ब्रेकिंग न्यूज़

Mokama Assembly : अनंत सिंह के लिए मोकामा में CM नीतीश कुमार करेंगे चुनाव प्रचार ! इलाके में तेज हुई चर्चा;कितना बदल सकता है समीकरण Bihar Crime News: बिहार में आपसी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, युवक की चाकू गोदकर हत्या, आरोपी फरार Bihar Election 2025: ‘मोदी का सीना 112 इंच का, पांच घंटे में पाकिस्तान पर कब्जा कर लेते’, राहुल-तेजस्वी को मांझी का जवाब Bihar Election 2025: ‘मोदी का सीना 112 इंच का, पांच घंटे में पाकिस्तान पर कब्जा कर लेते’, राहुल-तेजस्वी को मांझी का जवाब Suspension Review Bihar : विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार पुलिस का बड़ा फैसला, निलंबित कर्मियों को मिल सकती है राहत; जारी हुआ आदेश FASTag KYV Process: NHAI ने FASTag यूजर्स के लिए KYV प्रक्रिया को किया आसान, जानिए क्या है नया नियम और कैसे करें वेरिफिकेशन? JEE Main 2026: जेईई मेन की परीक्षा के लिए आवेदन शुरु, जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन? Bihar election : अनंत सिंह के प्रचार करने पर तेजस्वी ने उठाए सवाल,कहा -थाने के सामने FIR में नामजद शक्स कर रहा चुनावी प्रचार; यह कैसा सुशासन Bihar Election 2025: मोकामा हत्याकांड के बाद सख्त हुआ चुनाव आयोग, लाइसेंसी हथियार जब्त करने के निर्देश Bihar Election 2025: मोकामा हत्याकांड के बाद सख्त हुआ चुनाव आयोग, लाइसेंसी हथियार जब्त करने के निर्देश

ADG कुंदन कृष्णन के बयान पर तेजस्वी से भी ज्यादा भड़के चिराग पासवान: अपराधियों को पकड़ने के बजाय कुछ और ही कर रही है पुलिस

बिहार पुलिस के एडीजी कुंदन कृष्णन के बयान पर अब NDA कैंप में भी खलबली मच गयी है. केंद्रीय मंत्री और लोजपा(रा) के प्रमुख चिराग पासवान भी भड़क गये हैं। किसानों को मर्डर से जोड़ने वाले बयान को चिराग ने "बेहद शर्मनाक" बताया है.

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 17 Jul 2025 08:47:27 PM IST

Bihar

कुंदन कृष्णन के बयान से फंसी सरकार - फ़ोटो GOOGLE

PATNA: बिहार में बढ़ते अपराध पर पुलिस के एडीजी कुंदन कृष्णन के बयान पर अब चिराग पासवान भड़क गये हैं. उन्होंने विपक्षी पार्टियों से भी ज्यादा कड़े तेवर में सरकार पर निशाना साधा है. चिराग कह रहे हैं कि बिहार पुलिस का ध्यान अपराधियों को पकड़ने के बजाय कहीं और है. पुलिस को अपनी प्राथमिकता स्पष्ट करना चाहिये. 


बता दें कि बिहार पुलिस के एडीजी (हेडक्वार्टर और एसटीएफ) कुंदन कृष्णन ने बढ़ते अपराध को किसानों से जोड़ दिया है. बिहार में बढ़ते क्राइम ग्राफ पर उन्होंने कहा है कि अप्रैल, मई, जून में किसानों के पास काम नहीं होता उस समय ज्यादा मर्डर होते हैं. 


चिराग ने साधा निशाना

इसके बाद चिराग पासवान ने सोशल मीडिया के जरिये बिहार सरकार और पुलिस पर निशाना साधा है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर चिराग पासवान ने लिखा है “बिहार पुलिस के ADG हेडक्वार्टर कुंदन कृष्णन का बयान अत्यंत निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है. हमारे अन्नदाता किसानों को अपरोक्ष रूप से हत्यारा बताना न सिर्फ उनके मान-सम्मान का अपमान है बल्कि उनके त्याग और परिश्रम का भी अनादर है. अपराधियों पर शिकंजा कसने के बजाय बिहार पुलिस का ध्यान बेवजह के बयानों पर ज्यादा है, जो बेहद चिंताजनक है. प्रशासन को अपनी प्राथमिकता स्पष्ट करनी चाहिए.”


