1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 15 Dec 2025 09:20:22 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Railway Jobs: रेलवे में तकनीकी करियर की शुरुआत करने के इच्छुक युवाओं के लिए रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला ने बड़ा अवसर दिया है। 2025-26 सत्र के लिए 550 एक्ट अप्रेंटिस पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी हो चुकी है, जिसमें फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, मशीनिस्ट जैसे विभिन्न ट्रेड शामिल हैं। यह ट्रेनिंग अप्रेंटिस एक्ट 1961 के तहत होगी जो रेल कोच निर्माण की आधुनिक तकनीक सीखने का शानदार मौका प्रदान करती है। आवेदन प्रक्रिया 9 दिसंबर से शुरू हो गई है और 7 जनवरी 2026 तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द अप्लाई करें, क्योंकि यह मेरिट आधारित चयन है।
योग्यता के लिए उम्मीदवारों को 10वीं पास होना जरूरी है, जिसमें कम से कम 50 प्रतिशत अंक हों। साथ ही, आवेदन वाले ट्रेड में एनसीवीटी/एससीवीटी से मान्यता प्राप्त आईटीआई सर्टिफिकेट अनिवार्य है। आयु सीमा 15 से 24 वर्ष रखी गई है, जिसमें एससी/एसटी को 5 वर्ष, ओबीसी को 3 वर्ष और दिव्यांगों को 10 वर्ष की छूट मिलेगी। चयन पूरी तरह मेरिट पर होगा, जिसमें 10वीं और आईटीआई के अंकों का औसत लिया जाएगा। कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी, यही बात इस भर्ती को और आकर्षक बनाती है।
इसके लिए आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में rcf.indianrailways.gov.in पर स्वीकार किए जाएंगे। सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये शुल्क है, जबकि एससी/एसटी/दिव्यांग और महिलाओं के लिए कोई फीस नहीं। ट्रेनिंग के दौरान रेलवे बोर्ड के नियमों के अनुसार स्टाइपेंड मिलेगा। यह अप्रेंटिसशिप रेलवे में स्थायी नौकरी की गारंटी नहीं देती, लेकिन व्यावहारिक अनुभव और स्किल डेवलपमेंट के लिए बेहतरीन है।
यह भर्ती 10वीं और आईटीआई पास युवाओं के लिए रेलवे क्षेत्र में प्रवेश का सुनहरा द्वार है। आरसीएफ कपूरथला देश की प्रमुख कोच निर्माण इकाइयों में से एक है, जहां ट्रेनिंग लेना करियर के लिए फायदेमंद साबित होगा। योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन पढ़ें और समय रहते आवेदन पूरा करें।