Bihar Crime: शराब तस्करी का अनोखा तरीका, धंधेबाजों ने कब्रिस्तान तक को नहीं छोड़ा, कब्र से देसी महुआ बरामद Bihar News: पूर्णिया में 8 दिवसीय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का शुभारंभ, भव्य कलश शोभा यात्रा में महापौर विभा कुमारी हुईं शामिल Bihar Crime News: दरभंगा में मानवता शर्मसार, 5 साल की मासूम बच्ची के साथ 50 साल के अधेड़ ने किया गंदा काम, हालत नाजुक JEE मेंस का रिजल्ट जारी: OMEGA STUDY CENTRE के नितेश आनंद ने 99.94 पर्सेंटाइल लाकर बिहार का नाम किया रोशन Bihar News:आकाश इंस्टीट्यूट पटना ने एक बार फिर से क्लासी सेशन (मेन्स) सत्र-1 में टॉपर बनाकर लेगेसी को जारी रखा Bihar News: वेलेंटाइन वीक के Hug Day पर प्रेमिका को गले लगाना पड़ गया महंगा, लड़की के घरवालों ने पहले बंधक बनाया फिर कर दी पिटाई Bihar News: बेलगाम ट्रक ने एक साथ 3 वाहनों को मारी टक्कर, स्कूल बस में सवार आधा दर्जन बच्चे घायल Bihar News: पोल्ट्री फार्म में लगी भीषण आग, लाखों मुर्गियां जलकर राख Bihar News: ये शातिर नेता राकेश सिंह कौन है ? BJP का पूर्व विधायक बनकर गृह विभाग से लेकर पुलिस मुख्यालय तक को दे रहा झांसा, चिट्ठी देखकर बिहार भाजपा भी हैरान है... Bihar Crime News: कब पूरी होगी पटना पुलिस की जांच..? देरी से पीड़ित डीलर का टूट रहा सब्र का बांध, फाइनेंस कंपनी के अधिकारियों ने दिया है बड़ा धोखा
03-Feb-2025 11:42 AM
By RAKESH KUMAR
Bihar Crime News: भोजपुर जिला अपराधियों के अपराध से त्रस्त दिखाई दे रहा है। एक तरफ जहां दो दिन पहले तक गोलीबारी की घटनाओं से कई थाना की पुलिस परेशान थी वहीं सरेआम एक ज्वेलरी दुकान में अपराधी दुकान लुटने के लिए घुस गए हालांकि स्टाफ की दिलेरी से अपराधी अपने मनसूबों में कामयाब नहीं हो सके।
घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। आरा में अपराधियों को मनोबल किस कदर बढ़ा है वह इस सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है। 4 से 5 की संख्या में बदमाश हाथों में हथियार लिए आते है और दुकान लुटने का प्रयास करते हैं। स्टाफ और दुकानदार के बहादुरी से अपराधियों को ज्वेलरी दुकान से लूटकर एक थैले में रखे गहने को छोड़कर भागना पड़ा। घटना कोइलवर थाना क्षेत्र के नारायणपुर-जमालपुर स्थित शर्मा ज्वेलर्स की है।
जानकारी के अनुसार, रविवार की दोपहर नारायणपुर स्थित शर्मा ज्वेलर्स में चार हथियारबंद अपराधी लूट की नीयत से घुसे थे हालांकि गनीमत रही कि दुकानदार की सूझबूझ और पुलिस की तत्परता से लाखों रुपये का सोने के गहने लूटने से बच गया। लूट के प्रयास में विफल होने के बाद बाइक सवार लुटेरे छपरा की ओर भाग निकले। सूचना मिलते ही कोईलवर थाना की गश्ती गाड़ी त्वरित कार्रवाई करते हुए जमालपुर बाजार से नारायणपुर घटना स्थल पर पहुंच गयी।
पुलिस ने मौके पर पहुंच दुकान में लगे सीसीटीवी को खंगाला। कोईलवर थाना क्षेत्र के पचरुखिया कला निवासी दुकानदार सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि चार अपराधी दुकान में घुसे और हथियार के बल पर सोने चांदी की ज्वेलरी को बैग में रख लिया। इसी बीच मौका देखकर दुकान में मौजूद पिंटू शर्मा दूसरे गेट से निकल कर बाहर आ गया और शोर मचाने लगा। शोर मचाने पर सभी अपराधी गहनों से भरा बैग दुकान में ही छोड़ कर फरार हो गये।
दुकानदार ने कोईलवर थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष नरोतम चंद्र ने बताया कि दुकान में लगे सीसीटीवी में देखने से पता लग रहा है कि चार हथियारबंद अपराधी घुसे थे। सभी के चेहरे पर नकाब बंधा था। लूटपाट के क्रम में अपराधियों ने लूट के गहने को बैग में रख लिया था, लेकिन दुकानदार की सूझबूझ के कारण अपराधी बैग छोड़ फरार हो गये। घटना के बाद पुलिस ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दिया है। सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है।