ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: ‘यूपी में सरकार बदली तो योगी का बुलडोजर छीन लेंगे’, बिहार की चुनावी सभा में बोले अखिलेश यादव Bihar Election 2025: ‘यूपी में सरकार बदली तो योगी का बुलडोजर छीन लेंगे’, बिहार की चुनावी सभा में बोले अखिलेश यादव Bihar Political History: जानिए पहली बार कब हुए थे विधानसभा के चुनाव, कौन बनें थे बिहार के पहले प्रधानमंत्री? Bihar Election : बिहार चुनाव 2025 में वोटिंग बढ़ाने के लिए रैपिडो दे रहा मुफ्त बाइक टैक्सी राइड्स, आपको भी उठाना है सुविधा का लाभ तो याद करना होगा यह कूपन कोड 8th Pay Commission : 8वां वेतन आयोग गठित: 50 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनरों की वेतन संरचना में बदलाव की तैयारी, सरकार ने जारी की नई सरकार की नई अधिसूचना Bihar Election 2025: चुनाव में मतदाताओं को धमकाने पर हो सकती है कौन सी कार्रवाई? जान लीजिए नियम Bihar Election 2025: चुनाव में मतदाताओं को धमकाने पर हो सकती है कौन सी कार्रवाई? जान लीजिए नियम DGCA New Rules 2025: फ्लाइट से यात्रा करने वालों के लिए बड़ी राहत: अब टिकट बुकिंग के 48 घंटे के भीतर कर सकेंगे फ्री कैंसिलेशन और मोडिफिकेशन? जानिए पूरी डिटेल Lalan Singh : 'घरे में बंद कर दिहो ...', केंद्रीय मंत्री ललन सिंह को अनंत सिंह के वोट अपील में यह बातें बोलना पड़ा महंगा, पटना DM ने दर्ज किया FIR; जानिए क्या है पूरा मामला Patna accident : पटना में बाकरगंज नाले पर बना मकान धंसा, चार लोग फंसे; राहत-बचाव कार्य जारी

Bihar Corruption: भ्रष्टाचार पचाने को 'पटना' से 'पाकुड' तक हाईलेवल दौड़, RCD गया में 25 Cr. से अधिक के घोटाले में कार्यपालक अभियंता-अधीक्षण अभियंता की फंसी है गर्दन...

Bihar Corruption पथ निर्माण विभाग गया-1 प्रमंडल में करोड़ों के घोटाले का खुलासा हुआ है. इसके बाद अब हाईलेवल सेटिंग की चर्चा है. बताया जाता है जिन इंजीनियरों पर गाज गिरने की संभावना है, वो पटना से लेकर पाकुड तक की दौड़ लगा रहे हैं.

1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Fri, 03 Jan 2025 12:37:06 PM IST

Bihar Corruption

- फ़ोटो Google

Bihar Corruption: पथ निर्माण विभाग में इंजीनियरों ने खजाना लुटवा दिया. कई फर्जी पत्रों के माध्यम से सरकारी खजाना लुटवाया गया. यूं कहें कि चारा घोटाले की तर्ज पर पथ निर्माण विभाग के गया प्रमंडल से करोड़ों-करोड़ की अवैध निकासी हुई है. 1st Bihar/Jharkhand ने पूरे मामले का खुलासा किया. इसके बाद जांच बिठाई गई है. पथ प्रमंडल सं.-1 गया के कार्यपालक अभियंता और गया के अधीक्षण अभियंता से स्पष्टीकरण की मांग की गई है. अब खबर आ रही है, वो चौंकाने वाली है. 25 करोड़ से अधिक के बड़े घोटाले को दबाने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए झारखंड के संबंधित विभाग के अधिकारियों पर दबाव डालने की कोशिश की जा रही है. पाकुड के जिला खनन पदाधिकारी कहते हैं कि पथ निर्माण विभाग की तरफ से मेरे कार्यालय से जारी संबंधित पत्र की सत्यता की पुष्टि को लेकर फिर से पत्राचार किया गया है. उन्होंने बताया है कि वे अक्टूबर 2024 में ज्वाइन किए हैं. इससे अधिक वे बोलने की स्थिति में नहीं थे. ऐसा लग रहा था कि वो भी दबाव में हों.

