ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: वोटर अधिकार यात्रा के दौरान बिजली कटौती की समस्या ख़त्म, उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए विभाग ने लिया यह फैसला IAS OFFICER : IAS अमृत लाल मीणा को बिहार के मुख्य सचिव के रूप में नहीं मिलेगा सेवा विस्तार, अब यह आधिकारी निभाएंगे यह जिम्मेदारी PM MODI IN BIHAR : विधानसभा चुनाव से पहले PM मोदी की बिहार पर ख़ास नजर, अब 2 सितंबर को देंगे लाखों की सौगात Bihar Crime News: बिहार में अब डिलीवरी बॉय की गोली मारकर हत्या, अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस चुनाव से पहले नीतीश का सबसे बड़ा मास्टरस्ट्रोक: बिहार की सभी महिलाओं को 10-10 हजार रुपए मिलेंगे, 2 लाख तक की मदद दी जाएगी "Nitish Kumar: विधानसभा चुनाव से पहले CM नीतीश के मास्टरस्ट्रोक पर सम्राट चौधरी ने जताई खुशी, कहा – इंडी गठबंधन वाले मां को दे रहे गाली, हम दे रहे हैं इज्जत" NITISH KUMAR : नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला: राज्य की महिलाओं को 20 सितंबर को मिलेंगे इतने हजार रू, 2 लाख रू तक दिए जाएंगे PM Modi mother insult : राहुल गांधी के मंच से PM मोदी को गाली के मामले में एक्टिव हुए CM नीतीश, कह दी बड़ी बात Bihar News: बिहार इस मामले में बना देश का नंबर 1 राज्य, उपलब्धि के पीछे नाबार्ड का सबसे बड़ा योगदान Katihar IT Raid : कटिहार में आयकर का छापा, मक्का व्यापारी राजेश चौधरी के ठिकानों पर इनकम टैक्स की बड़ी कार्रवाई

Bihar Crime News: बिहार में हेडमास्टर को गोलियों से किया छलनी, शादी-शुदा महिला टीचर बनी मौत का कारण?

Bihar Crime News: बिहार के दरभंगा में प्राइमरी स्कूल हेडमास्टर राजेश कुमार ठाकुर की गोली मारकर हत्या। प्रेम प्रसंग के शक में महिला टीचर के पति पर संदेह। पुलिस जांच में जुटी..

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 29 Aug 2025 09:31:24 AM IST

Bihar Crime News

प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar Crime News: बिहार के दरभंगा जिले से एक सनसनीखेज घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है। गुरुवार शाम को सकतपुर थाना क्षेत्र के प्राइमरी स्कूल मधपुर टोला सोनपुर में तैनात प्रभारी हेडमास्टर राजेश कुमार ठाकुर की बदमाशों ने गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी है। बीपीएससी से चयनित यह शिक्षक मधुबनी जिले के सुगापट्टी गांव का रहने वाला था और अविवाहित था। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई है। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है और विशेष टीम गठित कर अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है।


घटना गुरुवार शाम करीब चार बजे हुई, जब राजेश कुमार ठाकुर स्कूल से निकलकर लगभग 200 मीटर दूर गंगौली वार्ड नंबर 6 के चन्ना झा के पोखर के पास पहुंचे। वहां पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलियां सीधे उनके सीने और पेट में लगीं। बावजूद इसके राजेश ने हिम्मत दिखाई और बाइक पर सवार होकर स्कूल की ओर भागे, लेकिन कुछ ही दूरी पर सड़क पर गिर पड़े। उन्होंने पास के शिक्षकों और ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी, जिन्होंने उन्हें तुरंत निजी अस्पताल पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के ट्रांसफर ऑर्डर कल ही जारी हुआ था और उन्हें फुलपरास में जॉइन करना था लेकिन मौत ने उनके सपनों पर पानी फेर दिया।


परिजनों ने हत्या के पीछे बड़ा खुलासा किया है। मृतक के भाई ने बताया कि राजेश का स्कूल की एक महिला शिक्षिका से नजदीकी रिश्ता था, जिसके चलते महिला के पति को शक हो गया था। वह लगातार नाराज रहता था और कई बार धमकी भी दे चुका था। परिजनों का मानना है कि इसी प्रेम प्रसंग से जुड़े विवाद ने इस वारदात को अंजाम दिया। ग्रामीणों का कहना है कि राजेश मिलनसार और समर्पित शिक्षक थे जो पढ़ाई-लिखाई के प्रति पूरी तरह से वफादार थे। इस घटना ने न केवल परिवार को सदमे में डाल दिया है बल्कि पूरे समुदाय में आक्रोश पैदा कर दिया है।


पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और एसपी ने खुद स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल जांच प्रेम प्रसंग और पुरानी दुश्मनी के एंगल से चल रही है। दिनदहाड़े हुई इस हत्या ने बिहार में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग न्याय की मांग कर रहे हैं और पुलिस ने अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया है।