ब्रेकिंग न्यूज़

बेतिया में तेज़ रफ्तार ट्रक ने 50 वर्षीय महिला को कुचला, मौके पर ही दर्दनाक मौत सहरसा में 25 हजार का इनामी अपराधी अजय दास गिरफ्तार, हथियार तस्करी में था वांछित TCH EduServe में शिक्षक भर्ती 4.0, CTET, STET, SSC और बैंकिंग के लिए नया बैच शुरू, मिलेगी मुफ्त टेस्ट सीरीज और विशेष छूट लग्ज़री लाइफ की चाह में मां बनी हैवान: बेटी की हत्या कर शव को बेड में छिपाया, फिर प्रेमी के साथ की अय्याशी Bihar Crime News: बिहार में अजब प्रेम की गजब कहानी, पांच बच्चों की मां बॉयफ्रेंड संग फरार; बेटी के गहने भी ले गई साथ Bihar Crime News: बिहार में अजब प्रेम की गजब कहानी, पांच बच्चों की मां बॉयफ्रेंड संग फरार; बेटी के गहने भी ले गई साथ विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में सख्ती: भू-माफिया और तस्करों पर कसेगा शिकंजा Bihar Crime News: बिहार में रेलकर्मी की चाकू मारकर हत्या, रेलवे ट्रैक पर शव मिलने से सनसनी Bihar Politics: बिहार से युवाओं का पलायन कब रुकेगा? दौरे से पहले पीएम मोदी से प्रशांत किशोर का तीखा सवाल Bihar Politics: बिहार से युवाओं का पलायन कब रुकेगा? दौरे से पहले पीएम मोदी से प्रशांत किशोर का तीखा सवाल

बिहार की बहादुर पुलिस: सांसद के कुत्ते को 2 दिन में खोज निकाला, पत्नी की हत्या के आरोपी डॉक्टर को 7 दिन में नहीं पकड़ पाई

पटना के किदवईपुरी में डॉक्टर की पत्नी सृष्टि श्रेया की हत्या के सात दिन बाद भी आरोपी पति, मां और भाई पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। परिजनों ने पुलिस पर सबूत मिटाने, लापरवाही और पार्लर में मसाज कराने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR EXCLUSIVE Updated Thu, 10 Jul 2025 09:14:43 PM IST

Bihar

पुलिस की कार्यशैली पर सवाल - फ़ोटो SOCIAL MEDIA

BIHAR: पटना के किदवईपुरी में पत्नी की हत्या के आरोपी डॉक्टर और उनकी मां और भाई का सुराग पुलिस आज तक नहीं लगा पाई है। इस घटना के सात दिन हो चुके हैं लेकिन किसी तरह की सफलता पुलिस को हाथ नहीं लगी है। मृतका के परिजनों ने पुलिस पर जो आरोप लगाये हैं उसे जानेंगे तो आप भी हैरान रह जाएंगे। वही खगड़िया के सांसद राजेश वर्मा के गायब कुत्ते को दो दिन में ही पुलिस ने खोज निकाला है। गायब कुत्ते को सांसद को सौंप दिया गया है। 


दरअसल गुरुवार 3 जुलाई 2025 को पटना के किदवईपुरी स्थित एचडीएफसी एटीएम के पास एक डॉक्टर अभिजीत सिन्हा की 36 वर्षीया पत्नी सृष्टि श्रेया की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई थी। सृष्टि की लाश श्रीकृष्णा नगर स्थित डॉक्टर के घर से बरामद हुआ था। मृतका की मां का आरोप था कि उनकी बेटी की गला दबाकर हत्या की गयी है और पंखे से लटकाकर इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गयी। उन्होंने बताया कि उनके डॉक्टर दामाद अभिजीत का किसी नर्स से अवैध संबंध था। इसी वजह से वह उनकी बेटी को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता रहता था। 


घटना के बाद से ही पति डॉ.अभिजीत सिन्हा, उनकी मां डॉ. नीलम सिन्हा और भाई घर छोड़कर फरार हैं। घटना के सात दिन हो गये हैं लेकिन अभी तक किसी का कोई सुराग पुलिस नहीं लगा पाई है। मृतका सृष्टि सिन्हा को न्याय दिलाने के लिए आज विमेंस कॉलेज की छात्राओं ने मृतका की मां और अन्य परिजनों के साथ प्रोटेस्ट किया और पुलिस से मामले को गंभीरता से लेने और त्वरीत कार्रवाई करने की मांग की। वही कोतवाली थाने में पुलिस का कहना था कि सृष्टि सिन्हा का डेड बॉडी मिला था,जिसका पोस्टमार्टम कराया गया। मायके वालों ने घटना की जानकारी दी थी। घरवाले फरार हो गये है। फरार आरोपियों के खिलाफ वारंट जारी किया जाएगा और कुर्की जब्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।


मृतका की मां कहना है कि घटना के एक हफ्ता हो गया है, बेटी की हत्या कर हत्यारा पति फरार है। बेटी की सास, देवर सब फरार है। किसी की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पायी है। मां का कहना है कि शादी के 12 साल बाद जब मेरी बेटी सुरक्षित नहीं है तो कोई भी सुरक्षित नहीं है। आरोपी को उसका मौसेरा भाई सपोर्ट कर रहा है। पुलिस प्रशासन इस मामले में लापरवाह बनी हुई है। पुलिस सिर्फ आश्वासन दे रही है कि कार्रवाई हो रही है। 


मृतका के परिजनों का आरोप है कि पुलिस की कस्टडी में मोबाइल फॉरमेट कर दिया। यह कैसे हुआ यह सवाल परिजन पुलिस से कर रहे हैं। वो पटना एसएसपी, एसपी,डीएसपी थानाध्यक्ष को आवेदन दे चुके हैं, लेकिन घटना के सात दिन हो गये लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी। आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से फरार है। क्राइम सीन उनका घर था लेकिन घर को सील नहीं किया गया। एक मां पूछना चाहती है कि पुलिस क्या कार्रवाई कर रही है? 


