ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar politics : खगड़िया में तेजस्वी यादव की जनसभा रद्द, प्रशासन ने अनुमति नहीं दी; जानिए क्या रही वजह Chhath Puja Special Trains: रांची-बिहार के बीच कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन, यात्रियों को बड़ी राहत Bihar Election 2025 : जीपीएस से लैस फ्लाइंग स्क्वाड टीमों से आयोग करवा रही निगरानी, पुलिस अलर्ट मोड में; जानिए क्या है पूरा प्लान Bihar Mausam: खरना के बाद बिहार के इन जिलों में बारिश का अलर्ट, 5 दिनों तक झेलनी होगी मौसम की दोहरी मार Chhath Puja : भगवान भास्कर की आराधना का महापर्व छठ आज से, नहाय-खाय के साथ शुरू होगा चार दिवसीय अनुष्ठान Bihar Election 2025 : अल्लाबरू ने पूरी तरह से डुबो दी कांग्रेस की लुटिया ! 3 महीने सर्वे के बाद भी तेजस्वी से नहीं ले पाए मजबूत सीट; दो सीटिंग भी छोड़नी पड़ी Bihar Election 2025: ‘बिहार के बच्चे ट्रेनों में धक्के खा रहे हैं’, प्रशांत किशोर का पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला Bihar Election 2025: ‘बिहार के बच्चे ट्रेनों में धक्के खा रहे हैं’, प्रशांत किशोर का पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला एक बोरी सिक्का लेकर बेटी को स्कूटी दिलाने पहुंचा पिता, शोरूम के कर्मचारियों ने किया स्वागत Bihar News: बिहार में चेकिंग के दौरान CRPF जवानों और दारोगा के परिवार के बीच मारपीट, बीच सड़क पर खूब चले लात-घूंसे; वीडियो वायरल

Bihar Assembly Election: वोट डालने के मामले में सबसे नीचे बिहार का यह जिला, आंकड़े देख रह जाएंगे हैरान

Bihar Assembly Election: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में इस जिले का मतदान प्रतिशत सबसे कम (51.85%) रहा। आयोग को इस बार के चुनाव में विशेष प्रयास करने होंगे..

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 07 Sep 2025 02:21:54 PM IST

Bihar Assembly Election

प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar Assembly Election: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में भोजपुर जिला मतदान के मामले में सबसे फिसड्डी साबित हुआ है। हालत यह है कि इस जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में कहीं भी 55% से अधिक मतदान नहीं हुआ है और शाहपुर व आरा सदर जैसे क्षेत्रों में तो यह 50% से भी नीचे रहा है।


जिला स्तर पर कुल मतदान प्रतिशत 51.85% रहा, यह अन्य जिलों जैसे रोहतास (52.10%), बक्सर (55.50%) और कैमूर (62.76%) से काफी कम है। नजदीकी मुकाबलों में एक-दो प्रतिशत वोट भी परिणाम बदल देते हैं, इसलिए सभी दलों के लिए हर वोट महत्वपूर्ण होता है लेकिन भोजपुर वासियों का इस मामले में प्रदर्शन उत्साहजनक नहीं रहा। आगामी 2025 चुनाव में चुनाव आयोग को मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास करने होंगे ताकि लोकतंत्र की मजबूती सुनिश्चित हो सके।


भोजपुर जिले के सात विधानसभा क्षेत्र संदेश, बड़हरा, आरा सदर, अगिआंव, तरारी, जगदीशपुर और शाहपुर में कुल मतदान 51.85% रहा। पुरुष मतदाताओं का प्रतिशत 53.58% था, जबकि महिलाओं का 49.82%। सबसे कम मतदान शाहपुर में 49.00% रहा, जहां पुरुष 49.67% और महिलाएं 48.20% ही वोट डाल सकीं। आरा सदर में कुल 47.67% मतदान हुआ, जिसमें महिलाओं का प्रतिशत मात्र 44.20% था। तरारी में सबसे ज्यादा 55.35% मतदान दर्ज हुआ, लेकिन वह भी 55% से ऊपर नहीं पहुंचा। अगिआंव में 52.08%, संदेश में 52.73%, बड़हरा में 52.45% और जगदीशपुर में 54.16% मतदान हुआ। यह आंकड़े बताते हैं कि जिले में मतदाता जागरूकता की कमी रही, महिलाओं में तो विशेष तौर पर।


शाहाबाद डिवीजन के चार जिलों की तुलना में भोजपुर सबसे पीछे रहा है। रोहतास में कुल 52.10% मतदान हुआ, बक्सर में 55.50% और कैमूर में सबसे ज्यादा 62.76%। कैमूर में पुरुष मतदाताओं का प्रतिशत 64.21% और महिलाओं का 61.20% रहा। बक्सर में पुरुष 59.61% और महिलाएं 53.41% वोट डालीं हैं। रोहतास में पुरुष 55.39% और महिलाएं 48.40%। भोजपुर का कुल 51.85% प्रतिशत इस डिवीजन में सबसे कम है। विपक्षी दलों ने इसे सरकार की नाकामी बताया है जबकि NDA ने मतदाता जागरूकता अभियान की कमी पर जोर दिया है।


चुनाव आयोग ने 2020 चुनाव के बाद SVEEP (सिस्टेमैटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन) कार्यक्रम भी चलाया था लेकिन भोजपुर जैसे जिलों में प्रभाव सीमित रहा। अब 2025 चुनाव में आयोग विशेष अभियान चला सकता है। इनमें शामिल हैं डोर-टू-डोर जागरूकता, महिलाओं के लिए अलग कैंप और युवा मतदाताओं को ढेर सारा प्रोत्साहन इत्यादि। नजदीकी मुकाबलों में मतदान प्रतिशत निर्णायक होता है, इसलिए भोजपुर समेत पूरे बिहार में इसे बढ़ाना काफी जरूरी है। आंकड़े साफ कहते हैं कि इस जिले को अभी लंबा सफर तय करना है।