घोटाले को पचाने के लिए पटना से लेकर पाकुड तक दौड़....

पथ निर्माण विभाग के गया प्रमंडल-1 में हुए बड़े घोटाले को दबाने की पूरी कोशिश की जा रही है. इसके लिए पटना से लेकर पाकुड तक दौड़ लगाई जा रही है. जिन इंजीनियरों की गर्दन फंसी है वो मामले को सेट करने में जुटे हैं. हालांकि इस खेल में शामिल तमाम इंजीनियरों बेनकाब होंगे. पथ निर्माण विभाग ने जांच के आदेश दे दिए हैं. विभाग के अभियंता प्रमुख मामले की जांच कर रहे हैं. पथ प्रमंडल सं.-1 गया के कार्यपालक अभियंता और गया के अधीक्षण अभियंता से 27 दिसंबर को ही स्पष्टीकरण की मांग की गई है. बता दें, पूर्व कार्यपालक अभियंताओं ने सरकारी खजाना लुटवाया, वर्तमान कार्यपालक अभियंता रितेश सिन्हा ने पूरे खेल का खुलासा किया, फिर खुद ही इस बड़े घोटाले को पचाने में जुट गए। कागजात को तीन महीने तक दबाये रखा गया. हालांकि 1ST BIHAR/JHARKHAND ने 25 दिसंबर को ही पूरे मामले का खुलासा किया है. इसके बाद पथ निर्माण विभाग में हड़कंप मच गया. डिप्टी सीएम सह पथ निर्माण विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा के आदेश पर पूरे मामले की जांच की जा रही है.

दोषी इंजीनियरों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई- डिप्टी सीएम 

डिप्टी सीएम सह विभागीय मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने बताया कि संबंधित कार्यपालक अभियंता-अधीक्षण अभियंता से स्पष्टीकरण की मांग की गई है. पूछा जायेगा कि किस परिस्थिति में इतने बड़े घोटाले को दबाकर रखा गया ? जांच रिपोर्ट आने के बाद इस बड़े खेल में संलिप्त जो भी इंजीनियर या ठेकेदार होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि वे किसी को छोड़ने वाले नहीं हैं. पूरे खेल का खुलासा करेंगे और सख्त कार्रवाई करेंगे. 

पथ प्रमंडल गया-1 ने सरकारी खजाना लुटवाया ! 

पथ निर्माण विभाग के पथ प्रमंडल सं-1 गया में करोड़ों-करोड़ का घोटाला हुआ है. बताया जा रहा है कि 25 करोड़ से अधिक का फर्जीवाड़ा किया गया है. आंतरिक खुलासा खुद गया के कार्यपालक अभियंता ने ही कराया, पर दबाकर बैठे रहे. दरअसल, इस बड़े घोटाले का आंतरिक खुलासा पथ प्रमंडल गया-1 के कार्यपालक अभियंता के पत्र से ही हुआ. पथ प्रमंडल-1 गया के कार्यपालक अभियंता ने 6 अगस्त 24 को पत्र सं.1257 के माध्यम से पाकुड़ (झारखंड) के खनन अफसर को पत्र लिखा. जिसमें इनके कार्यालय (खनन कार्यालय पाकुड) से जारी कुल 6 पत्रों को सत्यापित करने को कहा. पत्र सं-312/M,06.04.2015, 370/M 24.04.2015,408/M 14.05.15, 379/M 02.05.2015, 398/M 13.05.2015 एवं 13.05.2015 DATE 13.05.2015 को सत्यापित करने को कहा गया है कि यह चिट्ठी आपके कार्यालय से जारी हुआ है या नहीं ? पथ प्रमंडल गया के कार्यपालक अभियंता ने बजाप्ता अपने एक सहायक अभियंता निशांत राज को इस काम के लिए प्राधिकृत किया था.  

