1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Wed, 21 Jan 2026 07:35:38 AM IST
प्रतिकात्मक - फ़ोटो Google
Patna News: पटना के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत लॉ कॉलेज घाट के पास मंगलवार देर रात उस समय अफरातफरी मच गई, जब छात्रों के एक गुट ने बम विस्फोट कर दिया। इससे पहले जैक्सन हॉस्टल और सीवी रमण हॉस्टल के कुछ छात्रों के बीच विवाद को लेकर मारपीट हुई थी।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात एक कॉफी की दुकान पर जैक्सन हॉस्टल और सीवी रमण हॉस्टल के चार-पांच छात्रों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जो बाद में मारपीट में बदल गई। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। इस घटना में एक छात्र को मामूली चोट आई।
मारपीट की घटना के कुछ देर बाद छात्रों का एक गुट लॉ कॉलेज घाट के पास पहुंचा और सीवी रमण हॉस्टल की दीवार के पास बम विस्फोट कर दिया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। विस्फोट की सूचना मिलते ही डीएसपी राजकिशोर सिंह के नेतृत्व में सुल्तानगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही सभी छात्र फरार हो गए।
डीएसपी ने बताया कि बम विस्फोट से किसी प्रकार की जान-माल की क्षति नहीं हुई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। फिलहाल दोनों पक्षों की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन एहतियातन इलाके में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।
पुलिस का कहना है कि यह विवाद दो हॉस्टलों के बीच नहीं, बल्कि कुछ छात्रों के आपसी विवाद का मामला है। दहशत फैलाने के उद्देश्य से बम विस्फोट किया गया है। मामले में शामिल आरोपितों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।