Bihar Crime News: नक्सल विरोधी अभियान में बिहार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, गिरफ्त में आए दो हार्डकोर नक्सली

Bihar Crime News: जमुई पुलिस ने नक्सल विरोधी अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए झाझा थाना क्षेत्र से कुख्यात नक्सली अरविंद यादव के दो सक्रिय सहयोगियों विजय यादव और श्रीराम यादव को गिरफ्तार किया।

1st Bihar Published by: Dheeraj Kumar Updated Fri, 27 Jun 2025 05:11:01 PM IST

Bihar Crime News

- फ़ोटो reporter

Bihar Crime News: जमुई पुलिस लगातार नक्सल विरोधी अभियान चला रही है और जिले को अपराधमुक्त बनाने के लिए सघन कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर झाझा एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।


टीम ने झाझा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर कुख्यात नक्सली अरविंद यादव के दो सहयोगियों विजय यादव और श्रीराम यादव को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। दोनों नक्सली वर्तमान में सक्रिय रूप से संगठन से जुड़े हुए थे और भागलपुर के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में इनके खिलाफ पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं।


डीएसपी राजेश कुमार ने जानकारी दी कि गिरफ्तार नक्सलियों को भागलपुर जेल भेजा जा रहा है। साथ ही, पुलिस की टीम दोनों से पूछताछ कर रही है और उनकी निशानदेही पर अन्य सहयोगियों और नेटवर्क की भी जांच की जा रही है। जल्द ही और गिरफ्तारियां संभव हैं। जमुई पुलिस का यह अभियान जिले में नक्सली गतिविधियों पर लगाम लगाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।