मृतका के परिजनों ने बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस पर गंभीर आरोप लगाये कहा कि घटना की सूचना मिलने के बाद जब हम लोग रात में सृष्टि के घर पर गये तो देखा कि उसके पार्लर का स्टाफ गौतम बाहर निकल रहा था। तब हम लोग उसका मोबाइल छीन लिये। वहां मौजूद एसएचओ बुद्धा कॉलोनी से बोले कि आप इससे पूछताछ क्यों नहीं कर रहे हैं? ये घर जा रहा है। तभी स्टाफ बोलता है कि सर जिस समय आप पार्लर में मसाज करा रहे थे उस समय की बात है। इतना सुनते ही हम हैरान रह गये। हमलोग एसएचओ से बोले की आप तो मर्डर केस के ड्यूटी पर मिले और आप मसाज करा रहे थे। तब एसएचओ बोले कि मैडम हम पैसा देकर मसाज और हेयर कटिंग करा रहे थे। परिजन ने कहा कि ड्यूटी पर मर्डर सीन पर बैठकर मर्डरर के पार्लर में हेयर कटिंग और मसाज करा रहे थे? फिर वो बोलने लगे की पैसा देकर मसाज कराये हैं। उनकी बातों को हम लोगों ने मोबाईल में रिकॉर्ड कर लिया है। जिसमें पुलिस वाला खुद बोल रहा है कि पैसा देकर मसाज करा रहे थे। हैरानी की बात है कि रात के 11 बजे पार्लर खुलवाकर मर्डरर के यहां एसएचओ साहब मसाज करा रहे थे। 


वही खगड़िया सांसद राजेश वर्मा का भागलपुर से खोया हुए कुत्ते को पुलिस ने दो दिन बाद खोज निकाला है। कुत्ते को सांसद के परिजनों को सौंप दिया है। मामला भागलपुर के इशाकचक थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार लोजपा सांसद राजेश वर्मा का कुत्ता उनके खरमनचक स्थित आवास से दो दिन पहले किसी तरह निकल कर कही भाग गया था। काफी खोजबीन के बाद भी कुत्ते का कोई पता नहीं चल पाया। इस मामले की जानकारी सांसद ने स्थानीय पुलिस को दी। सांसद के फोन आने के बाद पुलिस हरकत में आ गयी। पुलिस सांसद के कुत्ते को खोजने में लग गयी। इसी बीच इशाकचक थाना पुलिस को इशाकचक मोहल्ले में एक अज्ञात कुत्ते को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद होने की सूचना पुलिस को मिली। 


सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि एक हस्की कुत्ता को रखने के लिए दो पक्ष आपस में भिड़ गये है। कुत्ते को लेकर जब पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ की तब पता चला कि कुत्ता मोहल्ले में आवारा की तरह घूमता हुआ मिला है और इस कुत्ता को रखने के लिए दोनों आपस में लड़ रहे हैं। कुत्ते का असली मालिक कौन है? दोनों में से किसी को पता नहीं था। जिसके बाद पुलिस ने कुत्ते का फोटो लेकर सांसद राजेश वर्मा को पुलिस ने भेजा। सांसद ने जब अपने हस्की को पहचान की तब विवाद कर रहे दोनों पक्ष शांत हो गये और अपने-अपने घर वापस चले गए। इस बीच मोहल्ले से कुत्ता को लेकर पुलिस थाने ले आई वहीं सांसद के परिजनों को बुलाकर कुत्ता को सौंप दिया गया। 


इशाकचक थानाध्यक्ष चंद्रशेखर ने बताया कि इशाकचक मोहल्ले में एक विदेशी कुत्ता को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। कुत्ता मोहल्ले में आवारा घूमते हुए मिला था,कुत्ता देखने में सुंदर था आकर्षण था जिस वजह से  उस कुत्ता को रखने को लेकर दो पक्ष आपस में विवाद कर रहे थे.जब हम लोग वहां पहुंचे जांच पड़ताल किए तो पता चला है यह कुत्ता सांसद राजेश वर्मा का है.उनका कुत्ता दो दिन पहले खो गया था.इसके बाद हम लोगों ने उनके परिजनों को बुलाकर कुत्ता सौंप दिया है.


सबसे बड़ी बात यह है कि सांसद का कुत्ता दो दिनों में ही पुलिस खोज निकालती है लेकिन वही हत्या का आरोपी पिछले सात दिन से फरार है। लेकिन उसका पता अब तक पुलिस नहीं लगा पा रही है। मृतका के परिजनों ने पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाये है। पुलिस पर लापरवाही आरोप लग रहा है। पुलिस की कस्टडी में रखे गये मोबाइल से साक्ष्य मिटाने के लिए मोबाइल को फॉर्मेट किये जाने का भी आरोप परिजनों ने लगाया है। वही रात के 11 बजे हत्या के आरोपी के पार्लर में मसाज कराने का भी आरोप मृतका के परिजन लगा रहे है। अब देखना यह होगा कि पुलिस के आलाधिकारी इस मामले में क्या एक्शन लेते हैं?