1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Tue, 01 Jul 2025 02:23:10 PM IST
- फ़ोटो google
Bihar Crime News: बिहार के बांका में एक प्रेम प्रसंग का मामला देर रात उस समय तूल पकड़ गया जब ग्रामीणों ने एक युवक को रस्सी से बांधकर पीट दिया। यह घटना सोमवार देर रात की है और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना रजौन थाना क्षेत्र स्थित चिलकावर गांव की है।
पीड़ित युवक की पहचान गांव निवासी संतोष सिंह के रूप में हुई है, जो रात के अंधेरे में किसी से मिलने आया था। बताया जा रहा है कि वह शराब के नशे में था और जब ग्रामीणों ने उसे रोका, तो उसने गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने उसे रस्सी से बांधकर पीटा।
सूचना मिलते ही रजौन पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर थाने ले गई। पूछताछ में उसने शराब पीने की बात कबूल की। हालांकि ग्रामीणों की ओर से इस मामले में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि युवक के खिलाफ शराब पीकर हंगामा करने का मामला दर्ज किया गया है। गांव में घटना को लेकर चर्चाएं तेज हैं, लेकिन ग्रामीण फिलहाल कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। पुलिस मामले की कानूनी जांच और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।