Katihar News: बिहार बंद के समर्थन में एनडीए कार्यकर्ताओं ने निकाला मशाल जुलूस, पीएम मोदी की मां पर अभद्र टिप्पणी का विरोध Katihar News: बिहार बंद के समर्थन में एनडीए कार्यकर्ताओं ने निकाला मशाल जुलूस, पीएम मोदी की मां पर अभद्र टिप्पणी का विरोध सारण SP ने की बड़ी कार्रवाई, मशरक थानाध्यक्ष रणधीर कुमार को किया सस्पेंड Patna Crime News: पटना में रेलवे स्टेशन से युवती को किडनैप कर गैंगरेप, सोनू सन्नाटा समेत दो आरोपी गिरफ्तार Patna Crime News: पटना में रेलवे स्टेशन से युवती को किडनैप कर गैंगरेप, सोनू सन्नाटा समेत दो आरोपी गिरफ्तार दिल्ली में 4 सितंबर को हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा का राष्ट्रीय अधिवेशन, मांझी और संतोष सुमन रहेंगे शामिल Purnea News: स्वाभिमान सभा में भाजपा जिला मंत्री नूतन गुप्ता हुईं शामिल, PM मोदी की रैली के लिए लोगों को दिया निमंत्रण Purnea News: स्वाभिमान सभा में भाजपा जिला मंत्री नूतन गुप्ता हुईं शामिल, PM मोदी की रैली के लिए लोगों को दिया निमंत्रण Bihar News: बिहार में करमा पूजा के दौरान बड़ा हादसा, आहर में डूबने से दो सगी बहन समेत चार की मौत Bihar News: बिहार में चुनावी जंग से पहले सत्ताधारी दल की प्रवक्ता ब्रिगेड बिखरी...रोज-रोज पार्टी की पिट रही भद्द, निशाने पर राष्ट्रीय प्रवक्ता
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 15 Jul 2025 08:00:04 PM IST
13 जुलाई की रात से दोनों गायब - फ़ोटो GOOGLE
PATNA: पटना के बाईपास थाने में एक दिलचस्प वाकया सामने आया है. थाने का ड्राइवर उसी थाने में काम करने वाली महिला रसोइया को भगा ले गया है. ड्राइवर औऱ महिला रसोइया दोनों शादीशुदा हैं. ड्राइवर के चार बच्चे हैं तो महिला के तीन बच्चे हैं. बाईपास थाने में ही इस मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
पटना के बाईपास थाना में तैनात ड्राइवर सोनू कुमार पर उसी थाना में रसोई का काम करने वाली महिला रूपा देवी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगा है. 30 साल का सोनू कुमार होमगार्ड का जवान है और बाइपास थाने में ड्राइवर का काम कर रहा था.
रूपा देवी के पति मुन्ना महतो ने सोमवार को बाईपास थाना में इसकी लिखित शिकायत दर्ज करवाई है. उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी पिछले 7 वर्षों से बाईपास थाने में पुलिसकर्मियों का खाना बनाने का कार्य कर रही थी, जबकि सोनू कुमार की तैनाती करीब 6 महीने पहले बतौर ड्राइवर हुई थी. 6 महीने में ही सोनू कुमार ने कांड कर दिया.
घर में आते-जाते सोनू ने फंसा लिया जाल में
मुन्ना महतो के अनुसार, सोनू कुमार अक्सर उनके घर आता था और कभी-कभी खाने-पीने का सामान भी लाकर देता था. जब मुन्ना ने कहा कि उसे सोनू कुमार से सामान नहीं चाहिये तो सोनू ने गरीबों की मदद करने का बहाना बनाया. मुन्ना ने आरोप लगाया कि सोनू खुद को पुलिसकर्मी बताकर धमकी भी देता था, और कहता था कि “तुम्हें शराब के झूठे केस में फंसा कर जेल भेज दूंगा.
13 जुलाई की रात से दोनों लापता
मुन्ना ने बताया कि 13 जुलाई की रात करीब 8 बजे से उनकी पत्नी रूपा और सोनू कुमार दोनों अचानक लापता हो गए. रूपा देवी के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं, जिनकी देखभाल की पूरी जिम्मेदारी अब मुन्ना पर आ गई है. वहीं, होमगार्ड ड्राइवर सोनू कुमार पहले से शादीशुदा है और उसके चार बच्चे भी हैं. इसके बावजूद उसने रूपा देवी को अपने प्रेम जाल में फंसाया और फिर उसे भगा ले गया.
पुलिस ने दर्ज किया मामला, तलाश जारी
बाईपास थाना के प्रभारी राजेश कुमार झा ने बताया कि मुन्ना महतो के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है, और दोनों की तलाश शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि जल्द ही दोनों की लोकेशन ट्रैक कर कार्रवाई की जाएगी.
पीड़ित पति की गुहार
मुन्ना महतो ने पुलिस से अपनी पत्नी को जल्द से जल्द खोजकर वापस लाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि उनके तीन छोटे बच्चे हैं और पत्नी के चले जाने के बाद परिवार मानसिक और आर्थिक संकट में है.