थावे दुर्गा मंदिर चोरी मामले में पुलिस के हाथ अबतक खाली, अपराधियों को पकड़ने के लिए इनाम की घोषणा की

Bihar Crime News: गोपालगंज के थावे दुर्गा मंदिर में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने आमजन से सहयोग मांगा। अपराधियों की पहचान कराने वाले को एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 19 Dec 2025 02:13:23 PM IST

Bihar Crime News

- फ़ोटो Reporter

Bihar Crime News: गोपालगंज के प्रसिद्ध थावे दुर्गा मंदिर परिसर में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने आमजन से सहयोग की अपील की है। पुलिस ने बताया कि मंदिर परिसर में चोरी की इस गंभीर घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की पहचान कराने वाले व्यक्ति को एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।


घटना के बाद पुलिस लगातार जांच में जुटी हुई है। घटनास्थल से मिले साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच के आधार पर अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। इसी कड़ी में अब पुलिस ने आम लोगों से भी मदद मांगी है।


पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी अपील में कहा गया है कि यदि किसी के पास चोरी से जुड़े अपराधियों की पहचान या उनसे संबंधित कोई भी जानकारी है, तो वह बिना किसी भय के पुलिस को सूचना दे सकता है। सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।


सूचना देने के लिए व्यक्ति सीधे पुलिस अधीक्षक गोपालगंज के व्हाट्सएप नंबर 9031827259 पर संपर्क कर सकता है। पुलिस के अनुसार, जानकारी व्हाट्सएप के माध्यम से भेजी जा सकती है, ताकि सूचना देने वाले को थाने आने की आवश्यकता न पड़े।


पुलिस का कहना है कि आमजन के सहयोग से ही अपराधियों तक जल्द पहुंचा जा सकता है और इस मंदिर चोरी मामले का शीघ्र उद्भेदन किया जाएगा। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है और अपराधियों की तलाश तेज कर दी गई है।