ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR NEWS : बस की छत पर सवार दो यात्री करंट से झुलसे, हालत गंभीर कैमूर में भीषण जाम से लोग परेशान: मोहनिया से टोल प्लाजा तक NH-19 पर घंटों फंसे वाहन चालक Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम Navi Mumbai Airport : प्रधानमंत्री मोदी ने किया नवी मुंबई एयरपोर्ट का उद्घाटन , जानें कब और कहां के लिए शुरू होंगी फ्लाइट? Bihar Crime News: आदर्श आचार संहिता लागू होते ही एक्शन में बिहार पुलिस, दियारा इलाके में अवैध हथियार फैक्ट्री का किया खुलासा Bihar Crime News: आदर्श आचार संहिता लागू होते ही एक्शन में बिहार पुलिस, दियारा इलाके में अवैध हथियार फैक्ट्री का किया खुलासा Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में मालती चाहर की वाइल्ड कार्ड एंट्री से मचा धमाल, घर में बदल गए रिश्तों के समीकरण Life Style: किन कारणों से होती है खांसी? वजह जान लीजिएगा तो नहीं पड़ेगी दवाइयों की जरुरत Patna News: पटना में चुनाव से पहले गाड़ी से लाखों रुपए बरामद, वाहन चेकिंग के दौरान मिली सफलता

Bihar Assembly Election 2025: 'नीतीश' की फटकार का भी JDU नेता पर असर नहीं...नेतृत्व के नियंत्रण से बाहर हुए ? सहयोगी की सीटिंग सीट पर बार-बार अड़ा रहे टांग..BJP विधायक की खोल रहे पोल

Bihar Assembly Election 2025: नीतीश कुमार की पार्टी के एक नेता टिकट पाने को बेचैन हैं. उन्होंने सहयोगी दल भाजपा की सीटिंग सीट पर दावेदारी ठोक दी है. पार्टी के मुखिया ने अपने नेता को साफ-साफ बता दिया है. फिर भी बेचैनी खत्म नही हो रही.

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Mon, 17 Feb 2025 04:53:53 PM IST

bihar assembly election 2025, बड़हरा विधानसभा क्षेत्र, जेडीयू नेता, नीतीश कुमार,भोजपुर, bihar news, bihar samachar, today bihar news,विधानसभा चुनाव 2025

- फ़ोटो SELF

Bihar Assembly Election 2025: बिहार में भाजपा-जेडीयू का गठबंधन है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए के नेता हैं. विधानसभा चुनाव से पहले जेडीयू के एक नेता भाजपा की सीटिंग सीट पर टांग अडा रहे हैं. यूं कहें कि गठबंधन धर्म का खुल्लम खुल्ला माखौल उड़ा रहे. हद तो तब हो गई जब उक्त नेता पर नीतीश कुमार की फटकार का भी असर नहीं हो रहा. जेडीयू के एक नेता ने भाजपा की सीटिंग सीट पर दावेदारी ठोक कर न सिर्फ गठबंधन धर्म को ठेंगा दिखाया है, बल्कि यह भी बता दिया है कि अब दल के लोग नीतीश कुमार के नियंत्रण से बाहर हो गए हैं. बता दें, ये ऐसे नेता हैं जो बोर्ड-निगम में पद पाने को रात-दिन एक किया, लगे हाथ बड़हरा विधानसभा सीट पर दावेदारी ठोक दी है.     

फटकार का भी असर नहीं

नीतीश कुमार की पार्टी के एक नेता बेचैन हैं. बेचैनी ऐसी है कि उन्होंने सहयोगी दल भाजपा की सीटिंग सीट पर दावेदारी ठोक दी है. कुछ समय पहले दावेदारी की खबर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक पहुंची थी. बताया जाता है कि तब उन्होंने फटकार लगाई थी. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने चुनाव लड़ने को बेचैन नेता को नसीहत दी थी,कहा था कि वो सीट सहयोगी दल भाजपा के खाते में है. वहां से भाजपा के विधायक हैं. इसके बाद भी जेडीयू नेता की बेचैनी कम होने का नाम नहीं ले रही. जेडीयू नेता इस कदर बेचैन हैं कि भाजपा के विधायक को आईना दिखा रहे. कह रहे कि उन्होंने कुछ भी विकास नहीं किया है. विकास तो हमारे नेता नीतीश कुमार ने किया है. सीधे अर्थ में ऐसे कहें कि जेडीयू नेता सहयोगी दल भाजपा के विधायक के क्षेत्र में जाकर माखौल उड़ा रहे. 

खुद को नीतीश कुमार का बताते हैं हनुमान 

अपने आप को नीतीश कुमार का हनुमान बताने वाले उक्त नेता गठबंधन धर्म का मजाक उड़ा रहे हैं. उन्होंने भाजपा की सीटिंग सीट बड़हरा विधानसभा क्षेत्र पर अपनी दावेदारी ठोकी है. इस विधानसभा क्षेत्र में जाकर भाजपा विधायक की पोल खोल रहे हैं. कह रहे कि बड़हरा वाले माननीय ने कुछ नहीं किया. वे लगातार गरीबों के हित में काम कर रहे हैं. नेताजी कंबल बांट रहे हैं, साड़ी भी बांट रहे. वैसे कंबल-साड़ी की कहानी कुछ और ही है. इस बारे में आगे बतायेंगे. जेडीयू नेता यह कहने से नहीं चूक रहे कि जनता की सेवा कौन कर रहा है, यह जनता देख रही है. लोग हमें काम से जानते हैं. जेडीयू नेता भाजपा विधायक पर तंज कस रहे. कह रहे कि विधायक सड़क नहीं बांटते हैं, बल्कि नीतीश कुमार बांटते हैं.

अखबारों में फोटो छपवाकर राजनीति चमाकाते हैं नेताजी

जेडीयू के इस नेता की बेचैनी को पूरी पार्टी जानती है. दल के अंदर चर्चा होती है, नेताजी आगे-पीछे कर पद पाना चाहते हैं. सिर्फ अखबारों में फोटो छपवाकर अपनी राजनीति चमकाते हैं. पार्टी के अंदर इस नेता का नामकरण भी हो गया है.. फोटो ### . बता दें, भोजपुर जिले का बड़हरा विधानसभा क्षेत्र भाजपा के खाते में है. 2020 के विधानसभा चुनाव में बड़हरा में कुल 46.15 प्रतिशत वोट पड़े थे. भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने राष्‍ट्रीय जनता दल के सरोज यादव को 4973 वोटों के मार्जिन से हराया था.