1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 19 Dec 2025 11:26:55 AM IST
- फ़ोटो Reporter
Bihar Crime News: बिहार में ठंड के बढ़ने के साथ ही चोरों का उत्पात बढ़ने लगा है। बेतिया शहर के आलोक भारती चौक के समीप स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम को काटकर चोरों ने करीब 12 लाख 52 हजार रुपये की बड़ी चोरी को अंजाम दिया है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है और स्थानीय लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार, यह घटना 19 दिसंबर की रात करीब 1 बजे की बताई जा रही है। रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए चोरों ने एटीएम मशीन को गैस कटर अथवा किसी अन्य धारदार उपकरण से काटकर उसमें रखी नकदी निकाल ली। चोरी की सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया।
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ विवेक दीप पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तब तक चोर एटीएम से पैसे निकालकर फरार हो चुके थे। प्रारंभिक जांच में एटीएम से 12 लाख 52 हजार रुपये चोरी होने की पुष्टि हुई है।
पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि चोरों की पहचान की जा सके। साथ ही संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है। एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि जल्द ही इस चोरी का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं इस वारदात के बाद इलाके के दुकानदारों और स्थानीय लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।