1st Bihar Published by: Ajit Kumar Updated Sat, 20 Dec 2025 02:57:41 PM IST
- फ़ोटो Reporter
Bihar Crime News: बिहार के जहानाबाद में संपत्ति के विवाद में बेटे ने अपने पिता को गोली मार दी। आरोपी बेटे ने दनादन चार गोलियां पिता को मारी और इसके बाद वह फरार हो गया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। घटना जिले के काको थाना क्षेत्र अंतर्गत मिश्र बीघा गांव की है।
ग्रामीणों ने आनन-फानन में घायल शख्स को इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया है। परिजनों ने बताया कि पिता-पुत्र के बीच पिछले कई महीनों से संपत्ति का विवाद चला रहा था।
परिजनों ने बताया कि पिता के द्वारा दूसरी शादी रचाई जाने के बाद से ही बेटा काफी नाराज चल रहा था। जिसको लेकर अक्सर पिता-पुत्र में विवाद हुआ करता था और आज विवाद इतना बढ़ गया की आक्रोश में बेटे ने अपने बाप को चार गोली मार दी है।
जिसके बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। वहीं इस घटना की जानकारी होने के बाद स्थानीय काको थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है और आरोपी पुत्र को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है।