ब्रेकिंग न्यूज़

शिक्षा और शोध में नई दिशा: पटना ISM के चेयरमैन के जन्मदिन पर IJEAM का प्रथम अंक जारी Bihar Crime News: बिहार में इलाज के दौरान महिला की मौत पर हंगामा, अस्पताल छोड़कर भागे डॉक्टर और हेल्थ स्टाफ Bihar Crime News: चुनावी तैयारियों के बीच बिहार में चाकूबाजी की घटना, नाबालिग लड़के की हत्या से हड़कंप Mahila Rojgar Yojana: अब तक 1.51 करोड़ महिलाओं को मिला 10-10 हजार, लाभ मिलने तक जारी रहेगी योजना...आवेदन की कोई अंतिम तिथि नहीं Mahila Rojgar Yojana: अब तक 1.51 करोड़ महिलाओं को मिला 10-10 हजार, लाभ मिलने तक जारी रहेगी योजना...आवेदन की कोई अंतिम तिथि नहीं Mokama Dularchand Murder Case: मोकामा में दुलारचंद हत्याकांड में पुलिस ने अबतक क्या की कार्रवाई? पटना SSP ने दिया जवाब Mokama Dularchand Murder Case: मोकामा में दुलारचंद हत्याकांड में पुलिस ने अबतक क्या की कार्रवाई? पटना SSP ने दिया जवाब Koilwar bridge accident : कोइलवर सिक्सलेन पुल पर स्कूल बस और कंटेनर की टक्कर, ड्राइवर की हालत गंभीर Bihar Election 2025: चकाई में सुमित सिंह की सभा में उमड़ा जनसैलाब, नीतीश-मोदी की डबल इंजन सरकार पर जताया विश्वास Bihar Election 2025: चकाई में सुमित सिंह की सभा में उमड़ा जनसैलाब, नीतीश-मोदी की डबल इंजन सरकार पर जताया विश्वास

मधुबनी: भारत-नेपाल सीमा पर 46.97 लाख कैश के साथ 2 संदिग्ध गिरफ्तार, SSB की बड़ी कार्रवाई

मधुबनी के मधवापुर में SSB और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो संदिग्ध गिरफ्तार, ₹46.97 लाख नकद बरामद। गहन पूछताछ और जांच जारी।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 06 Jul 2025 08:09:02 PM IST

Bihar

बॉर्डर इलाके से कैश बरामद - फ़ोटो REPOTER

MADHUBANI: भारत-नेपाल सीमा पर 46.97 लाख कैश के साथ 2 संदिग्धों को एसएसबी ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो मोबाइल भी बरामद किया गया है। फिलहाल इन दोनों से पूछताछ की जा रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि इतना सारा कैश कहां से लाया गया था और इसे कहां ले जाने की योजना थी। भारी मात्रा में इन दोनों संदिग्धों के पास से कैश मिलने से हर कोई हैरान है। 


नेपाल सीमा से सटे मधुबनी जिले के मधवापुर क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 46,97,160 रुपये नकद के साथ दो संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (SSB), जयनगर की ‘एफ’ समवाय और बिहार पुलिस के संयुक्त विशेष अभियान के तहत की गई। इस गुप्त सूचना आधारित ऑपरेशन का नेतृत्व उप कमांडेंट श्री विवेक ओझा ने किया। जब्त की गई भारी नकदी के साथ-साथ दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं, जिनकी गहन तकनीकी जांच चल रही है।


बॉर्डर से महज 600 मीटर अंदर की गई कार्रवाई

यह कार्रवाई मधवापुर थाना क्षेत्र में सीमा स्तंभ संख्या 295/5 से करीब 600 मीटर भीतर भारत की सीमा में की गई। गुप्त सूचना पर जब जवानों ने तलाशी अभियान चलाया, तो दो व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया। जांच के दौरान उनके पास से ₹46,97,160 रुपये नकद और दो साधारण मोबाइल फोन बरामद हुए।


पकड़े गए दोनों आरोपी मधुबनी जिले के मधवापुर क्षेत्र के ही रहने वाले हैं। गिरफ्तार 53 वर्षीय सुनील ठाकुर और संजय ठाकुर से पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि इतनी बड़ी राशि को लेकर प्रारंभिक पूछताछ की जा रही है। साथ ही मोबाइल फोन को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जा सकता है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि इस रकम का उपयोग किस उद्देश्य से किया जा रहा था और कहीं यह हवाला या सीमा पार अवैध गतिविधियों से तो नहीं जुड़ा हुआ है।


जब्त राशि, मोबाइल फोन और दोनों आरोपियों को विधिसम्मत कार्रवाई के लिए मधवापुर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है। आगे की जांच में आयकर विभाग या प्रवर्तन निदेशालय जैसी एजेंसियां भी शामिल हो सकती हैं। इस सफलता को लेकर 48वीं वाहिनी एसएसबी के अधिकारियों ने कहा कि भारत-नेपाल सीमा पर अवैध गतिविधियों पर निगरानी लगातार बढ़ाई जा रही है। यह कार्रवाई उसी सतर्कता का परिणाम है।


मधुबनी से कुमार गौरव की रिपोर्ट