1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 18 Jul 2025 11:29:22 AM IST
प्रतिकात्मक - फ़ोटो google
Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। हर दिन अपराधी वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। ताजा घटना गयाजी से सामने आई है, जहां बदमाशों ने हत्या की खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है।
दरअसल, गुरुवार रात गया जिले के इमामगंज प्रखंड के कोठी थाना क्षेत्र अंतर्गत तेलवारी गांव में एक बुजुर्ग की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 65 वर्षीय जगदीश साव के रूप में हुई है, जो ओझा-गुनी का कार्य करते थे।
बताया जा रहा है कि सोते समय बदमाश उनके घर में घुस आए और धारदार हथियार से उनकी गला रेतकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने के बावजूद पुलिस रात में मौके पर नहीं पहुंची, जिससे ग्रामीणों में भारी गुस्सा है।
परिजनों ने हत्या का आरोप अपने ही गोतिया के लोगों पर लगाया है। मामले की जांच पुलिस कर रही है। ग्रामीणों ने एफएसएल टीम से जांच की मांग की है। पुलिस ने जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। वारदात के बाद इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है।