बेतिया के निजी क्लीनिक में युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने किया जमकर हंगामा, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप

बेतिया के नरकटियागंज में एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान कन्हैया यादव की मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि इंजेक्शन देने के तुरंत बाद उसकी तबीयत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। घटना के बाद क्लीनिक में हंगामा, डॉक्टर फरार, पुलिस जांच में जुटी।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 15 Jul 2025 10:08:14 PM IST

Bihar

परिजनों में मचा कोहराम - फ़ोटो GOOGLE

BETTIAH: खबर बेतिया से हैं जहां प्राइवेट क्लीनिक में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई हैं। परिजनों ने क्लीनिक में किया हंगामा। नरकटियागंज नगर के ब्लॉक रोड स्थित एक निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान एक युवक की संदिग्ध मौत हो जाने से माहौल तनावपूर्ण हो गया। मृतक की पहचान शिकारपुर थाना क्षेत्र के जयमंगलपुर निवासी कन्हैया यादव (उम्र 26 वर्ष), पिता सिपाही यादव के रूप में हुई है। घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।


मृतक के परिजनों के अनुसार, कन्हैया यादव को कुछ दिनों से खांसी की शिकायत थी। रविवार को वह अपनी मां को इलाज के लिए नरकटियागंज नगर स्थित डॉ. अंकित हेल्थ केयर अस्पताल लेकर गया था। इसी दौरान उसने खुद का भी इलाज कराने का निर्णय लिया। परिजनों ने बताया कि अस्पताल में मौजूद महिला नर्स ने उसे एक इंजेक्शन दिया, जिसके तुरंत बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और कुछ ही मिनटों में उसकी मौत हो गई।


घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंच गए और जमकर बवाल किया। गुस्साए लोगों ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। देखते ही देखते अस्पताल के बाहर सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई। स्थिति को बिगड़ता देख क्लीनिक में कार्यरत डॉक्टर व अन्य कर्मचारी मौके से फरार हो गए।


वहीं, क्लीनिक के डॉक्टर अंशु अंकित ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि युवक की हालत पहले से ही नाजुक थी और उसे उचित इलाज देने की पूरी कोशिश की गई थी। उन्होंने यह भी कहा कि नर्सिंग स्टाफ ने डॉक्टर के निर्देश पर ही दवा दी थी और पूरा मामला दुर्भाग्यपूर्ण है।


घटना की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दे दी गई है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, मृतक के परिजन क्लीनिक संचालक पर हत्या का मामला दर्ज कराने की मांग कर रहे हैं। घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है।

बेतिया से संतोष कुमार की रिपोर्ट