Katihar News: बिहार बंद के समर्थन में एनडीए कार्यकर्ताओं ने निकाला मशाल जुलूस, पीएम मोदी की मां पर अभद्र टिप्पणी का विरोध Katihar News: बिहार बंद के समर्थन में एनडीए कार्यकर्ताओं ने निकाला मशाल जुलूस, पीएम मोदी की मां पर अभद्र टिप्पणी का विरोध सारण SP ने की बड़ी कार्रवाई, मशरक थानाध्यक्ष रणधीर कुमार को किया सस्पेंड Patna Crime News: पटना में रेलवे स्टेशन से युवती को किडनैप कर गैंगरेप, सोनू सन्नाटा समेत दो आरोपी गिरफ्तार Patna Crime News: पटना में रेलवे स्टेशन से युवती को किडनैप कर गैंगरेप, सोनू सन्नाटा समेत दो आरोपी गिरफ्तार दिल्ली में 4 सितंबर को हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा का राष्ट्रीय अधिवेशन, मांझी और संतोष सुमन रहेंगे शामिल Purnea News: स्वाभिमान सभा में भाजपा जिला मंत्री नूतन गुप्ता हुईं शामिल, PM मोदी की रैली के लिए लोगों को दिया निमंत्रण Purnea News: स्वाभिमान सभा में भाजपा जिला मंत्री नूतन गुप्ता हुईं शामिल, PM मोदी की रैली के लिए लोगों को दिया निमंत्रण Bihar News: बिहार में करमा पूजा के दौरान बड़ा हादसा, आहर में डूबने से दो सगी बहन समेत चार की मौत Bihar News: बिहार में चुनावी जंग से पहले सत्ताधारी दल की प्रवक्ता ब्रिगेड बिखरी...रोज-रोज पार्टी की पिट रही भद्द, निशाने पर राष्ट्रीय प्रवक्ता
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 07 Jul 2025 05:55:13 PM IST
हत्या से सनसनी - फ़ोटो SOCIAL MEDIA
Bihar: इस वक्त की बड़ी खबर पूर्णिया से सामने आ रही है, जो दिल को दहला देने वाली है। जहां अंधविश्वास के चलते हैवानों ने एक ही परिवार के 4 सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया। दंपती और उनके दो बच्चों की हत्या कर दी। इस घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। घटना की सभी बिन्दुओं की जांच की जा रही है। पुलिस हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है।
घटना पूर्णिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है जहां बदमाशों ने एक ही परिवार के चार सदस्यों की निर्मम हत्या कर दी। मृतकों में पति-पत्नी और उनके दो बच्चे शामिल हैं। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। घटना की पुष्टि मुफ्फसिल थाने के थानाध्यक्ष ने की है। पुलिस घटना के सभी बिन्दुओं की जांच कर रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि हत्यारों ने घर में घुसकर पहले महिला की जमकर पिटाई की। उस पर डायन होने का आरोप लगाने लगा।
पत्नी की पिटाई होता देख पति उसे बचाने के लिए दौड़ा तब बदमाशों ने उसे भी पकड़ लिया और धारदार हथियार से पति की हत्या कर दी उसके बाद उसकी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। इससे भी मन नहीं भरा तो उनके दोनों बच्चों की भी हत्या कर दी। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। एक साथ घर के 4 सदस्यों की हत्या से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।
ताजा जानकारी यह सामने आ रही है कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के टेटगामा में उरांव जाति के 5 सदस्यों के साथ मारपीट करने के बाद जलाकर हत्या कर दी गयी और शव को कही छीपा देने की सूचना मिल रही है। परिवार का एक लड़का जिसकी उम्र 16 साल है, वो डर से अपने ननिहाल चला गया था। उसके साथ भी मारपीट किया गया। लेकिन जलने के संबंध में अभी कुछ भी जानकारी नहीं मिली है। लड़के के द्वारा पूरे गांव की संलिप्तता बताई गई है। उसने 4 मुख्य अभियुक्त का नाम बताया है। जिसमें से 2 अभियुक्त को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। वही अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। SP, SDPO, SHO ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। स्पेशल टीम का गठन कर फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि गांव में झाड़-फूंक के विवाद को लेकर उरांव जाति के ही लोगों के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। गांव में किसी के भी द्वारा घटना के विषय में जानकारी नहीं दी जा रही है। FSL और डॉग स्कवायर्ड की मदद से शव को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है.