1st Bihar Published by: SONU Updated Fri, 19 Dec 2025 11:15:56 AM IST
- फ़ोटो Reporter
Bihar Crime News: नवादा के अकबरपुर प्रखंड स्थित फतेहपुर में एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया गया। यह घटना अशोक पेट्रोल पंप के पास हुई। घायल युवक की पहचान रामविलास प्रसाद के पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल राहुल को अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
राहुल कुमार ने पुलिस को बताया कि वह फतेहपुर में अपनी दुकान बंद कर घर जा रहा था। इसी दौरान बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने उसे गोली मार दी। गोली लगने के बाद वह जमीन पर गिर गया और हमलावर मौके से फरार हो गए।
घायल राहुल के अनुसार, उसकी दुकान से कुछ दूरी पर स्थित एक अन्य दुकानदार से उसकी पुरानी दुश्मनी चल रही है। उसने आशंका जताई कि इसी पुरानी रंजिश के चलते उस पर हमला किया गया है, क्योंकि उसे पहले भी धमकी मिली थी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान, एसडीपीओ गुलशन कुमार और थाना प्रभारी रुपेश कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने बारीकी से मामले की जांच शुरू कर दी है और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है।
एसडीपीओ गुलशन कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में दो हमलावरों की बात सामने आई है। उन्होंने पुष्टि की कि घायल युवक अब खतरे से बाहर है। पुलिस पुरानी दुश्मनी के एंगल से मामले की आगे की जांच कर रही है।