Bihar News: बिहार बंद को सफल बनाने सड़क पर उतरे राजद कार्यकर्त्ता, मोतिहारी में NH जाम Bihar News: बिहार को 2 नई रेलवे लाइन की सौगात, बनेंगे 14 नए रेलवे स्टेशन और कई हॉल्ट Bihar News: कई जिलों में बंद का असर दिखना शुरू, कहीं ट्रेन रोकी तो कहीं सड़क जाम; जमकर की जा रही आगजनी Bihar News: बिहार बंद का असर दिखना शुरू, बंद हुआ महात्मा गांधी सेतु; सड़क पर उतरे कार्यकर्त्ता Bihar Weather: बिहार में थम गई मानसून की रफ़्तार, अब बारिश इस दिन से दिखाएगी रौद्र रूप Bihar News: रिलायंस इंडस्ट्रीज मधुबनी में लगाएगी प्लांट, 125 करोड़ का होगा निवेश, बियाडा ने 27 एकड़ जमीन किया आवंटित... मोतिहारी में चुनाव आयोग के खिलाफ मशाल जुलूस, मतदाता पुनरीक्षण को बताया साजिश बेगूसराय: पोल में बांधकर मोबाइल चोर की पिटाई, पुलिस ने भीड़ से बचाया कुर्था के पूर्व विधायक सत्यदेव कुशवाहा के श्राद्धकर्म में मुख्यमंत्री हुए शामिल, पैतृक गांव पहुंचकर नीतीश कुमार ने दी श्रद्धांजलि Bihar Politics: बिहार में युवा आयोग के गठन के फैसले को नित्यानंद राय से सराहा, नीतीश सरकार के निर्णय को बताया ऐतिहासिक
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 07 Jul 2025 10:54:32 PM IST
10 लाख की सुपारी का खुलासा - फ़ोटो REPOTER
PATNA:: राजधानी पटना के चर्चित कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पटना पुलिस और STF की संयुक्त कार्रवाई में मुख्य शूटर उमेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी मालसलामी थाना क्षेत्र से की गई, जो कि पटना सिटी का ही रहने वाला है।
सूत्रों के अनुसार, उमेश ने गोपाल खेमका की हत्या के लिए एक लाख रुपये की सुपारी ली थी। पुलिस पूछताछ में उमेश ने स्वीकार किया कि उसने सुपारी लेकर इस पूरी वारदात को अंजाम दिया था। उसकी निशानदेही पर गंगा किनारे से हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया गया है।
पटना के उदयगिरी अपार्टमेंट में छापेमारी
पुलिस को उमेश से पूछताछ के दौरान कई महत्वपूर्ण सुराग मिले। इनपुट के आधार पर कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित उदयगिरी अपार्टमेंट के 601 नंबर फ्लैट में एसटीएफ और पटना पुलिस की संयुक्त टीम ने देर शाम छापेमारी की। वहां से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है, जिसकी भूमिका की जांच की जा रही है।
10 लाख की सुपारी का खुलासा
पूछताछ में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि कुल 10 लाख रुपये की सुपारी एक अन्य अपराधी को दी गई थी, जिसने आगे उमेश को एक लाख रुपये में हत्या करने का काम सौंपा। इस बड़े गैंग की परतें अब धीरे-धीरे खुल रही हैं।फिलहाल पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं, पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।
पुलिस ने कहा – किसी को नहीं बख्शा जाएगा
सदर एएसपी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि इस मामले में शामिल किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा। यह सुनियोजित हत्या है और पुलिस सभी साक्ष्यों को जोड़कर जल्द ही पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करेगी। बता दें कि पटना के बड़े कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या करने वाले शूटर को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्या करने वाला आरोपी पटना सिटी का रहने वाला है। जिसका नाम उमेश कुमार है। उसकी गिरफ्तार मालसलामी थाना क्षेत्र से हुई है।
गंगा किनारे से हथियार बरामद किया गया है। शूटर उमेश ने एक लाख रूपये में सुपारी ली थी जिसके बाद उसने इस वारदात को अंजाम दिया था। उमेश की निशानदेही पर कोतवाली थाना के पास उदयगिरी अपार्टमेंट में एसटीएफ और पटना पुलिस ने सोमवार की देर शाम छापेमारी की। जहां से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल उदयगिरी अपार्टमेंट के 601 नंबर फ्लैट के कमरे की तलाशी ली जा रही है। यह बात निकलकर सामने आ रही है कि 10 लाख रुपये में किसी दूसरे अपराधी ने सुपारी ली थी। जिसकी गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है। अभी तक 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।