पाकुड के खनन अधिकारी ने 8 अगस्त 2024 को ही दिया था जवाब

पथ प्रमंडल-1 गया के कार्यपालक अभियंता के पत्र संख्या 1257 के आलोक में जिला खनन पदाधिकारी पाकुड़ (झारखंड) ने 8 अगस्त 2024 को जवाब भेजा। जिसमें जानकारी दी गई है कि उपरोक्त सभी पत्र कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल -1 गया को निर्गत नहीं है। पाकुड के खनन पदाधिकारी ने स्पष्ट कर दिया कि जिस 6 पत्रों के बारे में उल्लेख किया गया है, वह उनके कार्यालय से जारी नहीं है, यानि उपरोक्त सभी पत्र फर्जी हैं। 

Extra कैरेज कॉस्ट के रूप में करोड़ों का हुआ भुगतान 

बता दें, आरोप है कि फर्जी पत्र लगवाकर पथ प्रमंडल-1 गया ने किसी ### कंस्ट्रक्शन कंपनी को करोड़ों रु (extra कैरेज कॉस्ट) का भुगतान किया है। E.E. गया और पाकुड़ के खनन अफसर के बीच हुए पत्राचार का दोनों पत्र हमारे पास  मेरे पास है। ऐसा लग रहा की पूरी मिलीभगत से यह खेल किया गया है। इस तरह से सड़क निर्माण में लगने वाले पत्थर को झारखंड से लाने का फर्जी पत्र स्वीकार कर पथ प्रमंडल गया-1 के कार्यपालक अभियंता ने निर्माण कंपनी को Extra कैरेज कॉस्ट का भुगतान किया. 

मामले को दबाकर बैठे रहे कार्यपालक अभियंता रितेश सिन्हा 

खुलासे के बाद पथ प्रमंडल गया-1 के कार्यपालक अभियंता रितेश सिन्हा मामले को दबाकर चुप्पी साधे बैठे हैं. हमने उनसे भी पूछा तो उनके पास जवाब नहीं था, वे बचते दिख रहे थे.बचने के लिए फोन अपने सहायक अभियंता को थमा दिया.सहायक अभियंता ने कहा कि यह मामला कार्यपालक अभियंता के क्षेत्राधिकार में है. यानि जवाब न देकर पूरे मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है. वहीं पथ निर्माण विभाग गया अंचल के अधीक्षण अभियंता भी पूरे खेल को जान रहे हैं. हमने उनसे भी पूछा, वे भी इस मसले पर चुप हो गए. उनसे पूछा गया कि इस मामले पर क्या कार्रवाई होगी ? इस सवाल का जवाब उनके पास नहीं था. ऐसा लग रहा था कि वे भी इस पूरे खेल में शामिल हों. सरकारी खजाना लुट के इस खेल में E.E. और S.E. की भी भूमिका संदिग्ध दिख रही है। जानकार बताते हैं कि पाकुड़ खनन कार्यालय को चिट्ठी लिखने का मकसद ही ठेकेदार से करोड़ों का डील करना था।

आरटीआई के माध्यम से नहीं दी सही जानकारी

दरअसल, एक आरटीआई कार्यकर्ता चंद्रशेखर ने 6 नवंबर 2024 को पथ प्रमंडल सं.-1 गया के लोक सूचना पदाधिकारी से जानकारी मांगी थी. लोक सूचना पदाधिकारी ने इस संबंध में 10 दिसंबर को जवाब भेजा. जिसमें कहा गया है कि गया जिला अंतर्गत पथ निर्माण से संबंधित अनियमितता के संबंध में जानकारी मांगी गई है. इस आलोक में सूचित करना है कि पथ निर्माण विभाग गया में उक्त अनियमितता से संबंधित ब्योरा संधारित नहीं है.