BIHAR CRIME : नशे में धुत बेटे ने पिता पर किया हमला, चाकू छीनकर पिता ने कर दी बेटे की हत्या BIHAR STET EXAM : जानिए बिहार STET एग्जाम का पैटर्न, 5 घंटे में पूछे जाएंगे 300 सवाल; गलत जवाब पर भी नहीं कटेंगे जवाब Asia Cup 2025: सूर्या की कप्तानी में आज दिखेगा भारत का दम-खम, इस एप पर देखें इंडिया और UAE का लाइव मुकाबला Bihar Government Scheme: सावधान ! महिला रोजगार योजना के नाम पर हो रहा बड़ा खेल, आपको भी आ रहा ऐसा लिंक तो ठहर जाए Bihar Train News: बिहार के स्टेशनों को मिली बड़ी राहत, रेलवे ने कई प्रमुख ट्रेनों के ठहराव को दी मंजूरी टी सी एच एदुसर्व 16 सितम्बर से नया बैच शुरू, 100% फीस माफी की सुविधा Bihar News: फ्री फायर गेम खेल रहा किशोर को अपराधियों ने मारी गोली, पुलिस कर रही छापेमारी Bihar News: डीईओ साहब....संग्रामपुर ही नहीं तुरकौलिया ब्लॉक के 20 स्कूलों में भी बिना काम के 1 करोड़ की हुई निकासी ! प्रधानाध्यापक ही भ्रष्ट सिस्टम की खोल रहे पोल, जांच करायेंगे ? IAS Transfer: बिहार में कई IAS अधिकारियों का तबादला, हटाए गए उत्पाद आयुक्त; देखें पूरी लिस्ट Nepal political crisis: नेपाल में हिंसा के बाद बिहार सीमा पर हाई अलर्ट, SSB और पुलिस की चौकसी बढ़ी
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 17 Jul 2025 08:47:27 PM IST
कुंदन कृष्णन के बयान से फंसी सरकार - फ़ोटो GOOGLE
PATNA: बिहार में बढ़ते अपराध पर पुलिस के एडीजी कुंदन कृष्णन के बयान पर अब चिराग पासवान भड़क गये हैं. उन्होंने विपक्षी पार्टियों से भी ज्यादा कड़े तेवर में सरकार पर निशाना साधा है. चिराग कह रहे हैं कि बिहार पुलिस का ध्यान अपराधियों को पकड़ने के बजाय कहीं और है. पुलिस को अपनी प्राथमिकता स्पष्ट करना चाहिये.
बता दें कि बिहार पुलिस के एडीजी (हेडक्वार्टर और एसटीएफ) कुंदन कृष्णन ने बढ़ते अपराध को किसानों से जोड़ दिया है. बिहार में बढ़ते क्राइम ग्राफ पर उन्होंने कहा है कि अप्रैल, मई, जून में किसानों के पास काम नहीं होता उस समय ज्यादा मर्डर होते हैं.
चिराग ने साधा निशाना
इसके बाद चिराग पासवान ने सोशल मीडिया के जरिये बिहार सरकार और पुलिस पर निशाना साधा है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर चिराग पासवान ने लिखा है “बिहार पुलिस के ADG हेडक्वार्टर कुंदन कृष्णन का बयान अत्यंत निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है. हमारे अन्नदाता किसानों को अपरोक्ष रूप से हत्यारा बताना न सिर्फ उनके मान-सम्मान का अपमान है बल्कि उनके त्याग और परिश्रम का भी अनादर है. अपराधियों पर शिकंजा कसने के बजाय बिहार पुलिस का ध्यान बेवजह के बयानों पर ज्यादा है, जो बेहद चिंताजनक है. प्रशासन को अपनी प्राथमिकता स्पष्ट करनी चाहिए.”
चिराग पासवान ने आज ही बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है “बिहार में कानून व्यवस्था आज एक गंभीर चिंता का विषय बन गई है। प्रतिदिन हत्याएं हो रही है , अपराधियों का मनोबल आसमान पर है। पुलिस - प्रशासन की कार्यशैली समझ से परे है। आज पटना के रिहायशी इलाके में स्थित पारस अस्पताल के अंदर घुसकर अपराधियों द्वारा सरेआम गोलीबारी की घटना इस बात का प्रमाण है कि अपराधी अब कानून और प्रशासन को सीधी चुनौती दे रहे हैं। बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बढ़ते अपराधिक मामले चिंताजनक है। उम्मीद है कि प्रशासन जल्द ही कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए ठोस और कड़े कदम उठाएगी.”
कुंदन कृष्णन के बयान से फंसी सरकार
बिहार में हो रहे अपराध को खेती और किसानों से जोड़ने वाले एडीजी कुंदन कृष्णन का बयान तूल पकड़ रहा है. अब सत्ताधारी एनडीए के नेता भी खुलकर हमला करने लगे हैं. वहीं, विपक्षी पार्टियां पहले से ही निशाना साध रही हैं. कुंदन कृष्णन के बयान के बाद तेजस्वी यादव ने तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि एडीजी अगर ये बात पहले बता देते तो लोग बिहार छोड़ कर भाग जाते. वहीं, प्रशांत किशोर ने कहा है कि एडीजी कुंदन कृष्णन को अपनी आंखों का इलाज कराने की जरूरत है.
तेजस्वी यादव का तीखा हमला
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार पुलिस के एडीजी के बयान पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि ऐसे पदाधिकारियो को छुट्टी लेकर चले जाना चाहिए या हत्या की घटनाओं को लेकर आम लोगों को पहले सचेत कर देना चाहिए. ताकि उन महीनों में लोग बिहार छोड़कर भाग जाएं.
तेजस्वी यादव ने कहा कि क्राइम बढ़ने पर पुलिस मौसम को जिम्मेदार ठहरा रही है. अगर अपराध को लेकर पहले से जानकारी है तो सचेत कर देते ताकि लोग बिहार छो़ड़कर कहीं और निकल जाते. जान तो बच जाती. यह क्या बयान है कि मॉनसून से पहले हत्या की घटना बढ़ गईं हैं.
प्रशांत किशोर भी बरसे
वहीं, जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर ने भी एडीजी कुंदन कृष्णन के साथ साथ सरकार पर हमला बोला है. पीके ने कहा है कि एडीजी को ऐसा लग रहा है कि किसान फ्री है तो अपराध कर रहा है तो इससे उस अधिकारी और सरकार की मानसिकता का पता चलता है. इससे ही अंदाजा लगा लीजिये कि बिहार में स्थिति दिन प्रतिदिन क्यों खराब होती जा रही है.
आंख की जांच करायें कुंदन कृष्णन
प्रशांत किशोर ने कहा है कि सरकार को बढ़ते अपराध के लिए जिम्मेवार अधिकारियों पर कार्रवाई करनी चाहिये. लेकिन इसके बजाय अफसर समाज के किसानों और मजदूरों पर दोषारोपण कर रहे हैं. पारस हॉस्पीटल में क्या किसान मर्डर करने आया था. सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में साफ दिख रहा है कि जींस पैंट और शर्ट पहन कर आये अपराधी खुलेआम मर्डर कर रहे हैं. लेकिन एडीजी को अगर वे खेत में रोपनी करने वाले किसान दिख रहे हैं तो उन्हें अपनी आंखों का इलाज कराने की जरूरत है.