Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों के निशाने पर कारोबारी, गोपाल खेमका के बाद इस जिले में व्यवसायी की हत्या से हड़कंप; सुशासन पर सवाल

Bihar Crime News: पटना में गोपाल खेमका की हत्या के बाद अब मोतिहारी में व्यवसायी विश्वनाथ शाह की गला रेतकर हत्या कर दी गई। बिहार में लगातार कारोबारियों को निशाना बनाए जाने से दहशत और सुशासन पर सवाल उठने लगे हैं।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sun, 06 Jul 2025 12:40:44 PM IST

Bihar Crime News

- फ़ोटो reporter

Bihar Crime News: बिहार में सुशासन के दावे एक बार फिर से खोखले साबित होने लगे हैं। पटना के बड़े कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या के बाद राज्य के अन्य कारोबारियों में खौफ का माहौल है। गोपाल खेमका की हत्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि बदमाशों ने मोतिहारी में एक कारोबारी की हत्या कर सनसनी फैली दी।


दरअसल, बिहार में एक बार फिर व्यवसायी अपराधियों के निशाने पर हैं। पटना में गोपाल खेमका की हत्या का मामला अभी सुलझा नहीं था, इसी बीच मोतिहारी के शिकारगंज थाना क्षेत्र के शिकारगंज चौक के दुर्गा मंदिर के पास व्यवसायी विश्वनाथ शाह की अज्ञात लोगों ने गला रेतकर हत्या कर दी।


बताया जा रहा है कि देर रात विश्वनाथ शाह जब अपनी दुकान में सोए थे, अपराधियों ने उनकी गला रेत दिया। हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि शिकारगंज बाजार में ही कारोबारी किराना की दुकान चलाते थे। फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं है।


घटना की जानकारी मिलते मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया है। बता दें कि मोतिहारी में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। बेखौफ अपराधी बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। घटना को लेकर शिकारगंज इलाके में लोगों के बीच काफी नाराजगी भी है।

रिपोर्ट- सोहराब आलम, मोतिहारी