Bihar Election 2025: ‘बिहार के बच्चे ट्रेनों में धक्के खा रहे हैं’, प्रशांत किशोर का पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला Bihar Election 2025: ‘बिहार के बच्चे ट्रेनों में धक्के खा रहे हैं’, प्रशांत किशोर का पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला एक बोरी सिक्का लेकर बेटी को स्कूटी दिलाने पहुंचा पिता, शोरूम के कर्मचारियों ने किया स्वागत Bihar News: बिहार में चेकिंग के दौरान CRPF जवानों और दारोगा के परिवार के बीच मारपीट, बीच सड़क पर खूब चले लात-घूंसे; वीडियो वायरल Bihar Election 2025: ‘सरकार बनी तो 20 महीने में चीनी मिल चालू करेंगे’, दरभंगा में तेजस्वी यादव की बड़ी घोषणा Bihar Election 2025: ‘सरकार बनी तो 20 महीने में चीनी मिल चालू करेंगे’, दरभंगा में तेजस्वी यादव की बड़ी घोषणा मंत्री अशोक चौधरी और JDU महासचिव रंजीत झा का जहानाबाद में जनसंपर्क, कहा- CM नीतीश के नेतृत्व में विकसित बिहार का सपना हो रहा साकार Bihar Election 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की दहाड़, नाम लिए बिना पाकिस्तान को कुत्ते की पूंछ बताया Bihar Election 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की दहाड़, नाम लिए बिना पाकिस्तान को कुत्ते की पूंछ बताया देश मे अमन शांति बनाए रखने के लिए महागठबंधन की सरकार जरूरी: मुकेश सहनी
1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Sat, 19 Jul 2025 02:55:11 PM IST
- फ़ोटो SELF
Bihar News: कांग्रेस पार्टी सूबे के युवाओं को धोखा दे रही है, भावनाओं से खेल रही है, बिहार के नौजवानों को पलायन को विवश कर रही है. यह काम पटना में किया जा रहा है. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी नौजवानों को नौकरी देने के नाम पर राज्य से बाहर भेजने पर मजबूर कर रही है. यह सब रोजगार मेला के माध्यम से किया जा रहा है. दरअसल, कांग्रेस पार्टी नौजवानों को नौकरी देने का झांसा देकर पटना बुलाई थी. विभिन्न जिलों से हजारो युवा पटना पहुंचे थे. मेला में आने पर सभी नौजवानों को सच्चाई का अहसास हुआ, पता चला कि कांग्रेस पार्टी का चरित्र बदला नहीं है. दल ने एक बार फिर से नौजवानों के साथ छल किया, भावनाओं से खेला, ठगने का काम किया. रोजगार मेला में जब कांग्रेस पार्टी की पोल खुली तब गुंडे रूपी कार्यकर्ताओं ने मीडिया पर ही हमला बोल दिया.
भावनाओं का सौदा कर रही कांग्रेस
राजधानी पटना के ज्ञान भवन में कांग्रेस पार्टी की तरफ से शनिवार को रोजगार मेला का आयोजन किया गया था. मेला का शुभारंभ बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने किया. रोजगार मेला में पार्टी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे. मेला का मकसद नौजवानों को रोजगार देना था. बताना था कि सरकार आपके लिए रोजगार और नौकरी की व्यवस्था नहीं कर रही है, ऐसे में कांग्रेस पार्टी को आगे आना पड़ा. लेकिन यहां पार्टी का असली चरित्र एक बार फिर से सबके सामने आ गया. मकसद लोगों को रोजगार देना कत्तई नहीं था...बल्कि नौजवानों की सहानुभूति बटोर अपना उल्लू सीधा करना था.
12-15 की नौकरी का झांसा देकर पलायन को विवश कर रही कांग्रेस
कांग्रेस की तरफ से आयोजित रोजगार मेला में आये नौजवानों के पैर के नीचे से जमीन तब खिसक गई, जब उन्हें पता चला कि सिर्फ12 से 15 हजार की नौकरी का ऑफर दिया जा रहा है, वह भी बिहार में नहीं बल्कि महाराष्ट्र और राजस्थान में. यानि 12-15 हजार के रोजगार के लिए बिहार के युवाओं को 1500 किमी दूर भेजने की कोशिश की जा रही. राज्य के नौजवानों को पलायन के लिए विवश किया जा रहा. बताया जाता है कि कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने महाराष्ट्र व अन्य राज्यों की कई कंपनियों को हायर कर पटना बुलाया था. उन्हें बताया गया था कि पटना में सस्ते में नौजवान मिल जायेंगे, आप उन्हें हायर कर अपने यहां ले जायें. इससे आपको कम पैसे में मानव बल मिल जायेंगे और कांग्रेस पार्टी को बैठे-बिठाये नौजवानों की सहानुभूति मिल जायेगी. मैसेज जायेगा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी नौजवानों-बेरोजगारों की हितैषी है. इसका लाभ आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिल सकती है.
झांसा देकर बुलाया गया था- मेला में आये युवक
रोजगार मेला में आये कई नौजवानों से हमारी टीम ने बात की. बेरोजगारों ने कहा कि 12-15 हजार की नौकरी...वो भी मुंबई और राजस्थान में. इतना पैसा को कहीं कमाया जा सकता है. पैसा 12 हजार और काम मिलेगा मुंबई में. इसमें क्या खायेंगे और क्या बचायेंगे ? कांग्रेस पार्टी ने रोजगार मेला के नाम पर पटना बुलाकर धोखा देने का काम कर रही है. सासाराम, मोतिहारी,मुजफ्फरपुर से आये युवकों ने कहा कि इतना पैसा तो घऱ रहकर कमा रहे हैं. मुंबई क्यों जाएँगे. रोजगार मेला में अच्छे पगार वाली नौकरी देने का झांसा देकर बुलाया गया था, यहां आने के बाद सच से पर्दा उठ गया, इन लोगों का मकसद नौकरी देना नहीं बल्कि भावना से खेलना था. ये कांग्रेस नौजवानों को पलायन करने पर विवश करना चाहती है.