Dularchand murder case : आधी रात CJM कोर्ट में पेश हुए बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह, जेल भेजने की शुरू हुई तैयारी Anant Singh arrest: मुश्किलों में फंसे मोकामा के 'छोटे सरकार' अनंत सिंह, दुलारचंद यादव की हत्या के समय खुद थे मौजूद दुलारचंद हत्या के मामले में पुलिस ने अनंत सिंह समेत तीन लोगों को किया अरेस्ट, SSP ने कहा - घटना के वक्त खुद मौजूद थे JDU कैंडिडेट Anant Singh arrest : अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद पटना ssp ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस! कुछ देर में हो जाएगी आधिकारिक पुष्टि ; क्या होगा मोकामा सीट पर असर बड़ी खबर : दुलारचंद हत्याकांड मामले में पुलिस ने अनंत सिंह को किया अरेस्ट ! दो गाड़ियों से साथ लेकर रवाना हुए सीनियर अधिकारी ! इलाके में चर्चा हुई तेज शिक्षा और शोध में नई दिशा: पटना ISM के चेयरमैन के जन्मदिन पर IJEAM का प्रथम अंक जारी Bihar Crime News: बिहार में इलाज के दौरान महिला की मौत पर हंगामा, अस्पताल छोड़कर भागे डॉक्टर और हेल्थ स्टाफ Bihar Crime News: चुनावी तैयारियों के बीच बिहार में चाकूबाजी की घटना, नाबालिग लड़के की हत्या से हड़कंप Mahila Rojgar Yojana: अब तक 1.51 करोड़ महिलाओं को मिला 10-10 हजार, लाभ मिलने तक जारी रहेगी योजना...आवेदन की कोई अंतिम तिथि नहीं Mahila Rojgar Yojana: अब तक 1.51 करोड़ महिलाओं को मिला 10-10 हजार, लाभ मिलने तक जारी रहेगी योजना...आवेदन की कोई अंतिम तिथि नहीं
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 07 Sep 2025 07:42:13 AM IST
बिहार क्राइम न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
Bihar Crime News: बिहार के सारण जिले के छपरा शहर में एक बार फिर रुपए के लेन-देन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। टाउन थाना क्षेत्र के दहियावां प्रोफेसर कॉलोनी में शनिवार देर शाम हुए इस घटनाक्रम से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार, शिया मस्जिद दहियावां के रहने वाले सुरेश राय को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, सुरेश राय ने नारायण चौक मोहल्ला निवासी अभय ओझा को शादी-विवाह के सिलसिले में लगभग दो लाख रुपए उधार दिए थे। इसी राशि की मांग को लेकर सुरेश राय अभय ओझा के घर पहुंचे थे, जहां दोनों पक्षों के बीच कहासुनी और विवाद शुरू हो गया।
आरोप है कि विवाद बढ़ने पर अभय ओझा के घरवालों ने अचानक चाकू से सुरेश राय पर हमला कर दिया, जिससे वे बुरी तरह जख्मी हो गए। मोहल्लेवासियों की तत्परता से घायल को छपरा सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है। घटना की सूचना मिलते ही करीब 50 से अधिक लोग अस्पताल पहुंच गए, जिससे वहां कुछ देर के लिए अफरातफरी और तनावपूर्ण माहौल उत्पन्न हो गया। वहीं दूसरी ओर, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए हैं। फिलहाल, टाउन थाना पुलिस ने पीड़ित पक्ष का फर्द बयान दर्ज नहीं किया है, लेकिन घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
छपरा शहर और आसपास के इलाकों में हाल के दिनों में चाकूबाजी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। कई मामलों में मामूली विवाद भी जानलेवा हमले में तब्दील हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि चाकुओं की खुलेआम बिक्री और उपयोग पर कोई सख्त नियंत्रण नहीं होने के कारण ऐसे हिंसक मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। दहियावां और नारायण चौक जैसे संवेदनशील मोहल्लों में छोटी-छोटी बातों को लेकर टकराव और झगड़े अब आम हो गए हैं। मोहल्लेवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि शहर में चाकू की बिक्री और खुले उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए, ताकि असामाजिक तत्वों को लगाम दी जा सके और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
पुलिस का कहना है कि घटना को गंभीरता से लिया गया है, और पीड़ित की स्थिति स्थिर होने के बाद विधिवत बयान दर्ज कर लिया जाएगा। टाउन थाना की टीम लगातार छापेमारी कर रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद से इलाके में तनाव और भय का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और पुलिस गश्ती बढ़ाने की मांग की है। लोग यह भी चाहते हैं कि शहर में सीसीटीवी निगरानी को बढ़ाया जाए ताकि ऐसे मामलों पर नियंत्रण पाया जा सके।
छपरा से पवन कुमार सिंह रिपोर्ट