Katihar News: बिहार बंद के समर्थन में एनडीए कार्यकर्ताओं ने निकाला मशाल जुलूस, पीएम मोदी की मां पर अभद्र टिप्पणी का विरोध Katihar News: बिहार बंद के समर्थन में एनडीए कार्यकर्ताओं ने निकाला मशाल जुलूस, पीएम मोदी की मां पर अभद्र टिप्पणी का विरोध Patna Crime News: पटना में रेलवे स्टेशन से युवती को किडनैप कर गैंगरेप, सोनू सन्नाटा समेत दो आरोपी गिरफ्तार Patna Crime News: पटना में रेलवे स्टेशन से युवती को किडनैप कर गैंगरेप, सोनू सन्नाटा समेत दो आरोपी गिरफ्तार दिल्ली में 4 सितंबर को हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा का राष्ट्रीय अधिवेशन, मांझी और संतोष सुमन रहेंगे शामिल Purnea News: स्वाभिमान सभा में भाजपा जिला मंत्री नूतन गुप्ता हुईं शामिल, PM मोदी की रैली के लिए लोगों को दिया निमंत्रण Purnea News: स्वाभिमान सभा में भाजपा जिला मंत्री नूतन गुप्ता हुईं शामिल, PM मोदी की रैली के लिए लोगों को दिया निमंत्रण Bihar News: बिहार में करमा पूजा के दौरान बड़ा हादसा, आहर में डूबने से दो सगी बहन समेत चार की मौत Bihar News: बिहार में चुनावी जंग से पहले सत्ताधारी दल की प्रवक्ता ब्रिगेड बिखरी...रोज-रोज पार्टी की पिट रही भद्द, निशाने पर राष्ट्रीय प्रवक्ता Train News: रेलवे ने 06 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में किया विस्तार, दानापुर और पुणे के बीच चलेगी एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 07 Jul 2025 07:20:15 AM IST
पटना क्राइम न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
Patna Crime News: बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले दिन-ब-दिन बुलंद होते जा रहे हैं। अभी पुलिस चर्चित कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड की गुत्थी सुलझा भी नहीं पाई थी कि अब दानापुर में एक और दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। रविवार की देर रात बाइक सवार दो अपराधियों ने एक निजी स्कूल संचालक को गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
घटना सगुना-खगौल मुख्य मार्ग पर डीएवी स्कूल के पास की है, जहां मुस्तफापुर निवासी अजीत कुमार (50) को बदमाशों ने सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही उनकी मौके पर ही मौत हो गई। अजीत कुमार दानापुर स्थित आरएन सिन्हा पब्लिक स्कूल के संचालक थे और लेखा नगर के पास उनका स्कूल चलता था।
पुलिस के अनुसार, घटना रात लगभग 11 बजे की है, जब अजीत कुमार अपने वृद्ध पिता के लिए खाना पहुंचाकर स्कूटी से घर लौट रहे थे। तभी पहले से घात लगाए बदमाशों ने उन्हें निशाना बनाकर गोली चला दी। घटना के बाद आरोपी दानापुर स्टेशन की दिशा में फरार हो गए।
पुलिस को मौके से एक खोखा बरामद हुआ है। एसपी पश्चिमी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को साक्ष्य संकलन के लिए बुलाया गया है। साथ ही, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि अपराधियों की पहचान हो सके। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग या व्यक्तिगत रंजिश से जुड़ा प्रतीत हो रहा है, हालांकि जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
घटना के समय कोई प्रत्यक्षदर्शी मौजूद नहीं था, जिससे अपराधियों की संख्या को लेकर अभी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस आसपास के इलाकों में संदिग्ध गतिविधियों की भी पड़ताल कर रही है।
अजीत कुमार अपने परिवार के साथ मुस्तफापुर में रहते थे। उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। उनके वृद्ध पिता सगुना मोड़ स्थित एक अपार्टमेंट में रहते हैं और अजीत रोजाना उनके लिए खाना पहुंचाने जाया करते थे। उनके चचेरे भाई सुशील कुमार ने बताया कि अजीत एक सामाजिक और मिलनसार व्यक्ति थे और उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी।
इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। लगातार हो रही हत्याओं से लोग राजधानी की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। दानापुर में पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिससे इलाके में पुलिस गश्ती बढ़ाए जाने की मांग की जा रही है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों की पहचान होते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले की गहराई से जांच की जा रही है।