गयी थी. मो. नौशाद उस मामले में दर्ज केस में आरोपी भी है.


तेजस्वी ने दी थी सीधी चेतावनी

वहीं, जाले सीट को लेकर तेजस्वी यादव ने कांग्रेस को सीधी चेतावनी दे दी थी. तेजस्वी यादव ने कांग्रेस को साफ-साफ बता दिया था कि प्रधानमंत्री को खुले मंच से गाली देने वाले को टिकट देना आत्माघाती कदम है. इससे पूरे मिथिलाचंल में बीजेपी को गोलबंदी कराने का मौका मिल जायेगा. जाले सीट से हार तो तय ही है. 


तेजस्वी यादव ने कांग्रेस को कहा था कि वह जाले से आरजेडी के प्रवक्ता और पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा को टिकट दे. ऋषि मिश्रा बिहार के दिग्गज नेता रहे स्व. ललित नारायण मिश्रा के पोते हैं. वे फिलहाल आरजेडी में हैं और आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता हैं. आरजेडी ने कहा था कि अगर जाले से कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार नहीं बदला तो वे मिथिलांचल की सारी सीटों पर अपना उम्मीदवार दे देंगे. 


कांग्रेस ने निकाला स्पेशल लेटर

तेजस्वी की चेतावनी के बाद आज कांग्रेस ने स्पेशल लेटर जारी किया. कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी पत्र में ये जानकारी दी गयी है कि जाले विधानसभा सीट से ऋषि मिश्रा को टिकट दिया गया है. कांग्रेस की चुनाव समिति ने ऋषि मिश्रा का नाम तय किया है.