1st Bihar Published by: RAKESH KUMAR Updated Sat, 20 Dec 2025 01:46:05 PM IST
प्रतिकात्मक - फ़ोटो File
Bihar Crime News: भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवतपुर गांव में शुक्रवार की देर रात अपराधियों ने घर में घुसकर झारखंड पुलिस के एक हवलदार की धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। इस सनसनीखेज घटना के बाद गांव सहित आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल बन गया।
मृतक की पहचान भगवतपुर गांव निवासी स्वर्गीय राम सुरेश तिवारी के 58 वर्षीय पुत्र पशुपति नाथ तिवारी के रूप में हुई है। वे झारखंड पुलिस में हवलदार के पद पर कार्यरत थे और वर्तमान में हजारीबाग जिले के पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात थे।
घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ-टू रंजीत कुमार सिंह एवं चांदी थानाध्यक्ष राकेश रौशन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने मृतक की पत्नी और अन्य परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी ली।
इसके बाद एफएसएल टीम को बुलाया गया, जिसने घटनास्थल पर पहुंचकर कई महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए। फिलहाल हत्या के कारणों और अपराधियों की पहचान स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस सभी बिंदुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।