1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 18 Dec 2025 08:52:01 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Sarkari Jobs: बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने सरकारी विभागों में स्थिर नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को बड़ा अवसर दिया है। आयोग ने पंप ऑपरेटर के कुल 191 पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की है। यह भर्ती जल संसाधन विभाग या संबंधित सरकारी यूनिट्स में होगी। आवेदन प्रक्रिया 12 दिसंबर से शुरू हो चुकी है और 12 जनवरी 2026 तक चलेगी। योग्य उम्मीदवार जल्द से जल्द फॉर्म भर लें, ताकि अंतिम समय की दिक्कत न हो।
आरक्षण के अनुसार पद बंटे हैं, सामान्य 77, ईडब्ल्यूएस 19, एससी 31, एसटी 2, ईबीसी 33, बीसी 23 और बीसी महिला के 6 पद हैं। योग्यता सरल है, किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास और मैकेनिक या फिटर ट्रेड में एनसीवीटी/एससीवीटी से आईटीआई सर्टिफिकेट। अप्रेंटिसशिप से प्राप्त योग्यता मान्य नहीं होगी। आयु सीमा और छूट बीटीएससी नियमों के अनुसार, आरक्षित वर्गों को लाभ भी मिलेगा। आवेदन शुल्क सभी वर्गों के लिए मात्र 100 रुपये है, जो ऑनलाइन ही जमा करना होगा।
इसमें चयन पूरी तरह मेरिट बेस्ड होगा, शैक्षणिक अंकों के आधार पर लिस्ट बनेगी, फिर दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल जांच होगी। इसमें कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के लेवल-2 के अनुसार सैलरी मिलेगी (बेसिक 19,900 से 63,200 रुपये तक), साथ ही डीए, एचआरए और अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे। यह नौकरी तकनीकी क्षेत्र में अनुभव और स्थिरता प्रदान करेगी।
आवेदन केवल ऑनलाइन btsc.bihar.gov.in पर करें। रजिस्ट्रेशन से लेकर फॉर्म भरना, फोटो-सिग्नेचर अपलोड करने के बाद फीस जमा करें और सबमिट कर प्रिंटआउट जरूर रखें। यह भर्ती 10वीं और आईटीआई पास युवाओं के लिए सरकारी क्षेत्र में प्रवेश का सुनहरा द्वार है। तैयारी रखें और समय पर अप्लाई करें। अधिक विवरण के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।