ब्रेकिंग न्यूज़

Mokama Assembly : अनंत सिंह के लिए मोकामा में CM नीतीश कुमार करेंगे चुनाव प्रचार ! इलाके में तेज हुई चर्चा;कितना बदल सकता है समीकरण Bihar Crime News: बिहार में आपसी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, युवक की चाकू गोदकर हत्या, आरोपी फरार Bihar Election 2025: ‘मोदी का सीना 112 इंच का, पांच घंटे में पाकिस्तान पर कब्जा कर लेते’, राहुल-तेजस्वी को मांझी का जवाब Bihar Election 2025: ‘मोदी का सीना 112 इंच का, पांच घंटे में पाकिस्तान पर कब्जा कर लेते’, राहुल-तेजस्वी को मांझी का जवाब Suspension Review Bihar : विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार पुलिस का बड़ा फैसला, निलंबित कर्मियों को मिल सकती है राहत; जारी हुआ आदेश FASTag KYV Process: NHAI ने FASTag यूजर्स के लिए KYV प्रक्रिया को किया आसान, जानिए क्या है नया नियम और कैसे करें वेरिफिकेशन? JEE Main 2026: जेईई मेन की परीक्षा के लिए आवेदन शुरु, जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन? Bihar election : अनंत सिंह के प्रचार करने पर तेजस्वी ने उठाए सवाल,कहा -थाने के सामने FIR में नामजद शक्स कर रहा चुनावी प्रचार; यह कैसा सुशासन Bihar Election 2025: मोकामा हत्याकांड के बाद सख्त हुआ चुनाव आयोग, लाइसेंसी हथियार जब्त करने के निर्देश Bihar Election 2025: मोकामा हत्याकांड के बाद सख्त हुआ चुनाव आयोग, लाइसेंसी हथियार जब्त करने के निर्देश

पारस अस्पताल मर्डर केस: चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल तौसीफ बादशाह की गिरफ्तारी की खबर, सभी पांच शूटर की हुई पहचान

पारस अस्पताल पटना में चंदन मिश्रा की हत्या के आरोपी तौसीफ बादशाह को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही साइको शूटरों की पहचान CCTV फुटेज के आधार पर हुई है। पटना पुलिस की टीम पूरे मामले की गहन जांच में जुटी है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 17 Jul 2025 08:02:26 PM IST

Bihar

पुलिस की बड़ी कार्रवाई - फ़ोटो GOOGLE

PATNA: पटना से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है, जो पटना पुलिस की कार्रवाई से जुड़ी है। राजधानी के पारस हॉस्पिटल में घुसकर चंदन मिश्रा की हत्या कर दी गयी थी। इस हत्याकांड में शामिल शूटर तौसीफ बादशाह की गिरफ्तारी की खबर आ रही है। वही सभी पांच शूटरों की पहचान भी हो गयी है। अन्य चार शूटरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस ने अभी तक तौसीफ की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है। 


बता दें कि पटना के पारस अस्पताल में गुरुवार की सुबह चंदन नामक अपराधी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहां लगे सीसीटीवी में पांचों शूटरों की तस्वीर कैद हो गयी। जिसमें यह नजर आ रहा है कि शूटआउटका लीड तौसीफ बादशाह कर रहा था। बाकी शूटर उनके पीछे था। पांच की संख्या में अपराधी बड़े आराम से पारस अस्पताल में घुसते हैं और वार्ड में घुसकर चंदन की गोली मारकर हत्या कर देते हैं। 


इन पांचों अपराधियों का चेहरा साफ दिख रहा है। इन लोगों ने चेहरा नहीं ढका है। पांच में से चार के सिर पर टोपी नजर आ रहा है। इस मामले में किसी ने चेहरा नहीं ढका है जबकि ज्यादातर मामले में बदमाश चेहरा ढका रहता है। इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इन अपराधियों का मनोबल कितना बढ़ा हुआ है। हॉस्पिटल में घुसकर हत्या करने के बाद सभी आराम से फरार हो जाते हैं। 


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्य शूटर जो इस शूटआउट को लीड कर रहा था उसका नाम तौसीफ बादशाह है। जिसकी गिरफ्तारी की खबर आ रही है। वही अन्य चार बदमाशों की भी पहचान कर ली गयी है। चारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।  तौसीफ बादशाह जमीन का कारोबारी भी है और साथ में सुपारी लेकर हत्या करने का टेंडर लिया करता है। पारस में शूटआउट के समय वह सफेद रंग की प्रिंटेड शर्ट और नीली रंग की जींस पहन रखी थी। 


मिली जानकारी के अनुसार तौसीफ की पढ़ाई पटना के सेंट कैरेन्स स्कूल में हुई है। फुलवारी शरीफ इलाके में वह जमीन का कारोबार करता है। लोग उसे ‘बादशाह’ कह कर पुकारते हैं। जमीन की दलाली करने के साथ-साथ तौसीफ किसी की भी हत्या का सुपारी लेने का काम करता था। ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि चंदन मिश्रा की हत्या भी सुपारी किलिंग के तहत करवाई गई थी।


इस संबंध में नई जानकारी यह सामने आ रही है कि पटना के पारस हॉस्पिटल में बक्सर निवासी चन्दन मिश्रा की हुई सनसनीखेज हत्या मामले में फरार मुख्य आरोपी तौशिफ बादशाह की तलाश में पटना पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने आज को फुलवारीशरीफ के गुलिस्तान और मिन्हाज नागर मोहल्ला स्थित उसके ठिकाने पर छापमारी किया था। सूत्रों के अनुसार, पुलिस को तौशिफ बादशाह के फुलवारी शरीफ इलाके में छिपे होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद टीम वहां पहुंची। घर पर वह नहीं मिला, जिसके बाद जांच दल सीधे सतार मेमोरियल कॉलेज ऑफ एजुकेशन पहुंचा, जहां उसकी मां शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं। पुलिस ने स्कूल में मौजूद शिक्षकों को भी एक कमरे में एकत्र कर लिया और घंटों पूछताछ की। तौशिफ की मां से अलग से सत्तार मेमोरियल बीएड कॉलेज के कैंपस में ले जाकर कई चरणों में पूछताछ की गई। इस दौरान पुलिस ने कई अहम जानकारी जुटाने का दावा किया है। हालांकि अभी तक तौशिफ बादशाह का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस की टीम लगातार उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।