Katihar News: बिहार बंद के समर्थन में एनडीए कार्यकर्ताओं ने निकाला मशाल जुलूस, पीएम मोदी की मां पर अभद्र टिप्पणी का विरोध Katihar News: बिहार बंद के समर्थन में एनडीए कार्यकर्ताओं ने निकाला मशाल जुलूस, पीएम मोदी की मां पर अभद्र टिप्पणी का विरोध सारण SP ने की बड़ी कार्रवाई, मशरक थानाध्यक्ष रणधीर कुमार को किया सस्पेंड Patna Crime News: पटना में रेलवे स्टेशन से युवती को किडनैप कर गैंगरेप, सोनू सन्नाटा समेत दो आरोपी गिरफ्तार Patna Crime News: पटना में रेलवे स्टेशन से युवती को किडनैप कर गैंगरेप, सोनू सन्नाटा समेत दो आरोपी गिरफ्तार दिल्ली में 4 सितंबर को हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा का राष्ट्रीय अधिवेशन, मांझी और संतोष सुमन रहेंगे शामिल Purnea News: स्वाभिमान सभा में भाजपा जिला मंत्री नूतन गुप्ता हुईं शामिल, PM मोदी की रैली के लिए लोगों को दिया निमंत्रण Purnea News: स्वाभिमान सभा में भाजपा जिला मंत्री नूतन गुप्ता हुईं शामिल, PM मोदी की रैली के लिए लोगों को दिया निमंत्रण Bihar News: बिहार में करमा पूजा के दौरान बड़ा हादसा, आहर में डूबने से दो सगी बहन समेत चार की मौत Bihar News: बिहार में चुनावी जंग से पहले सत्ताधारी दल की प्रवक्ता ब्रिगेड बिखरी...रोज-रोज पार्टी की पिट रही भद्द, निशाने पर राष्ट्रीय प्रवक्ता
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 07 Jul 2025 09:56:17 PM IST
SBI मेन ब्रांच गांधी मैदान का स्टाफ गिरफ्तार - फ़ोटो GOOGLE
PATNA:पटना में सोमवार देर शाम उस समय हड़कंप मच गया जब जक्कनपुर थाना क्षेत्र के पुंरदरपुर देवी स्थान के पास एक बैंक कर्मी ने बीच सड़क फायरिंग कर दी। इस घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
घटना की सूचना मिलते ही जक्कनपुर थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। घटनास्थल से पुलिस को दो खोखा, 13 जिंदा कारतूस और एक देसी पिस्टल बरामद हुई है। पुलिस ने फायरिंग करने वाले आरोपी की पहचान राजेश कुमार उर्फ गुनु चौधरी के रूप में की है,जो गांधी मैदान स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) मेन ब्रांच में क्लर्क के पद पर कार्यरत है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक,फायरिंग की वजह तेज बाइक चलाने को लेकर मोहल्ले के युवकों से हुए विवाद को बताया जा रहा है। इसी बहस के दौरान आरोपी ने गुस्से में आकर देसी पिस्टल से फायरिंग कर दी। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राजेश कुमार को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से एक देसी पिस्टल, 11 जिंदा कारतूस और दो खोखा जब्त किया गया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। सदर एएसपी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी और ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार पटना में देर शाम बीच सड़क बैंक कर्मी ने गोलीबारी की। स्टेट बैंक के क्लर्क को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सदर एएसपी ने इसकी पुष्टि की है। घटना पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र की है जहां पुंरदरपुर देवी स्थान के पास सोमवार देर शाम फायरिंग की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने वहां से दो खोखा, 13 कारतूस और एक देसी पिस्टल बरामद किया है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।
त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी राजेश कुमार उर्फ गुनु चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि आरोपी गांधी मैदान स्थित एसबीआई मेन ब्रांच में क्लर्क के पद पर कार्यरत है। पुलिस सूत्रों के अनुसार,फायरिंग की वजह मोहल्ले के कुछ युवकों के साथ तेज बाइक चलाने को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है। इसी विवाद के दौरान राजेश कुमार ने फायरिंग की। हालांकि गोली किसी को नहीं लगी। जक्कनपुर थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के पास से एक देशी पिस्टल, 11 जिंदा कारतूस और 2 खोखा बरामद किया। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने कहा कि इस तरह की घटना को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी।