बिहार के अस्पताल में अनोखी शादी, पोते ने पूरी की दादी की अंतिम इच्छा, दो घंटे बाद हो गई.. महाकुंभ में स्नान कर घर लौट रहे 7 दोस्तों की कार दुर्घटनाग्रस्त, 4 की दर्दनाक मौत Viral Video: नशे में धुत दूल्हे ने कर दिया ऐसा काम, दुल्हन ने वरमाला से पहले होने वाले पति को जड़ दिया जोड़दार थप्पड़; जानिए.. आगे क्या हुआ? Bihar Cabinet Expansion: सत्ता में आने के 20 साल बाद नीतीश कुमार ने बनाया ये रिकार्ड, अब तक नहीं लिया था ऐसा फैसला देशभर में महाशिवरात्रि की धूम: वाराणसी के केदारघाट पर स्वामी अभिषेक और युवा चेतना सुप्रीमो रोहित सिंह ने किया गंगा स्नान Bihar cabinet expansion: 'यादव' पर भाजपा को भरोसा नहीं..! नीतीश कैबिनेट में नहीं दी जगह, 2024 में BJP ने भूमिहारों को 'हाफ' तो 'यादवों' को किया था 'साफ', इस बार कोर वोटर्स को लेकर सुधारी गलती पर... Bollywood News: 200 करोड़ की मन्नत छोड़ आखिर क्यों किराए के घर में रहने चले SRK? सामने आई बड़ी वजह बिहार में कैबिनेट विस्तार पर VIP ने कसा तंज, कहा..पिछड़ों का वोट पाकर विधायक बने राजू सिंह ने मंत्री पद के लिए पार्टी तोड़ी Bihar News: बिहार में पर्यटन को मिलेगा नया आयाम, 300 करोड़ की परियोजनाओं को कैबिनेट ने दी है मंजूरी झाड़ू गोदाम में लगी भीषण आग, 10 लाख का माल जलकर राख
26-Feb-2025 02:11 PM
By Viveka Nand
Bihar cabinet expansion: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कैबिनेट का विस्तार हो रहा है. भाजपा कोटे के सात विधायक मंत्री बन रहे हैं. बीजेपी नेतृत्व ने इस बार क्षेत्र और जाति पर फोकस किया है. चुनाव से पहले पार्टी सभी वर्ग को खुश करने की कोशिश कर रही है. इस बार के कैबिनेट विस्तार में राजपूत,भूमिहार, वैश्य, अति पिछड़ी जाति से आने वाले विधायकों को जगह दी जा रही है. साहेबगंज से विधायक राजू कुमार सिंह को भी मंत्री बनाया जा रहा है. विधायक राजू सिंह पर कई संगीन आरोप हैं. दिल्ली के फार्म हाऊस में नए साल के जश्न में फायरिंग हुई थी. जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने राजू सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.
2019 में मर्डर केस में राजू सिंह की हुई थी गिरफ्तारी
2019 में नए साल पर दिल्ली के एक फार्महाउस में पार्टी चल रही थी. इस दौरान डांस फ्लोर पर हवाई फायरिंग में महिला की मौत हो गई थी. इस मामले में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के पूर्व विधायक रहे राजू सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया था. इन्हें उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले से गिरफ्तार किया गया. महिला को गोली लगने के बाद पूर्व विधायक राजू सिंह भागकर वापस मुजफ्फरपुर जा रहे थे, लेकिन उन्हें रास्ते में ही गिरफ्तार कर लिया गया. दरअसल, दिल्ली पुलिस की सूचना पर गोरखपुर एसटीएफ टीम ने पूर्व विधायक का लोकेशन ट्रेस कर इस बात की जानकारी दी. जिसके बाद पटहेरवा थाने के फाजिलनगर चौकी पुलिस ने राजू सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया था. गिरफ्तारी होने के बाद दिल्ली पुलिस अगले दिन वहां पहुंची और पूर्व विधायक से पूछताछ की और साथ लेकर दिल्ली गई. तब कहा गया था कि राजू सिंह नए साल के जश्न के दौरान अपने फॉर्म हाउस पर थे. इस दौरान उन्होंने फायरिंग की, जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी.
कई संगीन केस के आरोपी हैं राजू सिंह
राजू सिंह इंजिनियरिंग में मास्टर डिग्री हैं. वे 2 बार जेडीयू से और एक बार मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी से साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीते हैं. उन पर आर्म्स ऐक्ट और हत्या की कोशिश जैसे कई संगीन केस दर्ज हैं। राजू सिंह की पत्नी रेनू सिंह पूर्वीचंपारण से निर्दलीय चुनाव लड़कर एमएलसी रह चुकी हैं।
भाजपा कोटे से सात विधायक मंत्री पद की लेंगे शपथ
भाजपा कोटे से जिन लोगों को मंत्री बनाया जा रहा है, उनमें राजपूत,भूमिहार,वैश्य अति पिछड़ी जाति से आने वाले नेता हैं. रीगा से विधायक मोतीलाल प्रसाद को मंत्री बनाया जा रहा है. ये तेली जाति से आते हैं. वहीं सिकटी से भाजपा विधायक विजय मंडल भी मंत्री बनेंगे. ये अति पिछड़ी जाति में कैवर्थ जाति से ताल्लुक रखते हैं. भाजपा कोटे से राजपूत जाति से आने वाले राजू सिंह भी मंत्री पद की शपथ लेंगे. राजू सिंह साहेबगंज से भाजपा के विधायक हैं. जाले से भाजपा विधायक जीवेश मिश्रा भी मंत्री बनाये जा रहे हैं. ये भूमिहार जाति से आते हैं.अमनौर से भाजपा विधायक कृष्ण कुमार मंटू भी मंत्री बन रहे हैं. ये पिछड़ी जाति (कुर्मी) से आते हैं. दरभंगा से भाजपा विधायक संजय सरावगी भी मंत्री बन रहे हैं. ये वैश्य जाति से आते हैं. बिहार शरीफ से विधायक सुनील कुमार मंत्री बन रहे हैं. ये कुशवाहा जाति से आते हैं.
शपथ ग्रहण से पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री दिलीप जायसवाल का इस्तीफा हो गया है. बता दें, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 25 फरवरी को पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी. इसके बाद बिहार भाजपा कोर कमेटी की बैठक में शामिल हुए थे.