ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Budget 2025 : बिहार विधानमंडल बजट सत्र का नौंवा दिन आज, सदन में इन मुद्दों को लेकर सरकार को घेरेगा विपक्ष pawan singh : 'तुम दूसरी शादी करके मुझे अपने साथ रख लो', पावर स्टार पवन सिंह को लेकर पत्नी का इमोशनल पोस्ट,पढ़िए क्या लिखा Bihar News : बिहार में हुआ गजब खेल : इस जिले में कुर्मी बन गया कहार, 12 साल किया सरकारी नौकरी, जानिए कैसे सच आया सामने Bihar Teacher Vacancy: BPSC TRE-4.0 की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर, जल्द आएगी शिक्षकों की वैकेंसी; मंत्री ने किया एलान Bihar News : सारण में 10 मामलों में 27 अभियुक्तियों को आजीवन कारावास की सजा, गंभीर अपराधों में थे लिप्त pink bus service : अप्रैल से बिहार के इन शहरों में शुरू होगी पिंक बस सेवा, किराया और रूट जानिए PATNA NEWS: काम की खबर : पटना में अब इन रास्तों में नहीं चलेगी ऑटो, यहां देखें नए ट्रैफिक रूट का अपडेट Bihar News : भोजपुर में दिल दहला देने वाली घटना, पिता ने बच्चों संग उठाया खौफनाक कदम TRAIN NEWS : आज पटना और दानापुर से रवाना होगी स्पेशल ट्रेन, यहां जानें रूट और टाइमिंग से जुड़ी बातें क्यूल-जसीडीह रेलखंड पर बदमाशों का आतंक, चेन पुलिंग कर आधा दर्जन यात्रियों को पीटा

Bihar Assembly Election 2025: 'नीतीश' की फटकार का भी JDU नेता पर असर नहीं...नेतृत्व के नियंत्रण से बाहर हुए ? सहयोगी की सीटिंग सीट पर बार-बार अड़ा रहे टांग..BJP विधायक की खोल रहे पोल

Bihar Assembly Election 2025: नीतीश कुमार की पार्टी के एक नेता टिकट पाने को बेचैन हैं. उन्होंने सहयोगी दल भाजपा की सीटिंग सीट पर दावेदारी ठोक दी है. पार्टी के मुखिया ने अपने नेता को साफ-साफ बता दिया है. फिर भी बेचैनी खत्म नही हो रही.

bihar assembly election 2025, बड़हरा विधानसभा क्षेत्र, जेडीयू नेता, नीतीश कुमार,भोजपुर, bihar news, bihar samachar, today bihar news,विधानसभा चुनाव 2025

17-Feb-2025 04:53 PM

By FIRST BIHAR

Bihar Assembly Election 2025: बिहार में भाजपा-जेडीयू का गठबंधन है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए के नेता हैं. विधानसभा चुनाव से पहले जेडीयू के एक नेता भाजपा की सीटिंग सीट पर टांग अडा रहे हैं. यूं कहें कि गठबंधन धर्म का खुल्लम खुल्ला माखौल उड़ा रहे. हद तो तब हो गई जब उक्त नेता पर नीतीश कुमार की फटकार का भी असर नहीं हो रहा. जेडीयू के एक नेता ने भाजपा की सीटिंग सीट पर दावेदारी ठोक कर न सिर्फ गठबंधन धर्म को ठेंगा दिखाया है, बल्कि यह भी बता दिया है कि अब दल के लोग नीतीश कुमार के नियंत्रण से बाहर हो गए हैं. बता दें, ये ऐसे नेता हैं जो बोर्ड-निगम में पद पाने को रात-दिन एक किया, लगे हाथ बड़हरा विधानसभा सीट पर दावेदारी ठोक दी है.     

फटकार का भी असर नहीं

नीतीश कुमार की पार्टी के एक नेता बेचैन हैं. बेचैनी ऐसी है कि उन्होंने सहयोगी दल भाजपा की सीटिंग सीट पर दावेदारी ठोक दी है. कुछ समय पहले दावेदारी की खबर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक पहुंची थी. बताया जाता है कि तब उन्होंने फटकार लगाई थी. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने चुनाव लड़ने को बेचैन नेता को नसीहत दी थी,कहा था कि वो सीट सहयोगी दल भाजपा के खाते में है. वहां से भाजपा के विधायक हैं. इसके बाद भी जेडीयू नेता की बेचैनी कम होने का नाम नहीं ले रही. जेडीयू नेता इस कदर बेचैन हैं कि भाजपा के विधायक को आईना दिखा रहे. कह रहे कि उन्होंने कुछ भी विकास नहीं किया है. विकास तो हमारे नेता नीतीश कुमार ने किया है. सीधे अर्थ में ऐसे कहें कि जेडीयू नेता सहयोगी दल भाजपा के विधायक के क्षेत्र में जाकर माखौल उड़ा रहे. 

खुद को नीतीश कुमार का बताते हैं हनुमान 

अपने आप को नीतीश कुमार का हनुमान बताने वाले उक्त नेता गठबंधन धर्म का मजाक उड़ा रहे हैं. उन्होंने भाजपा की सीटिंग सीट बड़हरा विधानसभा क्षेत्र पर अपनी दावेदारी ठोकी है. इस विधानसभा क्षेत्र में जाकर भाजपा विधायक की पोल खोल रहे हैं. कह रहे कि बड़हरा वाले माननीय ने कुछ नहीं किया. वे लगातार गरीबों के हित में काम कर रहे हैं. नेताजी कंबल बांट रहे हैं, साड़ी भी बांट रहे. वैसे कंबल-साड़ी की कहानी कुछ और ही है. इस बारे में आगे बतायेंगे. जेडीयू नेता यह कहने से नहीं चूक रहे कि जनता की सेवा कौन कर रहा है, यह जनता देख रही है. लोग हमें काम से जानते हैं. जेडीयू नेता भाजपा विधायक पर तंज कस रहे. कह रहे कि विधायक सड़क नहीं बांटते हैं, बल्कि नीतीश कुमार बांटते हैं.

अखबारों में फोटो छपवाकर राजनीति चमाकाते हैं नेताजी

जेडीयू के इस नेता की बेचैनी को पूरी पार्टी जानती है. दल के अंदर चर्चा होती है, नेताजी आगे-पीछे कर पद पाना चाहते हैं. सिर्फ अखबारों में फोटो छपवाकर अपनी राजनीति चमकाते हैं. पार्टी के अंदर इस नेता का नामकरण भी हो गया है.. फोटो ### . बता दें, भोजपुर जिले का बड़हरा विधानसभा क्षेत्र भाजपा के खाते में है. 2020 के विधानसभा चुनाव में बड़हरा में कुल 46.15 प्रतिशत वोट पड़े थे. भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने राष्‍ट्रीय जनता दल के सरोज यादव को 4973 वोटों के मार्जिन से हराया था.