Bihar News: बिहार में स्कूल जा रही छात्राओं पर टूटकर गिरा बिजली का हाई टेंशन तार, हादसे में एक लड़की की मौत; कई झुलसीं Home Minister Bihar : गृह मंत्री सम्राट चौधरी का तीन महीने का अल्टीमेटम, DGP को मिले 5 बड़े टारगेट; पढ़िए क्या है पूरी खबर Patna news: पटना में ऑटो स्टैंड और वेंडरों की व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय, नगर आयुक्त और DM-SSP ने किया निरीक्षण; दिए यह निर्देश Patna news: पटना में ऑटो स्टैंड और वेंडरों की व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय, नगर आयुक्त और DM-SSP ने किया निरीक्षण; दिए यह निर्देश बिहार में नए साल के जश्न की तैयारी: ट्रक से 50 लाख से अधिक की शराब बरामद, सड़े हुए आलू में छिपाकर रखी थी बड़ी खेप बिहार में नए साल के जश्न की तैयारी: ट्रक से 50 लाख से अधिक की शराब बरामद, सड़े हुए आलू में छिपाकर रखी थी बड़ी खेप Patna tourism : पटना के मरीन ड्राइव पर दिखेगा बदला नजारा,पर्यटन और सांस्कृतिक पहचान को मिलेगा नया आयाम JDU leader arrest : नचनिया के ठुमके पर हर्ष फायरिंग, शादी में युवक घायल; जदयू नेता को पुलिस ने हिरासत में लिया Bihar Police Conference: सीमांचल में राज्य स्तरीय पुलिस कॉन्फ्रेंस की तैयारियां तेज, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हो सकते हैं शामिल Bihar Police Conference: सीमांचल में राज्य स्तरीय पुलिस कॉन्फ्रेंस की तैयारियां तेज, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हो सकते हैं शामिल
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 30 Sep 2025 07:26:55 AM IST
- फ़ोटो
Nitish Kumar : बिहार में अगले कुछ दिनों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान होने वाला है। इसी कड़ी में अब बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने यह साफ़ -साफ़ बता दिया है कि आखिर क्या वजह होती है कि भाजपा हर बार नीतीश कुमार के साथ गठबंधन कर सरकार बनाती है और हर बार नीतीश कुमार भाजपा के लिए क्यों महत्वपूर्ण हो जाते हैं।
सम्राट ने कहा कि पिछली बार नीतीश कुमार की सीटें कम थीं और भाजपा की सीटें अधिक थीं। तब प्रधानमंत्री कार्यालय और भाजपा नेतृत्व ने मिलकर निर्णय लिया था कि बिहार में विकास को देखते हुए नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने। इसकी वजह यह है कि बिहार ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास किया है। इस वजह से हमलोग उनके साथ गठबंधन करते हैं। इसके अलावा यह बात कि आखिर क्यों उनके साथ ही जाते हैं अन्य साथ नहीं तो इसका जवाब साफ़ है कि जो भी बिहार के विकास की सोच रखेगा भाजपा उसके साथ खड़ा है। अब वैसे लोग जो बिहार का विनाश करना चाहते हैं या वापस इसे जंगलराज की तरफ ले जाना चाहते हैं उनके साथ तो नहीं सरकार बनाया जा सकता है।
सम्राट चौधरी ने वोट चोरी के आरोपों को भी खारिज किया और कहा कि किसी भी बिहार निवासी का नाम मतदाता सूची से हटाया नहीं जा सकता; अगर कोई घुसपैठिया आता है तो उसे बाहर किया जाएगा। अब कुछ लोग इन घुसपैठिया को बचाना चाहते हैं तो इसके लिए वह यात्रा कर रहे हैं। लेकिन अब बिहार की जनता यह जान चुकी है कि उनकी हकीकत क्या है ?
इसके बाद जब उनसे यह सवाल किया गया कि क्या चुनाव के बाद भाजपा का सीएम होगा और आप सीएम बनेंगे तो सम्राट चौधरी ने साफ़ इन प्रस्तावों का इनकार किया। उन्होंने कहा कि उनके नेता नीतीश कुमार हैं और वही मुख्यमंत्री बने रहेंगे; वह एक साधारण पार्टी कार्यकर्ता हैं और पार्टी जो दायित्व देगी, वह उसे निभाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि 2020 के बाद राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए रास्ते खोले गए हैं और निजी उद्योगों के साथ दूरी को घटाकर विकास को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
आपको बताते चलें कि, नीतीश कुमार 2005 से बिहार की सत्ता के सिरमौर बने हुए हैं। 2014-15 के कुछ महीनों को छोड़ दें तो वह पिछले 20 वर्षों से मुख्यमंत्री हैं लेकिन वह खुद चुनावी राजनीति से दूर रहते हैं। अब एक बार फिर से विधानसभा का चुनाव होना है लेकिन इस बार भी उनके विधानसभा चुनाव लड़ेंगे की कोई संभावना नहीं है। उनके विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने पर विपक्ष यहां तक आरोप लगाता रहता है कि सीएम असल में चुनाव लड़ने से डरते हैं। लेकिन,इन तमाम बातों के बाद विकास का ही वह मुद्दा है जिसे लेकर भाजपा नीतीश कुमार पर भरोसा जताती है।