नौकरी के नाम पर 75 हजार घूस लेते बिजली विभाग का कार्यपालक अभियंता गिरफ्तार, खगड़िया में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई

बिहार के खगड़िया में विजिलेंस टीम ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता गोपाल कुमार को नौकरी देने के नाम पर ₹75,000 की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 03 Jul 2025 09:35:18 PM IST

Bihar

घूसखोर कार्यपालक अभियंता गिरफ्तार - फ़ोटो SOCIAL MEDIA

KHAGARIA: निगरानी की टीम आए दिन घूसखोरों को पकड़ती है, इसके बावजूद लोग घूस लेने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा लगता है कि रिश्वतखोरों में किसी का खौफ नहीं है। लेकिन इस गलतफहमी की सजा आज ना कल घूसखोरों को मिल रही है। ताजा मामला खगड़िया से सामने आ रहा है जहां भ्रष्टाचार के खिलाफ विशेष निगरानी इकाई (SVU) ने बड़ी कार्रवाई की है।


निगरानी की टीम ने खगड़िया के विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता गोपाल कुमार को 75,000/- कैश घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। विशेष निगरानी इकाई, पटना ने आज 03.07.2025 को वि०नि०३० थाना कांड संख्या-13/25 में गोपाल कुमार, कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, खगड़िया को रू० 75,000/- (पचहत्तर हजार रू०) रिश्वत लेते खगड़िया स्थित उनके आवास से रंगे हाथ दबोचा है।


परिवादी ब्रजेश कुमार, पिता-श्री सत्यनारायण राय, ग्रा०-चतरा, पो०-मानसी, जिला-खगड़िया ने विशेष निगरानी इकाई में शिकायत दर्ज कराया था कि आरोपी गोपाल कुमार, कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, खगड़िया के द्वारा विद्युत आपूर्ति प्रशाखा, मानसी में मानव बल (मजदूर) के पद पर बहाल करने के लिए रू० 75,000/- रिश्वत की मांग की जा रही है। 


विशेष निगरानी इकाई द्वारा शिकायत का सत्यापन कराया गया एवं सत्यापन के क्रम में आरोपी गोपाल कुमार, कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, खगडिया द्वारा बोला गया कि जब तक 75,000/- रू० नही दीजिएगा तब तक आपको नियुक्त नहीं किया जाएगा। नौकरी देने के नाम पर घूस लेने वाले कार्यपालक अभियंता गोपाल कुमार को गिरफ्तार किया गया है। करप्शन के खिलाफ विशेष निगरानी इकाई ने बड़ी कार्रवाई की है।