Bihar Politics: अपने ही गांव में बेगाने हो गए कांग्रेस के कन्हैया कुमार, वोटर्स पर नहीं चला कोई जादू Bihar Politics: अपने ही गांव में बेगाने हो गए कांग्रेस के कन्हैया कुमार, वोटर्स पर नहीं चला कोई जादू Chakai Election Pattern : 58 साल से नहीं टूटा चकाई विधानसभा का तिलिस्म, हर बार बदलता है विधायक लेकिन दो ही परिवार रखते हैं सत्ता की चाबी Gita Oath in Court: गवाहों को गीता की कसम क्यों दिलाई जाती है, रामायण की क्यों नहीं? जानिए चौंकाने वाली वजह Illegal Mining : नालंदा में अवैध खनन व शराब माफिया की फायरिंग से हड़कंप, उत्पाद विभाग की टीम पर हमला; पुलिस का बड़ा अभियान शुरू Bihar Politics: लालू के घर मचे बवाल पर बोले चिराग, कहा- "घर में एकता रहने पर ही जीती जा सकती है बाहरी जंग; तेजस्वी को लेकर भी दिया यह जवाब" Vaishali murder case : : 7 वर्षीय छात्र की गला रेतकर हत्या, ग्रामीणों का बवाल, पुलिस पर पथराव ; क्षेत्र में तनाव, जांच में जुटी एफएसएल टीम Vastu Shastra: घर में बार-बार परेशानियां? हो सकता है भूमि दोष, जानें लक्षण और असरदार उपाय Bihar Politics: ‘वर्ल्ड बैंक के 14 हजार करोड़ खर्च कर वोट खरीदे गए’, बिहार चुनाव में करारी हार के बाद जनसुराज का NDA पर हमला Bihar Politics: ‘वर्ल्ड बैंक के 14 हजार करोड़ खर्च कर वोट खरीदे गए’, बिहार चुनाव में करारी हार के बाद जनसुराज का NDA पर हमला
1st Bihar Published by: Ranjan Kumar Updated Sun, 16 Nov 2025 01:24:46 PM IST
- फ़ोटो Reporter
Patna Crime News: कैमूर जिले के बाजार समिति, मोहनिया स्थित मतगणना केंद्र पर शुक्रवार की शाम रामगढ़ विधानसभा की मतगणना के दौरान हिंसक बवाल हुआ था। बसपा प्रत्याशी सतीश कुमार सिंह के समर्थकों ने मतगणना में कथित गड़बड़ी और अंतिम राउंड के परिणाम में देरी का आरोप लगाते हुए परिसर के बाहर सड़क जाम कर दिया। शुरुआत में शांत दिख रहा विरोध कुछ ही देर में उग्र होता चला गया और भीड़ ने पथराव, आगजनी व तोड़फोड़ शुरू कर दी।
स्थिति तनावपूर्ण होते ही प्रशासन हरकत में आया था। भीड़ ने कुदरा नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी की सरकारी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया था। वहीं आसपास खड़ी कई बसों और अन्य वाहनों के शीशे भी तोड़ दिए गए थे। अचानक मचे उत्पात से भगदड़ की स्थिति बन गई और लोगों के चप्पल-जूते तक सड़क पर बिखर गए। उपद्रवियों के हमले में आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए।
इस दौरान लगभग तीन घंटे तक रामगढ़–मोहनिया मुख्य मार्ग पूरी तरह भीड़ के कब्जे में रहा। स्थिति लगातार बिगड़ती देख रात करीब 11:30 बजे कैमूर डीडीसी, एसपी हरिमोहन शुक्ला और डीएसपी मोहनिया प्रदीप कुमार के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। अधिकारियों ने पूरे घटनाक्रम की विस्तृत समीक्षा की और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा था।
पुलिस ने बताया कि उपद्रवियों की पहचान वीडियो और फोटो फुटेज के आधार पर की जा रही है। मोहनिया के दंडाधिकारी की ओर से उपद्रव, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, सड़क जाम, पथराव और आगजनी के आरोप में 150 नामजद तथा लगभग 1000 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
फिलहाल मतगणना केंद्र के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस लगातार इलाके में पेट्रोलिंग कर रही है, ताकि किसी भी प्रकार की दोबारा अशांति न फैल सके। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है।