Mahayagya: श्री विद्या त्रिकोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ की पूर्व संध्या पर मुजफ्फरपुर में निकाली गई शोभा यात्रा, हजारों श्रद्धालु हुए शामिल Mahayagya: श्री विद्या त्रिकोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ की पूर्व संध्या पर मुजफ्फरपुर में निकाली गई शोभा यात्रा, हजारों श्रद्धालु हुए शामिल Road Accident: तेज रफ़्तार कार का शिकार बना मैकेनिक, मौत के बाद हिरासत में वाहन चालक Bihar Crime News: सुपौल में 21 वर्षीय की रॉड से पिटाई, फिर सिर काटकर नदी में फेंका Bihar Ias Officer: बिहार में PM मोदी की जनसभा को लेकर 5 आईएएस अफसरों की लगी ड्यूटी...आज से ही सभी को मोतिहारी भेजा गया, लिस्ट देखें... Bihar Teacher News: बिहार में फिर से बड़े पैमाने पर 'शिक्षकों' की होगी बहाली...जल्द होगी TRE 4 परीक्षा, CM नीतीश ने दिया आदेश Patna News: गांधी मैदान थाना के SHO सस्पेंड, लापरवाही और नाकामी की मिली सजा Patna Police: पटना का एक 'थानेदार' सस्पेंड, गोपाल खेमका मर्डर मामले में पाई गई थी लापरवाही, SSP की रिपोर्ट पर आईजी ने किया निलंबित Bihar News: मां भगवती मंदिर में चेन स्नैचिंग की कोशिश, दो महिलाएं गिरफ्तार Road Accident: सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, 2 की हालत गंभीर
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 05 Jul 2025 06:58:01 PM IST
नीतीश सरकार पर हमला - फ़ोटो REPOTER
Gopal Khemka Net Worth: बिहार की राजधानी पटना के नामचीन और सफल कारोबारी गोपाल खेमका की शुक्रवार देर रात गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस सनसनीखेज वारदात ने न सिर्फ शहर की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं,बल्कि व्यवसायिक जगत में भी शोक की लहर दौड़ा दी है। गोपाल खेमका के परिवारवालों से मिलने के लिए तेजस्वी यादव आज पहुंचे। इस घटना को लेकर तेजस्वी यादव बिहार की एनडीए सरकार और पटना पुलिस पर जमकर बरसे।
तेजस्वी ने कहा कि कुछ साल पहले गोपाल खेमका के बेटे की हत्या की गयी थी,उस समय भी बिहार में एनडीए की सरकार थी। तेजस्वी ने कहा कि गोपाल खेमका की हत्या उस जगह पर की गयी है जहां डीएम-एसपी का आवास है और थोड़ी ही दूर पर गांधी मैदान थाना भी है। इस घटना के कई घंटे हो गये हैं लेकिन अभी तक एक अपराधी को भी पटना पुलिस पकड़ नहीं पाई है। तेजस्वी ने पटना पुलिस को भी आड़े हाथों लिया। कहा कि घटना के दो घंटे बाद पुलिस पहुचती है यह हाल है पटना पुलिस का..हमारे घर के बाहर भी गोली चली लेकिन आजतक एक भी अपराधी को पुलिस पकड़ नहीं पाई। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर की गाड़ी के सामने सरेआम अपराधियों ने फायरिंग की गई। ऐसा कोई दिन नहीं है जिस दिन व्यवसायी की हत्या नहीं होती है, बलात्कार नहीं होता है।
एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को देखकर बिहार में व्यवसायी काफी दहशत में हैं और पुलिस शराब के पीछे पैसा कमाने में लगी हुई है। तेजस्वी ने कहा कि इस तरह आपराधिक घटनाएं होती रही तो कौन बिहार आना चाहेगा। पीड़ित परिवार डरे और सहमे हुए हैं। भाजपा और नीतीश के शासन में यदि अपराध बढ़ रहा है तो मीडिया को इस बात को लोगों को बताना चाहिए। इस सरकार में ना सुनवाई हो रही है और ना ही कार्रवाई हो रही है। राजधानी का दिल गांधी मैदान को माना जाता है जहां बड़े कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी ऐसे में अन्य जिलों का क्या हाल होगा भगवान ही मालिक है। पुलिस शराब में पैसा कमा रही है। शराब से पुलिस वाले इतना कमा लिये हैं कि जिन्दगी भर पैसे की कमी नहीं होगी। पुलिस के लोग शराब के पीछे पड़े रहते हैं और अपराधी घटना को अंजाम देखकर फरार हो जाता है।
गौरतलब है कि शुक्रवार की रात में गोपाल खेमका कंकड़बाग स्थित अपने घर लौट रहे थे, तभी अपार्टमेंट के गेट के पास वो जैसे ही पहुंचे पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने उन्हें सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही वे वहीं गिर पड़े। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने तुरंत उन्हें नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया,लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौके से पुलिस को एक जिंदा कारतूस और एक खाली खोखा मिला।
आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में पुलिस लगी है. पुलिस ने दावा किया है कि अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। घटना के दो घंटे बाद पुलिस के पहुंचने पर परिजनों और स्थानीय लोगों में आक्रोशत व्याप्त है। पुलिस ने घटना के बाद एफआईआर दर्ज कर ली है और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही मौके पर मौजूद गार्ड व स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ शुरू कर दी है।
प्रशासन का दावा है कि अपराधियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। वहीं, व्यापारिक संगठनों और स्थानीय जनता ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया और प्रशासन से त्वरित न्याय की मांग की। गोपाल खेमका की हत्या से यह स्पष्ट होता है कि राज्य में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं और कानून-व्यवस्था में कितनी बड़ी चूक हुई है। एक प्रतिष्ठित व्यवसायी की इस तरह से हत्या न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे व्यवसायिक समुदाय के लिए एक गहरी चोट है। अब देखना होगा कि पुलिस कितनी जल्दी इस मामले को सुलझा पाती है और दोषियों को कानून के कटघरे में खड़ा करती है।