ब्रेकिंग न्यूज़

Business News: Paytm की नई सर्विस को सेबी से मिली मंजूरी, अप्रूवल मिलते ही बढ़ गए शेयर का भाव Sunita Williams Health: 9 महीने बाद स्पेस से वापस लौट रहीं सुनीता विलियम्स, इन बिमारियों का खतरा Bihar Teacher News: शिक्षकों के लिए बड़ी खबर...भविष्य में आठवें वेतन आयोग का लाभ मिलेगा ? शिक्षा मंत्री ने दिया यह जवाब Cricket News : “देखते हैं इस बार कप कैसे नहीं आता”, RCB के अगले कप्तान को विराट कोहली का फुल सपोर्ट, बोल गए बड़ी बात Bihar Vidhansabha: बिहार विधानसभा में हंगामे के बीच CM नीतीश ताली क्यों बजा रहे थे...खुद किया खुलासा, जान लीजिए... Bihar News : वर्चस्व की लड़ाई में दहला बिहार का यह जिला, SP ने खुद संभाली कमान, भारी मात्रा में हथियार बरामद Bihar Vidhansabha: सदन में शिक्षा पर संग्राम.. स्पीकर ने हंगामा कर रहे विधायकों को चेताया, कहा..... Bihar Vidhansabha: युवा-युवतियों के लिए बड़ी खबर...शिक्षक नियुक्ति को लेकर सरकार लेने जा रही परीक्षा, जानें कब जारी होगा शेड्यूल बिहार के सिपाही ने ASI पर बरसा दी ताबड़तोड़ गोलियां, इस बात को लेकर था बेहद नाराज Bihar Vidhansabha: विधायकों-विधान पार्षदों को फिर से मिला पुराना अधिकार, शिक्षा मंत्री ने विधानसभा में की बड़ी घोषणा...

Bihar Assembly Election 2025: सियासत की पिच पर नीतीश कुमार के बेटे की एंट्री तय! निशांत कहां से लड़ सकते हैं चुनाव? इस सीट पर हो रही चर्चा

Bihar Assembly Election 2025: बिहार की राजनीति में एक और युवा की एंट्री हो रही है। जेडीयू ने सियासत की पिच पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को उतराने की तैयारी कर ली है।

Bihar Assembly Election 2025

17-Mar-2025 08:28 AM

By KHUSHBOO GUPTA

Bihar Assembly Election 2025: जेडीयू ने सियासत की पिच पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को उतारने की तैयारी कर ली है। सीएम के इकलौते बेटे निशांत की पॉलिटिकल एंट्री की पटकथा लिखी जा चुकी है। होली के मौके पर तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं से उनकी औपचारिक रूप से मुलाकात कराई गई। तमाम कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित होली मिलन समारोह में जिस तरह से निशांत कुमार की एंट्री हुई या फिर कराई गई उससे ये पक्का माना जा रहा है कि जेडीयू ने राजनीति में निशांत कुमार के राजतिलक की तैयारी शुरू कर दी है। ऐसे में सवाल है कि वे राजनीति में आते हैं तो किस सीट से चुनाव लड़ेंगे? इसको लेकर भी चर्चा तेज हो गई है।


राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा है कि निशांत अगर चुनावी पारी की शुरुआत करते हैं तो फिर उसी हरनौत से चुनाव लड़ सकते हैं जिस हरनौत से नीतीश ने सियासी पारी की शुरुआत की थी। कहा तो यह भी जा रहा है कि हरनौत से निशांत लड़ते हैं तो जीत भी तय है। अब देखना होगा कि इन चर्चाओं में कितना दम है। 


मुख्यमंत्री आवास में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। प्रदेश भर से एक हजार से ज्यादा जेडीयू नेता और नीतीश के वफादार कार्यकर्ताओं को बुलाया गया था। औपचारिक तौर पर तो निशांत की एंट्री का कोई ऐलान नहीं हुआ लेकिन तस्वीरें बता रही थी कि जो कुछ हो रहा है वो निशांत के लिए ही हो रहा है। सीएम आवास में जो लोग मौजूद थे उन्होंने बताया कि नीतीश से ज्यादा कार्यकर्ताओं में निशांत के साथ तस्वीर खिंचवाने का क्रेज दिख रहा था। निशांत भी खुलकर कार्यकर्ताओं से मिल रहे थे। हालचाल ले रहे थे। पार्टी के प्रवक्ता अरविंद निषाद ने जिस अंदाज में गुलाल से निशांत को तिलक लगाया मानो ये लग रहा था कि वो पार्टी में एंट्री का राजतिलक कर रहे हैं।


दरअसल निशांत के राजनीति में आने की मांग लंबे समय से हो रही है। पिछले कुछ दिनों से जेडीयू के कार्यकर्ता मुखर होकर डिमांड कर रहे थे। पटना में अलग-अलग तरह के पोस्टर लग रहे हैं। हाल के दिनों में जिस तरह से निशांत ने मीडिया में बयान देना शुरू किया उसके बाद उनकी सियासी पारी को लेकर अटकलों का बाजार गर्म होने लगा है। बिहार की राजनीति में लालू, नीतीश और रामविलास समकक्षी राजनेता माने जाते हैं। लालू की विरासत तेजस्वी के पास है। रामविलास की विरासत चिराग बढ़ा रहे हैं। ऐसे में इस त्रिमूर्ति में सिर्फ नीतीश ही हैं जिनकी विरासत को बढ़ाने वाले निशांत हैं, जिसे लेकर चर्चा तेज हो रही है।