ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: कैपिटल एक्सप्रेस में भीषण लूटपाट, बदमाशों ने एक दर्जन से अधिक लोगों को पीटा Bihar News: लोको पायलट की वजह से टला बड़ा हादसा, 3 घंटे बाधित रहा रेल मार्ग Bihar Transport: एक ठेकेदार से 1.20 लाख की मासिक वसूली, महिला MVI ने कबूला- ऑडियो में आवाज उन्हीं की है, रिश्वत रैकेट के पर्दाफाश के बाद कह रहींं– मुझे... Bihar Crime News: डबल मर्डर से दहला मधेपुरा, पति-पत्नी की निर्मम हत्या; SH-91 जाम Bihar News: बिहार में तबादलों की 'सरकारी जिद' उजागर, अफसरों के स्थानांतरण को लेकर 'नगर विकास विभाग' में गजब की थी बेचैनी...मुख्य सचिव का आदेश भी बेअसर Bihar News: गाँव में खुलेआम घूम रहा तेंदुआ, लोग डर के साए में जीने को मजबूर; वन विभाग ने शुरू की ट्रैकिंग Bihar Flood: बाढ़ को लेकर नीतीश सरकार का मजबूत प्लान, 'तटबंध एम्बुलेंस' बनेगा बांध के लिए वरदान Bihar Crime News: देवरिया से बरामद हुआ बिहार की छात्रा का शव, स्कूल बैग छोड़कर हुई थी लापता Asia Cup 2025: बिहार आएगी पाकिस्तान की हॉकी टीम, बुक हुए राजगीर के सारे होटल; सुरक्षा के कड़े इंतजाम IAS in Bihar: बिहारियों में IAS बनने का क्यों होता है जुनून? जानिए... इसके पीछे का ऐतिहासिक कारण

मधुबनी में CO और नाजिर घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, निगरानी की टीम ने दोनों को दबोचा

मधुबनी जिले के रहिका प्रखंड में भूमि रिपोर्ट के लिए रिश्वत मांगने पर CO अभय कुमार और नाजिर को घूस लेते हुए निगरानी टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया। दोनों को पटना ले जाया गया है। जहां निगरानी कोर्ट में दोनों को पेश किया जाएगा।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 02 Jul 2025 08:02:38 PM IST

Bihar

विजिलेंस ने 2 घूसखोर को दबोचा - फ़ोटो REPOTER

MADHUBANI: बिहार में आए दिन घूसखोर पकड़े जा रहे हैं, लेकिन रिश्वतखोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला मधुबनी जिले का है जहां फिर दो घुसखोर निगरानी के हत्थे चढ़ गये है। मधुबनी में निगरानी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। विजिलेंस ने रहिका के सीओ अभय कुमार को 17 हजार और नाजिर को 13 हजार रूपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। निगरानी की इस छापेमारी से प्रखंड कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है। 


बताया जाता है कि पटना से चार गाड़ियों में भरकर आई निगरानी की 20 सदस्यीय टीम ने रहिका के CO अभय कुमार  को 17 हजार और नाजिर को 13 हजार कैश लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। निगरानी की कार्रवाई से मधुबनी में हड़कंप मचा हुआ है।


बताया जाता है कि रहिका प्रखंड के राहुल से भारत माला प्रोजेक्ट में गए भूमि की रिपोर्ट के लिए 1 लाख रुपए घूस की रकम का डिमांड किया गया था। जिसके बाद राहुल कुमार के द्वारा निगरानी में इसकी शिकायत की गई। इस शिकायत के बाद आज निगरानी विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों को घूस लेते रंगे हाथ धर दबोचा। दोनों घूसखोर को निगरानी की टीम अपने साथ पटना लेकर रवाना हुई है। जहां दोनों को निगरानी कोर्ट में पेश किया जाएगा।


निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस बात की जानकारी दी कि मुख्यालय टीम के द्वारा आज दिनांक 02.07.2025 को निगरानी थाना कांड सं0-47/25, दिनांक 02.07.2025 में श्री अभय कुमार, अंचलाधिकारी, अंचल-रहिका, जिला- मधुबनी को 17,000/- (सत्रह हजार) रुपये एवं श्री आदित्य कुमार, प्रभारी, प्रधान सहायक, अंचल कार्यालय रहिका, जिला मधुबनी को 13,000/- (तेरह हजार) रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।


परिवादी श्री राहुल कुमार झा, पिता श्री लाल झा, मुहल्ला गौशाला, थाना जिला-मधुबनी द्वारा निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना के कार्यालय में शिकायत दर्ज कराया गया था कि आरोपियों द्वारा जमीन रजिस्ट्री कराने के संबंध में जमीन का रोक सूची प्रतिवेदन भेजने के लिए रिश्वत की मांग की जा रही है। ब्यूरो द्वारा परिवादी की शिकायत का सत्यापन कराया गया एवं सत्यापन के क्रम में आरोपियों द्वारा रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया। प्रथम द्रष्ट्या आरोप सही पाये जाने के पश्चात् उपरोक्त कांड अंकित कर अनुसंधानकर्ता श्री राजन प्रसाद सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना के नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया गया, जिनके द्वारा कार्रवाई करते हुए अभियुक्त श्री अभय कुमार, अंचलाधिकारी, अंचल रहिका, जिला मधुबनी को 17,000/- (सत्रह हजार) रुपये एवं श्री आदित्य कुमार, प्रभारी, प्रधान सहायक, अंचल कार्यालय रहिका, जिला- मधुबनी को 13,000/- (तेरह हजार) रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों को पूछताछ के उपरांत माननीय विशेष न्यायालय, निगरानी, मुजफ्‌फरपुर में उपस्थापित किया जायेगा। अग्रतर अनुसंधान की कार्रवाई की जा रही है।