चिराग पासवान ने आज ही बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है “बिहार में कानून व्यवस्था आज एक गंभीर चिंता का विषय बन गई है। प्रतिदिन हत्याएं हो रही है , अपराधियों का मनोबल आसमान पर है। पुलिस - प्रशासन की कार्यशैली समझ से परे है। आज पटना के रिहायशी इलाके में स्थित पारस अस्पताल के अंदर घुसकर अपराधियों द्वारा सरेआम गोलीबारी की घटना इस बात का प्रमाण है कि अपराधी अब कानून और प्रशासन को सीधी चुनौती दे रहे हैं। बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बढ़ते अपराधिक मामले चिंताजनक है। उम्मीद है कि प्रशासन जल्द ही कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए ठोस और कड़े कदम उठाएगी.”


 कुंदन कृष्णन के बयान से फंसी सरकार

बिहार में हो रहे अपराध को खेती और किसानों से जोड़ने वाले एडीजी कुंदन  कृष्णन का बयान तूल पकड़ रहा है. अब सत्ताधारी एनडीए के नेता भी खुलकर हमला करने लगे हैं. वहीं, विपक्षी पार्टियां पहले से ही निशाना साध रही हैं.  कुंदन कृष्णन के बयान के बाद तेजस्वी यादव ने तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि एडीजी अगर ये बात पहले बता देते तो लोग बिहार छोड़ कर भाग  जाते.  वहीं, प्रशांत किशोर ने कहा है कि एडीजी कुंदन कृष्णन को अपनी आंखों का इलाज कराने की जरूरत है. 


तेजस्वी यादव का तीखा हमला

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार पुलिस के एडीजी के बयान पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि ऐसे पदाधिकारियो को छुट्टी लेकर चले जाना चाहिए या हत्या की घटनाओं को लेकर आम लोगों को पहले सचेत कर देना चाहिए. ताकि उन महीनों में लोग बिहार छोड़कर भाग जाएं. 

तेजस्वी यादव ने कहा कि क्राइम बढ़ने पर पुलिस मौसम को जिम्मेदार ठहरा रही है. अगर अपराध को लेकर पहले से जानकारी है तो सचेत कर देते ताकि लोग बिहार छो़ड़कर कहीं और निकल जाते. जान तो बच जाती. यह क्या बयान है कि मॉनसून से पहले हत्या की घटना बढ़ गईं हैं.


प्रशांत किशोर भी बरसे

वहीं, जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर ने भी एडीजी कुंदन कृष्णन के साथ साथ सरकार पर हमला बोला है. पीके ने कहा है कि एडीजी को ऐसा लग रहा है कि किसान फ्री है तो अपराध कर रहा है तो इससे उस अधिकारी और सरकार की मानसिकता का पता चलता है. इससे ही अंदाजा लगा लीजिये कि बिहार में स्थिति दिन प्रतिदिन क्यों खराब होती जा रही है.  


आंख की जांच करायें कुंदन कृष्णन

प्रशांत किशोर ने कहा है कि सरकार को बढ़ते अपराध के लिए जिम्मेवार अधिकारियों पर कार्रवाई करनी चाहिये. लेकिन इसके बजाय अफसर समाज के किसानों और मजदूरों पर दोषारोपण कर रहे हैं. पारस हॉस्पीटल में क्या किसान मर्डर करने आया था. सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में साफ दिख रहा है कि जींस पैंट और शर्ट पहन कर आये अपराधी खुलेआम मर्डर कर रहे हैं. लेकिन एडीजी को अगर वे खेत में रोपनी करने वाले किसान दिख रहे हैं तो उन्हें अपनी आंखों का इलाज कराने की जरूरत है.